Thread Rating:
  • 1 Vote(s) - 5 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
मदन-मृणालिनी
#19
कुशल की ओर देखने लगी। कुशल ने महसूस किया कि कई बार बेवकूफ बना कर उतना मजा नहीं आता, जितना बन कर आता है। परन्तु जब तृप्ता बिल्कुल निश्चिंत हो गयी कि कुशल पूरा बेवकूफ बन चुका है तो कुशल को वह अच्छा नहीं लगा। उसने कहा, 'अजीब बात है, टाँगे तो मेरी दर्द कर रही हैं और हिला तुम रही हो।' फिर उसने कुछ देर चुप रह कर कहा, 'तृप्ता! जरा मेरी ओर देखो।' तृप्ता ने तौलिए को ऊपर सरका कर थोड़ी-सी आँख नंगी की और फिर तुरंत मुँह छिपाती हुई बोली, 'आप मुझे डरा क्यों रहे हैं?''डरा कैसे रहा हूँ?' कुशल को हल्की-सी खुशी हुई। उसने तृप्ता के हाथ से तौलिया खींचते हुए कहा, '

देखो स्टोव शायद बुझ गया है।'तृप्ता अतिरिक्त त्वरा से भाग कर स्टेाव की ओर गयी, जैसे दूध उफन गया हो, और फिर कुशल की ओर पीठ करके स्टोव के निकट की पटड़ी पर बैठ गयी।सहसा कुशल को लगा कि बाथरूम का नल खुला है। वैसे बाथरूम का नल तब तक खुला रहता है, जब तक म्युनिसिपैलिटी उसकी रगों को पानी मुहैया कर सकती है। इससे पहले गली में शोर कर रहे बच्चों की आवाज भी उसे सुनायी नहीं दे रही थी। बच्चों का शोर सुन कर वह सहसा मुस्करा दिया। मदन जब कभी मूड में होता है तो दुकान में आने वाले ग्राहकों को कभी-कभी कुशल का हवाला दे कर सुनाया करता है कि 'भारत में तभी चैन से

सोया जा सकता है', मदन चुटकी बजा कर कुशल को हाफ सेट चाय का आर्डर देने का संकेत करते हुए अपनी बात जारी रखता, 'जब रात को आप बच्चों की चिल्ल-पों को लोरी समझें और सुबह गली के नन्हें मुन्नों के सामूहिक रोदन से आप घड़ी के अलार्म का काम लें।इतवार की दोपहर तो कुशल जैसे-तैसे करके घर में ही बिता लेता है, परतु इस समय बच्चों की धींगामुश्मी न तो लोरी का काम दे रही थी और घड़ी के अलार्म की। उसने तृप्ता से पूछा, 'क्यों तृप्ता, गली के बच्चों के कॉलेज कब खुल रहे हैं?'तृप्ता ने मुस्करा कर पीछे की ओर देखा, वह शायद अब तक सँभल चुकी थी या शायद उक्त प्रश्न की संभाव्यता से प्र

भावित हो कर उसने सोच लिया था कि कुशल की दृष्टि इतनी पैनी नहीं है, जितनी कि वह समझ बैठी है। वह स्टोव से केतली उतारने लगी।उसने कुशल के लिए चाय का प्याला तैयार किया और कुशल को पकड़ाते हुए बोली, 'आप शेव बना लें, मैं तब तक आपके कपड़े आयरन कर दूँ। कितना अच्छा रहे, अगर आज पिक्चर चलें।''मेरा ख्याल है पिक्चर तो हम मदन के लौटने तक नहीं जा सकेंगे। उसे दिल्ली जाना था, मैंने पैसे नहीं माँगे।''पिक्चर जित्ते पैसे मेरे पास हैं।' तृप्ता ने पैरों से ट्रंक को खाट के और भी नीचे धकेलते हुए कहा, 'कल सोम दे गया था।'कुशल की लम्बी नाक चाय के प्याले में डूब गयी,

उसने अंतिम घूँट भरने के बाद खाली प्याला तृप्ता के हाथ में थमाते हुए कहा, 'पहले चाय का एक और कप, बाद में कुछ और।'कुशल कल से ही सोम की चर्चा में आनन्द ले रहा था। कल जब सोम घर का पता जानने के लिए दुकान पर आया था, तो कुशल जान-बूझ कर सोम के साथ स्वयं नहीं आया था, बल्कि उसने दुकान के चपरासी के साथ सोम को घर भिजवा दिया था।जब सोम आया था तो कुशल एक पत्र टाइप कर रहा था, जब वह चला गया, वह फिर टाइपराइटर पर झुक गया और टाइप करने लगा : सोम डरपोक था कि तृप्ता डरपोक थी, नहीं सयानी। सोम डरपोक था, सोम डरपोक है, सोम डरपोक रहेगा। तृप्ता डरपोक थी,
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी  हम अकेले हैं.



thanks
Like Reply


Messages In This Thread
RE: मदन-मृणालिनी - by neerathemall - 02-08-2019, 01:51 AM



Users browsing this thread: 1 Guest(s)