02-08-2019, 08:05 AM
कि वह क्या सोच रहा है? 'यही कि...' कुशल ने रेजर को पानी में गीला करे हुए कहा, 'इस पहली को एक नयी खाट ले आऊँगा।' 'तृप्ता को सुझाव बड़ा फिजूल लगा, बोली, 'मैं तो बहुत कम जगह घेरती हूँ।' 'कई बातें अभी तुम्हारी समझ में नहीं आ सकतीं। तुम अभी बच्ची हो...।' कुशल ने आईने में से तृप्ता की ओर कनखियों से देखते हुए कहा, 'कई बार तो तुम्हारे मुँह से दूध की बू भी आती है।' तृप्ता कुछ देर अवाक-सी उसकी ओर ताकती रही, फिर बाथरूम में चली गयी। जब वह स्नान करके लौटी तो कुशल तब भी चेहरे पर झाग बना रहा था। तृप्ता को देख कर उसके दिमाग में किसी छायावादी कवि की पंक्तियाँ तैरने लगीं,
उन्हें पकड़ने की बजाय वह तृप्ता को चेतावनी देने के लहजे में कहने लगा कि वह भविष्य में उसे शेव बनाने और स्नान करने के लिए कभी न कहे। उसकी इच्छा होगी तो वह खुद स्नान कर लेगा।इतने में बाहर का दरवाजा खुला और किसी के आने की पदचाप सुनाई दी। तृप्ता ने उचक कर बाहर देखा और बोली, 'सुब्बी है।' सुब्बी नीली आँखों वाली स्लिम-सी तृप्ता की हमउमर लड़की है। उसने आँगन में आ कर कुशल को देखा तो जीभ निकाल कर भाग गयी। 'सुब्बी बहुत खराब लड़की है।' तृप्ता ने कहा। 'लड़कियाँ सभी खराब होती हैं।' कुशल ने कहा। वह जानता था, तृप्ता की नजरों में सुब्बी क्यों खराब है।
कुशल शेव बनाता रहा। तृप्ता कुछ क्षण रुक कर बोली, 'देखने में कितनी भोली लगती है, पर मुई के पास लड़कों के खत आते हैं।' आईने में कुशल का चेहरा मुस्कराने लगा, उसने ठुड्डी पर रेजर चलाते हुए कहा, 'देखने में तो तुम भी बहुत भोली लगती हो।' तृप्ता के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ते देख उसने बात का रुख पलटा, 'जवान लड़की को लोग ऐसे ही बदनाम कर देते हैं।' 'मैं भला उसकी बदनामी क्यों करूँगी।' तृप्ता ने बाँह में पहनी चूड़ियाँ अँगुलियों से घुमाते हुए कहा, 'मैंने खुद देखे हैं उसके पास दर्शन के खत। नास-पीटी उनके जवाब भी लिखती है।' 'तुम क्या खाक कहानियाँ लिखती होगी।' कुशल के मुँह में साबुन चला गया था,
उन्हें पकड़ने की बजाय वह तृप्ता को चेतावनी देने के लहजे में कहने लगा कि वह भविष्य में उसे शेव बनाने और स्नान करने के लिए कभी न कहे। उसकी इच्छा होगी तो वह खुद स्नान कर लेगा।इतने में बाहर का दरवाजा खुला और किसी के आने की पदचाप सुनाई दी। तृप्ता ने उचक कर बाहर देखा और बोली, 'सुब्बी है।' सुब्बी नीली आँखों वाली स्लिम-सी तृप्ता की हमउमर लड़की है। उसने आँगन में आ कर कुशल को देखा तो जीभ निकाल कर भाग गयी। 'सुब्बी बहुत खराब लड़की है।' तृप्ता ने कहा। 'लड़कियाँ सभी खराब होती हैं।' कुशल ने कहा। वह जानता था, तृप्ता की नजरों में सुब्बी क्यों खराब है।
कुशल शेव बनाता रहा। तृप्ता कुछ क्षण रुक कर बोली, 'देखने में कितनी भोली लगती है, पर मुई के पास लड़कों के खत आते हैं।' आईने में कुशल का चेहरा मुस्कराने लगा, उसने ठुड्डी पर रेजर चलाते हुए कहा, 'देखने में तो तुम भी बहुत भोली लगती हो।' तृप्ता के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ते देख उसने बात का रुख पलटा, 'जवान लड़की को लोग ऐसे ही बदनाम कर देते हैं।' 'मैं भला उसकी बदनामी क्यों करूँगी।' तृप्ता ने बाँह में पहनी चूड़ियाँ अँगुलियों से घुमाते हुए कहा, 'मैंने खुद देखे हैं उसके पास दर्शन के खत। नास-पीटी उनके जवाब भी लिखती है।' 'तुम क्या खाक कहानियाँ लिखती होगी।' कुशल के मुँह में साबुन चला गया था,
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.