02-08-2019, 01:50 AM
(02-08-2019, 01:47 AM)neerathemall Wrote:नौ साल छोटी पत्नी
जैसे मदन को नसीहत करने का मौका न देने के लिए वह प्रायः दुकान के बाहर जा कर खाँसा करता है। फिर उसने सोचा कि वह शायद अपने अचानक आ जाने से तृप्ता को चौंकाना चाहता है। यह सोच कर वह मुस्करा दिया कि चौंकाने के लिए ये छोटी-छोटी बातें ही रह गयी हैं। तृप्ता ने कुशल को देखा तो सचमुच ही चौंक गयी। उसने कुशल को देखते ही कागजों का एक पुलिन्दा ट्रंक में छिपा दिया, जिसे वह दीवार से पीठ टिकाए फुसफुसा कर बड़ी एकाग्रता से पढ़ रही थी।
उसकी आवाज में उतार-चढ़ाव को भी लक्षित किया जा सकता था। उसने हाल ही में धोये हुए बालों को जूड़े के रूप में इकट्ठा करके उन पर अपना सर इस ढंग से रखा हुआ था, जैसे बालों से तकिए का काम ले रही हो। कुशल को देखते ही उसके माथे पर ढेर-सा पसीना इकट्ठा हो गया और वह खड़ी हो गयी। उसके बाल खुल कर कन्धों पर बिखर गये। उसने कार्निश से लाल रंग का रिबन उठाया और बाल बाँधने लगी। कुशल ने खाट पर बैठ कर अपने जूते उतारे और बोला, 'आज मदन दिल्ली गया है और मैं उठ आया।'तृप्ता की कमीज पसीने से देह पर चिपकती जा रही थी। और गर्दन से पसीने के कतरे चू कर कालर बोन पर ऐसे रेंग रहे थे,
जैसे मेह के बाद बिजली की तारों पर पानी रेंगता है। उसने कमीज के पल्लू से मुँह पोंछा और बोली, 'आज तो बहुत गर्मी है।' फिर उसने ट्रंक को खाट के नीचे सरकाते हुए कहा, 'मैं तो समझी थी, प्रकाश खाना लेने आया होगा, आप इस समय कैसे आ गये?' फिर उसने कुशल के चेहरे की ओर देखते हुए पूछा, 'तबियत तो ठीक है?'कुशल सोचने लगा कि यदि वह तृप्ता के स्थान पर होता, तो इस समय कैसे आ गये के स्थान पर 'कहाँ से टपक पड़े, कहता। तृप्ता को उत्तरोत्तर सुर्ख होते देख कर और ढूँढ़ने पर भी न मिलने के अंदाज में इधर-उधर घूमते और दृष्टि दौड़ाते देख कर कुशल ने जेब से माचिस निकाल कर तृप्ता की ओर फेंकते हुए कहा,
'यह लो।' तृप्ता ने माचिस दबोच ली और बोली, 'आप कैसे जान गये थे कि मैं माचिस ढूँढ़ रही थी।'कुशल को मालूम था कि तृप्ता माचिस नहीं ढूँढ़ रही थी, बल्कि छोटी-सी बात को ले कर परेशान हो रही थी। उसने केवल उसकी घबराहट कम करने के लिए ही माचिस फेंकी थी। फिर उसने कहा, मैं जानता था, स्टोव पर तुम्हारी नजर नहीं जायेगी। हालाँकि तुम्हें मालूम है कि माचिस वहीं पड़ी रहती है। तृप्ता ने स्टोव जलाया और चाय का पानी चढ़ा दिया और फिर स्वयं भी कुशल के निकट खाट पर आ कर बैठ गयी और पैर हिलाने लगी। कुशल ने कहा, 'पैर क्यों हिला रही हो?' तृप्ता ने पैर हिलाने बन्द कर दिये और पास रखा तौलिया उठा कर रगड़-
रगड़ कर मुँह साफ करने लगी। पसीना सूख गया था और वह फिर भी तौलिया नहीं छोड़ रही थी। कुशल ने उसे आश्वस्त और शान्त करने के लिए अपने लहजे को भरसक स्वाभाविक बनाते हुए कहा, 'कहानी लिख रही थी क्या?' उसने तृप्ता की पीठ थपथपाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि तुम कहानियाँ लिखती रहो तो बहुत बड़ी लेखिका हो जाओगी।'तृप्ता कुशल की ओर देख कर मुस्करायी और उसकी बुश्शर्ट पर रेंगती हुई एक चींटी फेंकते हुए बोली, 'शादी के बाद तो कुछ भी नहीं लिखा। वही पुरानी कहानी पढ़ रही थी जिसे सुन कर आपने मेरा बहुत मजाक उड़ाया था।'वह फिर पैर हिलाने लगी और शिकायत की मुद्रा में
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.