02-08-2019, 08:07 AM
और उसने अपना मुँह तकिए में छिपा रखा था। स्टोव पर पानी उबल रहा था और जले हुए कागज स्टोव पर रखे पानी में तिर रहे थे। कुशल ने बड़ी एहतियात से एक स्याह कागज उठाया और तृप्ता की पीठ पर पापड़ की तरह चूर्ण करते हुए बोला, 'कहानी जला डाली क्या? उठो... ब्याहता स्त्रियाँ बच्चों की तरह नहीं रोया करती। तृप्ता, जो धीमे-धीमे सुबक रही थी, फफक कर रोने लगी और उसकी हिचकी बँध गयी। कुशल खाट के निकट पड़े ट्रंक पर बैठ गया और खुले ताले से खेलने लगा, जो मेजपोश पर पेपरवेट-सा पड़ा था। सिगरेट सुलगा कर भी वह तृप्ता को चुप कराने का साहस न बटोर सका, उसे लग रहा था,
तृप्ता का रोना बिलकुल जायज है।
तृप्ता का रोना बिलकुल जायज है।
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.