Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Thriller He Loves Me..... He Loves Me Not! (Thriller+Horror)
#2
[Image: He-Loves-Me.jpg]


१)
आरंभ


अचानक से उसकी आँखें खुलीं.

नज़रें सीधे नीचे पैरों की ओर गई.

चौंक पड़ा,

“न... नेहा?!”

नेहा उसके पैरों के तलवों को चूम रही थी!

देव ने सिरहाने के पास रखे एक छोटे से टेबल पर रखे टेबल क्लॉक की ओर नज़र घूमाया.

रात के तीन बज रहे थे!

“न... नेहा... तीन बज रहे हैं.. अभी ... य.. ये क्या कर रही हो..? आओ, सो जाओ.”

कहा तो देव ने बहुत प्यार से, बिल्कुल स्पष्ट..

लेकिन नेहा तो जैसे कुछ सुनी ही नहीं.

वो पहले की ही तरह देव के पैरों को हाथों में उठा कर लगातार चूमती रही.

फ़िर अचानक से अपना जीभ जरा सा निकाल कर देव के बाएँ पैर के अँगूठे पर रख दी और धीरे धीरे बड़े प्यार से अँगूठे के ऊपरी सिरे पर जीभ फिराते हुए उसे अपने मुँह में भर ली.

भीगे जीभ के साथ मुँह के अंदर का गर्म अहसास पाते ही एकदम से एक सनसनाहट सी तरंग उस पैर से होते हुए तैर गई देव के पूरे बदन में.

कुछ पलों के लिए देव की आँखें स्वतः ही बंद हो गई...

एक अलग किस्म का आनंद मिलने लगा उसे.

गर्म अहसास पाते हुए भीगे जीभ का अँगूठे के चारों ओर घूमने से जो एक अलग सुखद अहसास होने लगा देव को; उससे वो कुछ ही क्षण पहले किए अपने प्रश्न और वर्तमान स्थिति को भूल गया.



खुद को दोबारा उसी हाल में निढाल छोड़ने ही वाला था कि तभी उसे कुछ याद आया.

नेहा अमूमन ऐसा करती नहीं है.. ये उसका तरीका नहीं है..

निःसंदेह वो दोनों टाँगों के बीच आती ज़रूर है, लेकिन पूरे टाँगों को कभी इस तरह प्यार नहीं करती.

बहुत हुआ तो दोनों गोरे जाँघों को ५ – १० मिनट चूम ली, पुचकार दी... पर इससे ज्यादा कभी नहीं.

असल में उसका ध्यान तो हमेशा देव के दोनों जाँघों के बीच ............ |

इतनी देर में नेहा उसके अँगूठे को छोड़ कर पैर को चूमते हुए ऊपर उठने लगी थी.

जल्द ही घुटने को भी पार कर गई.

ऊपर की ओर उठने के दौरान देव के उस पैर का थोड़ा सा हिस्सा नेहा के दाएँ स्तन से छू गया.


हल्के छूअन से ही उसका स्तन तनिक दब गया और इसी के साथ ही देव को किसी रेशमी कपड़े को छूने का अहसास हुआ!

जाँघों के अंदरूनी हिस्सों तक सिमट आए बरमूडा को कस के पकड़ कर एक झटके में घुटनों से नीचे कर के देव पर लगभग कूद ही गई नेहा. नेहा के द्वारा किए गए अब तक के सेक्सी क्रियाओं ने देव के लंड को सख्त कर चुका था.

एक क्षण भी गँवाए बगैर नेहा का मुलायम हाथ देव के जाँघों के बीच चला गया और हल्की गुदगुदी करते हुए उसके आंड़ पर घूमने लगा.

बढ़ती उत्तेजना और आंड़ पर होती गुदगुदी से देव कसमसा उठा और हाथ बढ़ा कर नेहा को छूना चाहा; पर नेहा उसका हाथ झटक दी.

देव समझ गया...

नेहा खुद चार्ज लेने के मूड में है!


वैसे देखा जाए तो... बेवक्त... रात के इस समय देव का न तो इस सब का मूड है और न ही अपनी नींद ख़राब करना चाहता है लेकिन नेहा के इस रूप... इस सेक्सी अवतार ने देव को उसकी खातिर मान जाने को विवश कर दिया. और तो और, आज नेहा के प्रत्येक छुअन ने तो जैसे प्रतिपल देव को अलग ही दुनिया में पहुँचाने का निर्णय किया हुआ है... शरीर पर मंद मंद रेंगती नेहा की नर्म अंगुलियाँ और बीच बीच में उसके स्तनों के छुअन उत्तेजना और प्रेम का जो संचार किया है देव के मन में; ऐसा आज से पहले कभी हुआ नहीं.


देव की आँखें दोबारा बंद होने लगी.... कि तभी..


अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने देव को उसकी सोच की दुनिया से एक झटके में बाहर कर दिया...

नेहा की नर्म अँगुलियों ने अब सख्त हो चुके देव के लंड को बड़े प्यार से अपनी कोमल गिरफ़्त में ले लिया और धीरे धीरे.... बड़े प्यार से... बेहद अपनेपन का अहसास लिए लंड के मशरूम मुंड से ले कर नीचे जड़ तक घूमने लगे.


कुछ देर के सहलाने से लंड के मशरूम मुंड का मुहाना चिपचिप सा हो गया...

नेहा ने अँगूठे से मुहाने पर थोड़ा से छेड़खानी करते हुए उस चिपचिपे पानी को पूरे मशरूम मुंड पर लगा दी और धीरे धीरे देव पर... उसके सीने पर झुकने लगी.

देव की धडकनें बढ़ने लगीं.. तेज़... बहुत तेज़... क्यों..?... पता नहीं... इससे पहले इस तरह का फोरप्ले तो कई बार हुआ था... पर ऐसी हालत नहीं हुई थी... वरन.. इसके उलट ही हुआ था... चरम उत्तेजना में भर जाया करता था वो. तो फिर आज... आज क्यों उसे इस तरह की फीलिंग आ रही है..? ऐसी ... मनो आज ये उसका फर्स्ट टाइम है... और मारे घबराहट और उत्तेजना के उसकी साँसें ही रुक जाएगी.


सामने आते आते नेहा एक सेकंड रुकी और फिर देव के सीने पर एकदम से झुकी और उसके सीने को चूमने लगी.

सीने पर नेहा के होंठों का स्पर्श पहले भी कई बार पा चुका है देव पर जो बात आज के चुम्बन और होंठों के स्पर्श में है; बिल्कुल वो बात देव को इससे पहले नहीं मिली थी.

देव के कमर के ऊपर बैठ कर नेहा ने एक झटके में अपना टॉप उतार दी और सेकंड भर रुक कर देव के दोनों हाथों को पकड़ अपने सीने पर वक्षों वाले स्थान पर रख दी.

३४ के सख्त गोलाईयाँ और एक अलग मुलायम लिए आज इन स्तनों में भी कुछ भिन्न, कुछ विशेष लगा उसे.

इस बात पर अधिक न सोचते हुए देव उन मुलायम स्तनों पर अपने हाथों का हल्का दबाव बनाते हुए उन परफेक्ट गोलाईयों को महसूस करने लगा.


नेहा सामने की ओर थोड़ा और झुकी; अपना दायाँ हाथ देव के सीने पर रखते हुए खुद को ओर झुकाती हुई देव पर झुकती चली गई.. इतना की अब उसके सिर के लंबे बाल देव के चेहरे से टकराती हुई गुदगुदी करने लगी. दोनों के गर्म साँसें एक दूसरे के चेहरे से टकराकर दोनों को एक दूसरे के निकटतम होने का अहसास कराने लगे.

नेहा ने बड़े प्यार से देव के होंठों पर अपने होंठ रखकर एक छोटा सा किस किया और जल्दी से सीधी हो कर बैठ गई.

नेहा के इस हरकत को देख कर देव धीरे से हँस पड़ा और अपने दोनों हाथों को सिर के पीछे दबा कर नेहा की अगली हरकत का अंदाज़ा लगाने लगा.

नेहा का दायाँ हाथ अब भी देव के सीने पर था. फिर से थोड़ा झुकी वो और अब अपने बाएँ हाथ को पीछे कर के अपने पीठ पर ले गई.


रात के इस समय कमरे में पसरे सन्नाटे में एक हल्की ‘क्लिक’ की आवाज़ हुई...


अगले ही क्षण नेहा की ब्रा ढीली हो गई.....

आज नेहा के इस बदले अंदाज़ से देव को जितनी हैरानी हो रही है उससे भी कहीं अधिक उसे ख़ुशी और उत्तेजना हो रही है... वो भी बिल्कुल अलग स्तर का.

तभी देव को कुछ अलग सा अनुभव हुआ और अनायास ही अपने दाएँ ओर सिर घूमा कर देखा......

देखते ही वो चौंक उठा.. बुरी तरह से चौंक पड़ा.

अपने बगल में जो देख रहा था अब वो; उसे देखकर उसे अपनी आँखों पर विश्वास ही नहीं हुआ..

नेहा तो बगल में लेटी हुई है.!!!

तो फिर.....ये कौन है जो उसके कमर पर बैठी हुई है??!!

फौरन ही सिर घूमा कर अपने ऊपर बैठी लड़की को देखा उसने.

और अचानक से... न जाने कैसे... उस अँधेरे में पता नहीं दूर कहाँ से एक हल्की फीकी रौशनी चमकी और इसी के साथ देव को उसका चेहरा दिख गया.!

डर और आतंक के जैसे हज़ारों तरंगें दौड़ गईं देव के पूरे शरीर में... आँखें भी अत्यधिक डर और अविश्वास से चौड़ी हो गई...

.
.

और अगले ही क्षण,


तेज़ आवाज़ में बस एक ही शब्द गूँजा उस कमरे में...... “त... त.... तुम!!!”
Like Reply


Messages In This Thread
RE: He Loves Me..... He Loves Me Not! (Thriller+Horror) - by Dark Soul - 23-03-2021, 12:22 PM



Users browsing this thread: 3 Guest(s)