13-10-2019, 10:52 AM
रीमा एक अनजान सड़क पर तेजी से चलती जा रही थी रीमा ने सालों से स्कूटर नहीं चलाया था इसलिए उसे स्कूटर को संभालने में दिक्कत हो रही थी लेकिन इस समय उसकी जान पर बन आई थी और इसलिए वह जैसे तैसे भी करके स्कूटर को चला रही थी कुछ देर बाद उसे एहसास हुआ कोई उसका पीछा कर रहा है हालांकि स्कूटर में बैक व्यू मिरर नहीं था इसलिए वह देख नहीं पाई फिर उसने कुछ देर चलने के बाद पीछे गर्दन घुमाकर देखा तो उसे लगा एक बाइक पर दो लड़के शायद उसी का पीछा कर रहे हैं | कुछ देर तक तो रीमा सतर्क होकर सीधे चलती रही फिर जब बाइक सवार पीछे आ गया और उसने रीमा को रोकने की कोशिश की तब रीमा को
पक्का हो गया की वो दोनों उसी का पीछा कर रहे है ........ उसने अचानक से एक्सीलेटर को बढ़ा दिया और तेजी से आगे निकल गई बाइक सवार ने भी स्पीड बढ़ा दी | रीमा की धड़कने तेज हो गयी ...... उसके अन्इदर फिर से सूर्तयदेव की गिरफ्नीत में जाने का खौफ सताने लगा | इतनी जल्दी इन लोगों को कैसे पता चल गया इसका मतलब इन का नेटवर्क बहुत तगड़ा है रीमा के मन में बस यही सवाल बार बार घूमने लगा और दहशत के मारे उसके हाथ पांव कांपने लगे थे | उसने खुद को संभाल कर के स्कूटर को तेजी से आगे बढ़ा दिया ...बाइक पर सवार दोनों लड़के भी रीमा से मजे लेने लगे वह बाइक की स्पीड बढ़ा कर के रीमा के पीछे तक आते और उसके बाद जब रीमा भी थोड़ी सी थोड़ी स्पीड बढ़ा देती तो बाइक सवार थोड़ी सी अपनी स्पीड बढ़ा देते | वो जीतनी स्पीड में स्कूटर दौड़ा सकती थी उतनी स्पीड में स्कूटर दौड़ा रही थी | वह बहुत ही घबरा गई थी अब तो उसके अंदर दिल जोर जोर से धड़क रहा था और दहशत के कारण उसका बुरा हाल हो गया था वह क्या करें क्या ना करें से समझ में नहीं आ रहा था बस उसके दिमाग में बस एक ही चीज दौड़ रही थी कि तेजी से स्कूटर को आगे की तरफ भागते रहो जब तक भगा सको |
इधर इधर सूर्य देव ने वहां के लोकल थाने में भी फोन कर दिया था और बाइक पर सवार लड़कों ने फोन करके सूर्यदेव को रीमा की लोकेशन भी बता दी थी इसलिए सामने से 1 जीप में रीमा को पकड़ने के लिए सिक्युरिटी वाले रीमा की उलटी दिशा से वापस कस्उबे की तरफ चल पड़े | रीमा तक कस्बाबे से बाहर आ चुकी थी | रोड जमीन से 50 फीट की पकी ऊँचाई पर बनी थी | दोनों तरफ रोड के ढलान पर बड़े बड़े पत्थर कटाव रोकने के लिए बने थे | बीच बीच में पानी के बहाव के लिए पक्की सीमेंट की नालियां बनी हुए थी | सड़क के दोनों तरफ सिर्फ घना जंगल था | थोड़ा आगे चलकर एक छोटी सी नदी पड़ती थी जो जंगल को दो भागो में बांटती थी | नदी के दूसरी तरफ भी 100 घरो की एक बस्ती थी | सिक्युरिटीवालों ने ठीक नदी के पुल से पहले जीप बीचो बीच रोड पर खड़ी कर दी | रीमा की आँखों में पोलिस की जीप देखते ही चमक आ गयी | तभी बाइक सवार ने रीमा को ओवरटेक कर लिया, लेकिन रीमा बायीं तरफ कट मार के बचकर रोड पर चल रहे ट्रक की ओट में हो गयी और फिर उसे क्रॉस करते हुए तेजी से आगे निकल गयी | रीमा ने इधर उधर नजर दौड़ाई चारों तरफ गहरा अंधेरा छाने लगा था | जैसे जैसे जीप करीब आती जा रही थी, रीमा के दिमाग में गार्ड की बात घूम गयी कि यहां पर सिक्युरिटी और गुंडे दोनों ही सूर्यदेव के इशारों पर नाचते हैं अब उसके सामने कोई चारा नहीं था | जीप उसका रास्ता रोके बीच रोड में खड़ी हुई थी | रीमा ने अपने स्रीकूटर की स्मापीड थोड़ी सी कम करी और जीप के सामने जाते जाते तेजी से लेफ्ट कट मार के तेजी से स्पीड बढ़ा दी |
उल्टा साइड से आगे की तरफ बचकर निकल कर जाने की कोशिश करने लगी लेकिन ही उसने जीप को कट मार कर के थोड़ा आगे बढ़ी सामने से एक ठेलेवाला नजर आया | रीमा को कुछ समझ में ना आया, उसने तेजी से ब्रेक मारे लेकिन वो नाकाफी थे, उसने बायीं तरफ को ही हँडल मोड़ दिया | स्कूटर सड़क पर से उतर कर के नीचे जा रही ढलान पर उतर गया था ढलान पर बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे और उन पत्थरों पर स्कूटर कुछ देर उछालने के बाद रीमा के हाथ से स्कूटर का नियनत्रण समाप्त हो गया | रीमा उसे संभाल नहीं पाई स्कूटर से उछलकर दूर जा गिरी | उसका सर एक बालू से भरी बोरी से जाकर के टकराया रीमा की किस्मत बहुत अच्छी थी
वो ऐसी जगह जाकर गिरी जहाँ पत्थर नहीं थे | असल में मीती डालकर ऊँची रोड बनाई गई थी जिसके कारण वहां पर से पानी निकलने के लिए नालियां बनी हुई थी और एक जगह पर पानी के बहन के कारन कटाव हो गया जिसके कारण गड्ढा हो गया था तो वहां पर सड़क बनाने वालों ने मिट्टी भरकर उसके ऊपर पॉलिथीन बिछा कर टेम्दीपररी नाली बना दी थी और आसपास बालू की बोरियां रख दी थी रीमा बिल्कुल उसी जगह जाकर गिरी और उसका हेलमेट बालू की बोरी से टकराया, उसकी कमर हाथ पाँव में खुरचन आई | उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसने हेलमेट पहन रखा था और सिर में किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई उसके बाद वह वहां से लुढ़कती हुए नीचे की तरफ चली गयी और नदी की रेतीली मिटटी पर जाकर दूर गिरी | सिक्युरिटी वाला और बाइक सवार दौड़ कर तेजी से वहां आये जहाँ से रीमा नीचे की तरफ लुढ़की थी लेकिन नीचे अँधेरा था इसलिए कुछ दिखाई नहीं दिया | तब तक ठेलेवाला भी वही आकर नीचे की तरफ देखने लगा | रीमा का स्कूटर रीमा से दूर छिटक कर जा गिरा | उसके अस्थि पंजर सब खुल गए थे |
सिक्युरिटीवाले ने हैरान थे कैसी अजीब औरत है खुद को मौत कैसे गले से लगा लिया | बाइक वाले लड़के तेजी से नीचे जाने के लिए आगे बढ़े | तभी ठेलेवाला - अरे कहाँ जा रहे हो |
एक लड़का गुराया - दिख नहीं रहा बुड्ढ़े नीचे जा रहा है |
बुड्ढा उनकी तरफ देखकर - तुमारी कोई रिश्तेदार थी क्या ?
लड़का - अबे अपना काम कर न साले बुड्ढ़े |
बुड्ढा - मैडम इतनी उचाई से गिराने के बाद शायद ही बची हो, अँधेरा हो गया है नीचे नदी के पास जाने का मतलब मौत है |
सिक्युरिटीवाला - बुढाऊ सठिया गए हो क्या.............क्या बकवास कर रहे हो |
बुड्ढा - साहब पिछले हफ्ते ही दो लड़का लड़की जवानी के जोश में मेरी बात माने नहीं नीचे चले गए, दो दिन बाद टुकड़ो में लाश मिली है | आपकी इधर ड्यूटी नहीं लगती इसलिए शायद आपको पता नहीं है |
सिक्युरिटीवाला - मतलब क्या कहने का तेरा |
बुड्ढा - साहब रात के अँधेरे में जंगल का कौन भरोसा, सुना है एक पागल भालू है जो सिर्फ रात में निकलता है | अब तक 20 लोगो को मार चूका है |
सिक्युरिटीवाला - क्या बकवास कर रहा है, एक मारूंगा सही हो जायेगा |
बाइक वाला एक लड़का बोला - सर मैंने भी पेपर में पढ़ा था जगल में एक लड़का लड़की की लाश मिली है | शायद शेर उन्हें खा गया था |
बुड्ढा - शेर नदी के इस पार नहीं आते साहब | मै पिछले पांच साल से यही मशरूम बेचता हूँ बैठकर |
सिक्युरिटीवाला - तो |
बुड्ढा - साहब भालू, वो पागल है, मै भी दिन में ही जाता हूँ जंगल में वो भी चार पांच लोग एक साथ |
सिक्युरिटीवालो ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और नीचे की तरफ जाने लगे | तभी एक तेज आवाज गूंजी और उनके कदम ठिठक गए | न केवल ठिठक गए बल्कि उलटे हो लिए |
उनके चेहरों पर चिंता और डर की लकीरे साफ़ झलक रही थी | सूर्य देव का साफ-साफ आदेश था कि रीमा उनको जिंदा चाहिए |
बुड्ढा - मैडम तो जिंदा बची नहीं होगी आप भी अपनी जान दांव पर क्यों लगा रहे हैं सिक्युरिटी वाला हैरान रह गया |
बुड्ढा की बात में दम था | बुड्ढा बोला - साहब नीचे जंगल है और बहुत घना जंगल है इस जंगल में मैं दिन में उजाले में मशरूम लेने जाता हूँ वो भी पांच लोग एक साथ | अकेले कभी नहीं गया | जो भी रात के अंधेरे में इधर जंगल में कहीं भी आसपास पाया जाता है उसे भालू मार देता है |
वहीं पर खड़े खड़े दो सिक्युरिटीवाले और दो बाइक वाले सोच विचार करते रहे उन्हें समझ में नहीं आया आखिर क्या करें सूर्य देव का साफ-साफ आदेश था कि रीमा उन्हें जिंदा सही सलामत चाहिए लेकिनअब क्या करें | तभी सिक्युरिटी वाले ने नीचे की तरफ टोर्च लगाकर देखा हालांकि टोर्च की रोशनी जहां तक जा रही थी वहां तक उसे कुछ दिखाई नहीं दिया | काफी देर तक इधर-उधर माथापच्ची करने के बाद उन्हें कुछ समझ में नहीं आया | बाइक सवार लड़का फिर से हिम्मत करके नीचे उतर के जाने की कोशिश करने लगा |
बुड्ढा बोला - साहब अब तो आप लौट के नहीं आओगे जाना हो तो जाओ मुझे क्या है |
उन लोगो के सामने अजीब पहेली थी आखिर करें तो क्या करें | सब एक दुसरे को देखते रहे |
फिर आखिर में सिक्युरिटी वाले ने पूछा - एक चीज बता तू यह सब कैसे जानता है |
बुड्ढा बोला - साहब मैंने बताया न मेरा मशरूम का काम है मेरे को जंगल में मशरूम लेने जाता हूं और यह काम में आज से नहीं पिछले 20 सालों से कर रहा हूं जंगल में एक भालू भालुनी रहता था वह बहुत ही प्यारा जोड़ा था दोनों आपस में खेलते रहते थे और मस्ती करते रहते थे उनको किसी से कोई मतलब नहीं था नदी के इस तरफ जंगल में वो जोड़ा रहता था और नदी के उस तरफ जो है वह शेर रहते हैं शेर इधर कभी नहीं आते हैं और भालू कभी उधर नहीं जाता है | एक दिन मैंने देखा किसी ने जंगल में भालुनी को गोली मार दी थी, वो पेट से थी | मैं जब तक भाग भाग कर गया तब तक भालुनी मर चुकी थी | और इसी के बाद से वह भालू पागल हो गया उसके बाद उसे जो भी इंसान मिलता है उसे मार डालता है | मैं अक्सर जंगल जाता था भालू मुझे रोज देखता था लेकिन जब से भालुनी मरी मै कभी अकेले जाने की हिम्मत नहीं कर पाया | अन्दर गहरे जंगल में तो कभी जाता ही नहीं हूँ | मुझे जो कहना था मैंने बता दिया साहब अब आपकी मर्जी आप को मरना है तो जाओ | इतना कहकर ठेले वाला अपने ठेले की पास चला गया |
वहां लोगो का तमाशा देखने का मजमा लगाते देख सिक्युरिटीवाले सबको भगाने लगे | इधर बाइक वाले लडको ने काफी सोच विचार आने के बाद सूर्य देव को फोन मिलाया और सारी कहानी बता दी |
सूर्यदेव झल्ला कर रह गया और गाली देने लगा - भोसड़ी वालों तुमसे एक काम ढंग से नहीं होता है तेरी आम्मा को चोदूं | सालो मादर चोदो तुम सबको गोली से उड़ा दूंगा एक बार आवो तो सामने |
कुछ देर बात शांत होकर - रीमा का पता लगाओ खाली हाथ आए सब को गोली मार दूंगा | नीचे जाओ और रीमा का पता लगाओ अगर मिल जाती है तो मुझे फोन करना | इसी ऊहापोह में काफी समय बीत गया था आखिरकार उन दोनों लड़के और दो सिक्युरिटी वाले एक दूसरे का हाथ पकड़े पकड़े धीरे-धीरे करते हुए नीचे उतर के गए सड़क की ढलान खत्म होते ही कम से कम 20 मीटर बाद उन्हें स्कूटर पड़ा मिल गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने इधर-उधर काफी टोर्च मारी लेकिन रीमा का कहीं अता पता ही नहीं था वह हैरान थे इतनी जल्दी भालू रीमा को उठा ले गया | उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था | वह बहुत ही परेशान हो गए थे | जब स्अकूटर है तो मैडम भी आसपास ही होनी चहिये | एक दूसरे का हाथ पकड़े पकड़े और ऊपर वाले की माला जपते जपते उन्होंने चारों तरफ रीमा की ढूंढने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलना तो दूर उसके कोई निशानी तक नहीं मिली वह हैरान थे ऐसे कैसे हो सकता है अचानक से एकदम से रीमा कैसे गायब हो सकती है क्या उसे भालू उठा ले गया अगर उसे भालू ने उठा लिया गया है तो इसका मतलब वो कहीं आस-पास ही होगा उन्हें जल्दी से यहां से भाग लेना चाहिए और वह अपने डर के मारे फिर से वह ढलान चढ़कर के ऊपर सड़क पर आ गए और सूर्यदेव को फोन कर दिया कि साहब स्कूटर तो मिल गया है लेकिन मैडम गायब हो गई हैं |
पक्का हो गया की वो दोनों उसी का पीछा कर रहे है ........ उसने अचानक से एक्सीलेटर को बढ़ा दिया और तेजी से आगे निकल गई बाइक सवार ने भी स्पीड बढ़ा दी | रीमा की धड़कने तेज हो गयी ...... उसके अन्इदर फिर से सूर्तयदेव की गिरफ्नीत में जाने का खौफ सताने लगा | इतनी जल्दी इन लोगों को कैसे पता चल गया इसका मतलब इन का नेटवर्क बहुत तगड़ा है रीमा के मन में बस यही सवाल बार बार घूमने लगा और दहशत के मारे उसके हाथ पांव कांपने लगे थे | उसने खुद को संभाल कर के स्कूटर को तेजी से आगे बढ़ा दिया ...बाइक पर सवार दोनों लड़के भी रीमा से मजे लेने लगे वह बाइक की स्पीड बढ़ा कर के रीमा के पीछे तक आते और उसके बाद जब रीमा भी थोड़ी सी थोड़ी स्पीड बढ़ा देती तो बाइक सवार थोड़ी सी अपनी स्पीड बढ़ा देते | वो जीतनी स्पीड में स्कूटर दौड़ा सकती थी उतनी स्पीड में स्कूटर दौड़ा रही थी | वह बहुत ही घबरा गई थी अब तो उसके अंदर दिल जोर जोर से धड़क रहा था और दहशत के कारण उसका बुरा हाल हो गया था वह क्या करें क्या ना करें से समझ में नहीं आ रहा था बस उसके दिमाग में बस एक ही चीज दौड़ रही थी कि तेजी से स्कूटर को आगे की तरफ भागते रहो जब तक भगा सको |
इधर इधर सूर्य देव ने वहां के लोकल थाने में भी फोन कर दिया था और बाइक पर सवार लड़कों ने फोन करके सूर्यदेव को रीमा की लोकेशन भी बता दी थी इसलिए सामने से 1 जीप में रीमा को पकड़ने के लिए सिक्युरिटी वाले रीमा की उलटी दिशा से वापस कस्उबे की तरफ चल पड़े | रीमा तक कस्बाबे से बाहर आ चुकी थी | रोड जमीन से 50 फीट की पकी ऊँचाई पर बनी थी | दोनों तरफ रोड के ढलान पर बड़े बड़े पत्थर कटाव रोकने के लिए बने थे | बीच बीच में पानी के बहाव के लिए पक्की सीमेंट की नालियां बनी हुए थी | सड़क के दोनों तरफ सिर्फ घना जंगल था | थोड़ा आगे चलकर एक छोटी सी नदी पड़ती थी जो जंगल को दो भागो में बांटती थी | नदी के दूसरी तरफ भी 100 घरो की एक बस्ती थी | सिक्युरिटीवालों ने ठीक नदी के पुल से पहले जीप बीचो बीच रोड पर खड़ी कर दी | रीमा की आँखों में पोलिस की जीप देखते ही चमक आ गयी | तभी बाइक सवार ने रीमा को ओवरटेक कर लिया, लेकिन रीमा बायीं तरफ कट मार के बचकर रोड पर चल रहे ट्रक की ओट में हो गयी और फिर उसे क्रॉस करते हुए तेजी से आगे निकल गयी | रीमा ने इधर उधर नजर दौड़ाई चारों तरफ गहरा अंधेरा छाने लगा था | जैसे जैसे जीप करीब आती जा रही थी, रीमा के दिमाग में गार्ड की बात घूम गयी कि यहां पर सिक्युरिटी और गुंडे दोनों ही सूर्यदेव के इशारों पर नाचते हैं अब उसके सामने कोई चारा नहीं था | जीप उसका रास्ता रोके बीच रोड में खड़ी हुई थी | रीमा ने अपने स्रीकूटर की स्मापीड थोड़ी सी कम करी और जीप के सामने जाते जाते तेजी से लेफ्ट कट मार के तेजी से स्पीड बढ़ा दी |
उल्टा साइड से आगे की तरफ बचकर निकल कर जाने की कोशिश करने लगी लेकिन ही उसने जीप को कट मार कर के थोड़ा आगे बढ़ी सामने से एक ठेलेवाला नजर आया | रीमा को कुछ समझ में ना आया, उसने तेजी से ब्रेक मारे लेकिन वो नाकाफी थे, उसने बायीं तरफ को ही हँडल मोड़ दिया | स्कूटर सड़क पर से उतर कर के नीचे जा रही ढलान पर उतर गया था ढलान पर बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे और उन पत्थरों पर स्कूटर कुछ देर उछालने के बाद रीमा के हाथ से स्कूटर का नियनत्रण समाप्त हो गया | रीमा उसे संभाल नहीं पाई स्कूटर से उछलकर दूर जा गिरी | उसका सर एक बालू से भरी बोरी से जाकर के टकराया रीमा की किस्मत बहुत अच्छी थी
वो ऐसी जगह जाकर गिरी जहाँ पत्थर नहीं थे | असल में मीती डालकर ऊँची रोड बनाई गई थी जिसके कारण वहां पर से पानी निकलने के लिए नालियां बनी हुई थी और एक जगह पर पानी के बहन के कारन कटाव हो गया जिसके कारण गड्ढा हो गया था तो वहां पर सड़क बनाने वालों ने मिट्टी भरकर उसके ऊपर पॉलिथीन बिछा कर टेम्दीपररी नाली बना दी थी और आसपास बालू की बोरियां रख दी थी रीमा बिल्कुल उसी जगह जाकर गिरी और उसका हेलमेट बालू की बोरी से टकराया, उसकी कमर हाथ पाँव में खुरचन आई | उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसने हेलमेट पहन रखा था और सिर में किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई उसके बाद वह वहां से लुढ़कती हुए नीचे की तरफ चली गयी और नदी की रेतीली मिटटी पर जाकर दूर गिरी | सिक्युरिटी वाला और बाइक सवार दौड़ कर तेजी से वहां आये जहाँ से रीमा नीचे की तरफ लुढ़की थी लेकिन नीचे अँधेरा था इसलिए कुछ दिखाई नहीं दिया | तब तक ठेलेवाला भी वही आकर नीचे की तरफ देखने लगा | रीमा का स्कूटर रीमा से दूर छिटक कर जा गिरा | उसके अस्थि पंजर सब खुल गए थे |
सिक्युरिटीवाले ने हैरान थे कैसी अजीब औरत है खुद को मौत कैसे गले से लगा लिया | बाइक वाले लड़के तेजी से नीचे जाने के लिए आगे बढ़े | तभी ठेलेवाला - अरे कहाँ जा रहे हो |
एक लड़का गुराया - दिख नहीं रहा बुड्ढ़े नीचे जा रहा है |
बुड्ढा उनकी तरफ देखकर - तुमारी कोई रिश्तेदार थी क्या ?
लड़का - अबे अपना काम कर न साले बुड्ढ़े |
बुड्ढा - मैडम इतनी उचाई से गिराने के बाद शायद ही बची हो, अँधेरा हो गया है नीचे नदी के पास जाने का मतलब मौत है |
सिक्युरिटीवाला - बुढाऊ सठिया गए हो क्या.............क्या बकवास कर रहे हो |
बुड्ढा - साहब पिछले हफ्ते ही दो लड़का लड़की जवानी के जोश में मेरी बात माने नहीं नीचे चले गए, दो दिन बाद टुकड़ो में लाश मिली है | आपकी इधर ड्यूटी नहीं लगती इसलिए शायद आपको पता नहीं है |
सिक्युरिटीवाला - मतलब क्या कहने का तेरा |
बुड्ढा - साहब रात के अँधेरे में जंगल का कौन भरोसा, सुना है एक पागल भालू है जो सिर्फ रात में निकलता है | अब तक 20 लोगो को मार चूका है |
सिक्युरिटीवाला - क्या बकवास कर रहा है, एक मारूंगा सही हो जायेगा |
बाइक वाला एक लड़का बोला - सर मैंने भी पेपर में पढ़ा था जगल में एक लड़का लड़की की लाश मिली है | शायद शेर उन्हें खा गया था |
बुड्ढा - शेर नदी के इस पार नहीं आते साहब | मै पिछले पांच साल से यही मशरूम बेचता हूँ बैठकर |
सिक्युरिटीवाला - तो |
बुड्ढा - साहब भालू, वो पागल है, मै भी दिन में ही जाता हूँ जंगल में वो भी चार पांच लोग एक साथ |
सिक्युरिटीवालो ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और नीचे की तरफ जाने लगे | तभी एक तेज आवाज गूंजी और उनके कदम ठिठक गए | न केवल ठिठक गए बल्कि उलटे हो लिए |
उनके चेहरों पर चिंता और डर की लकीरे साफ़ झलक रही थी | सूर्य देव का साफ-साफ आदेश था कि रीमा उनको जिंदा चाहिए |
बुड्ढा - मैडम तो जिंदा बची नहीं होगी आप भी अपनी जान दांव पर क्यों लगा रहे हैं सिक्युरिटी वाला हैरान रह गया |
बुड्ढा की बात में दम था | बुड्ढा बोला - साहब नीचे जंगल है और बहुत घना जंगल है इस जंगल में मैं दिन में उजाले में मशरूम लेने जाता हूँ वो भी पांच लोग एक साथ | अकेले कभी नहीं गया | जो भी रात के अंधेरे में इधर जंगल में कहीं भी आसपास पाया जाता है उसे भालू मार देता है |
वहीं पर खड़े खड़े दो सिक्युरिटीवाले और दो बाइक वाले सोच विचार करते रहे उन्हें समझ में नहीं आया आखिर क्या करें सूर्य देव का साफ-साफ आदेश था कि रीमा उन्हें जिंदा सही सलामत चाहिए लेकिनअब क्या करें | तभी सिक्युरिटी वाले ने नीचे की तरफ टोर्च लगाकर देखा हालांकि टोर्च की रोशनी जहां तक जा रही थी वहां तक उसे कुछ दिखाई नहीं दिया | काफी देर तक इधर-उधर माथापच्ची करने के बाद उन्हें कुछ समझ में नहीं आया | बाइक सवार लड़का फिर से हिम्मत करके नीचे उतर के जाने की कोशिश करने लगा |
बुड्ढा बोला - साहब अब तो आप लौट के नहीं आओगे जाना हो तो जाओ मुझे क्या है |
उन लोगो के सामने अजीब पहेली थी आखिर करें तो क्या करें | सब एक दुसरे को देखते रहे |
फिर आखिर में सिक्युरिटी वाले ने पूछा - एक चीज बता तू यह सब कैसे जानता है |
बुड्ढा बोला - साहब मैंने बताया न मेरा मशरूम का काम है मेरे को जंगल में मशरूम लेने जाता हूं और यह काम में आज से नहीं पिछले 20 सालों से कर रहा हूं जंगल में एक भालू भालुनी रहता था वह बहुत ही प्यारा जोड़ा था दोनों आपस में खेलते रहते थे और मस्ती करते रहते थे उनको किसी से कोई मतलब नहीं था नदी के इस तरफ जंगल में वो जोड़ा रहता था और नदी के उस तरफ जो है वह शेर रहते हैं शेर इधर कभी नहीं आते हैं और भालू कभी उधर नहीं जाता है | एक दिन मैंने देखा किसी ने जंगल में भालुनी को गोली मार दी थी, वो पेट से थी | मैं जब तक भाग भाग कर गया तब तक भालुनी मर चुकी थी | और इसी के बाद से वह भालू पागल हो गया उसके बाद उसे जो भी इंसान मिलता है उसे मार डालता है | मैं अक्सर जंगल जाता था भालू मुझे रोज देखता था लेकिन जब से भालुनी मरी मै कभी अकेले जाने की हिम्मत नहीं कर पाया | अन्दर गहरे जंगल में तो कभी जाता ही नहीं हूँ | मुझे जो कहना था मैंने बता दिया साहब अब आपकी मर्जी आप को मरना है तो जाओ | इतना कहकर ठेले वाला अपने ठेले की पास चला गया |
वहां लोगो का तमाशा देखने का मजमा लगाते देख सिक्युरिटीवाले सबको भगाने लगे | इधर बाइक वाले लडको ने काफी सोच विचार आने के बाद सूर्य देव को फोन मिलाया और सारी कहानी बता दी |
सूर्यदेव झल्ला कर रह गया और गाली देने लगा - भोसड़ी वालों तुमसे एक काम ढंग से नहीं होता है तेरी आम्मा को चोदूं | सालो मादर चोदो तुम सबको गोली से उड़ा दूंगा एक बार आवो तो सामने |
कुछ देर बात शांत होकर - रीमा का पता लगाओ खाली हाथ आए सब को गोली मार दूंगा | नीचे जाओ और रीमा का पता लगाओ अगर मिल जाती है तो मुझे फोन करना | इसी ऊहापोह में काफी समय बीत गया था आखिरकार उन दोनों लड़के और दो सिक्युरिटी वाले एक दूसरे का हाथ पकड़े पकड़े धीरे-धीरे करते हुए नीचे उतर के गए सड़क की ढलान खत्म होते ही कम से कम 20 मीटर बाद उन्हें स्कूटर पड़ा मिल गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने इधर-उधर काफी टोर्च मारी लेकिन रीमा का कहीं अता पता ही नहीं था वह हैरान थे इतनी जल्दी भालू रीमा को उठा ले गया | उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था | वह बहुत ही परेशान हो गए थे | जब स्अकूटर है तो मैडम भी आसपास ही होनी चहिये | एक दूसरे का हाथ पकड़े पकड़े और ऊपर वाले की माला जपते जपते उन्होंने चारों तरफ रीमा की ढूंढने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलना तो दूर उसके कोई निशानी तक नहीं मिली वह हैरान थे ऐसे कैसे हो सकता है अचानक से एकदम से रीमा कैसे गायब हो सकती है क्या उसे भालू उठा ले गया अगर उसे भालू ने उठा लिया गया है तो इसका मतलब वो कहीं आस-पास ही होगा उन्हें जल्दी से यहां से भाग लेना चाहिए और वह अपने डर के मारे फिर से वह ढलान चढ़कर के ऊपर सड़क पर आ गए और सूर्यदेव को फोन कर दिया कि साहब स्कूटर तो मिल गया है लेकिन मैडम गायब हो गई हैं |