26-07-2019, 02:22 PM
गाने की शुरुआत
![[Image: K1134f3e41bb6e3d6863f5eb35354d27a.jpg]](https://i.ibb.co/NKvB5TD/K1134f3e41bb6e3d6863f5eb35354d27a.jpg)
सच में गुड्डो ने आज ,...
मैंने उसे इशारा किया मेरे बगल में बैठने का , जेठानी थोड़ा सरक गयीं और वो मेरे और जेठानी जी के बीच में बैठ गयी।
एक पड़ोस की कोई थीं , बोली आज शुरू तो नयी बहु को ही करना चाहिए , ...
ढोलक,.. मैंने गुड्डो को इशारा किया , ...
![[Image: Joru-K-gudii-4.jpg]](https://i.ibb.co/GpYjNZn/Joru-K-gudii-4.jpg)
और उसने ढोलक सम्हाल ली , मेरा साथ देने को ,
और मैंने शुरू किया एक देवी गीत से ,... मुझे मालूम था रतजगा में जब 'सब कुछ ' होता है तब भी पहले पांच गाने देवी गीत के होते हैं। लेकिन फिर किसी ने फ़िल्मी गाने की फरमाइश की , और कौन , मेरी ननद , मिली ,...
बस मैं चालू हो गयी , और मुझे मालूम था , कमरे के अंदर एक लड़का कान पारे बैठा है , बस सारे के सारे गाने उसी के लिए ,...
“मांग के साथ तुम्हारा, मांग लिया संसार,
दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला,
प्यार मिला, हमें यार मिला, एक नया संसार मिला,
मिल गया एक सहारा, ओ ओ मांग के साथ तुम्हारा।
![[Image: K-9991acd397d915937baa4eda73bbfc78.jpg]](https://i.ibb.co/NyzBMw7/K-9991acd397d915937baa4eda73bbfc78.jpg)
मैं समझ रही थी की मैं किसके लिये गा रही हूँ और ‘कोई कमरे में बैठ के’ सुन समझ रहा था।
“मुझे जा ना कहो मेरी जान…” दूसरा गाना मैंने शुरू किया।
मुझे मालूम था की गीता दत्त उनकी फेवरिट हैं। और फिर,
तुम जो हुए मेरे हमसफर रस्ते बदल गये,
लाखों दिये मेरे प्यार की राहों में जल गये।
और फिर, ए दिल मुझे बता दे तू किस पे आ गया है।
जब मैं चुप हुई तो सब लोग एकदम शांत मंत्रमुग्ध होकर मेरी आवाज सुन रहे थे।
जैसे बीन की धुन पे जहरीले से जहरीले सांप भी शांत हो जाते हैं, मेरी सारी ननदें भी मेरी आवाज के जादू में खो गईं थी।
एक दो मिनट तक सब चुप रहे लेकिन जैसे ही उसका असर थोड़ा कम हुआ,
सब लोगों ने इतनी त्तारीफ शुरू की और सबसे ज्यादा मेरी सास खुश हुईं।
लेकिन तभी एक औरत बोलीं-
“बहू की आवाज तो बहुत अच्छी है। लेकिन बहू कुछ लोक-गीत घरेलू गाने भी आते हैं?”
“अरे सब कुछ… शादी, बन्ना बन्नी, गाली सब कुछ सुना दे बहू…”
सासूजी बोलीं
![[Image: MIL-05285b21b3715ddca1a33482af223727.jpg]](https://i.ibb.co/phSVzVD/MIL-05285b21b3715ddca1a33482af223727.jpg)
मैं जानती थी ये मेरा एसिड टेस्ट है।
मेरी जेठानी ने कहा भी था की तुम बोलती बंद कर सकती हो खास तौर से अपनी सास को मुट्ठी में कर सकती हो, अगर ये ‘राउंड’ तुमने पार कर लिया।
सबसे पहले मैंने शादी के एक दो गाने सुनाये फिर और रश्मों के-
बन्ना जी तोरी चितवन जादू भरी,
बन्ना जी तोरी चितवन, आज दिखाओ,
बन्ना जी तोरी बिहसन जादू भरी,
बन्ना जी तोरी अधरन की अरुणाई,
बन्ना जी तोरी बोली जादू भरी।
लेकिन सुनना तो सब कुछ और चाहते थे और देखना भी-
“क्या मैं हिम्मत कर सकती हूँ…”
एक बार ढोलक ननदों की ओर चली गयी , एक दो गाने मंझली ननद ने फिर एक हलकी सी गाली ,
फिर दुलारी ने एक गाली सुनायी, सिर्फ मुझे ही नहीं मेरी सारी जेठानियों को भी।
![[Image: Geeta-f.jpg]](https://i.ibb.co/4FXJrZf/Geeta-f.jpg)
मंझली ननद ने कहा- “अब जरा अपनी बहू से कहिये जवाब दे ना…”
![[Image: K1134f3e41bb6e3d6863f5eb35354d27a.jpg]](https://i.ibb.co/NKvB5TD/K1134f3e41bb6e3d6863f5eb35354d27a.jpg)
सच में गुड्डो ने आज ,...
मैंने उसे इशारा किया मेरे बगल में बैठने का , जेठानी थोड़ा सरक गयीं और वो मेरे और जेठानी जी के बीच में बैठ गयी।
एक पड़ोस की कोई थीं , बोली आज शुरू तो नयी बहु को ही करना चाहिए , ...
ढोलक,.. मैंने गुड्डो को इशारा किया , ...
![[Image: Joru-K-gudii-4.jpg]](https://i.ibb.co/GpYjNZn/Joru-K-gudii-4.jpg)
और उसने ढोलक सम्हाल ली , मेरा साथ देने को ,
और मैंने शुरू किया एक देवी गीत से ,... मुझे मालूम था रतजगा में जब 'सब कुछ ' होता है तब भी पहले पांच गाने देवी गीत के होते हैं। लेकिन फिर किसी ने फ़िल्मी गाने की फरमाइश की , और कौन , मेरी ननद , मिली ,...
बस मैं चालू हो गयी , और मुझे मालूम था , कमरे के अंदर एक लड़का कान पारे बैठा है , बस सारे के सारे गाने उसी के लिए ,...
“मांग के साथ तुम्हारा, मांग लिया संसार,
दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला,
प्यार मिला, हमें यार मिला, एक नया संसार मिला,
मिल गया एक सहारा, ओ ओ मांग के साथ तुम्हारा।
![[Image: K-9991acd397d915937baa4eda73bbfc78.jpg]](https://i.ibb.co/NyzBMw7/K-9991acd397d915937baa4eda73bbfc78.jpg)
मैं समझ रही थी की मैं किसके लिये गा रही हूँ और ‘कोई कमरे में बैठ के’ सुन समझ रहा था।
“मुझे जा ना कहो मेरी जान…” दूसरा गाना मैंने शुरू किया।
मुझे मालूम था की गीता दत्त उनकी फेवरिट हैं। और फिर,
तुम जो हुए मेरे हमसफर रस्ते बदल गये,
लाखों दिये मेरे प्यार की राहों में जल गये।
और फिर, ए दिल मुझे बता दे तू किस पे आ गया है।
जब मैं चुप हुई तो सब लोग एकदम शांत मंत्रमुग्ध होकर मेरी आवाज सुन रहे थे।
जैसे बीन की धुन पे जहरीले से जहरीले सांप भी शांत हो जाते हैं, मेरी सारी ननदें भी मेरी आवाज के जादू में खो गईं थी।
एक दो मिनट तक सब चुप रहे लेकिन जैसे ही उसका असर थोड़ा कम हुआ,
सब लोगों ने इतनी त्तारीफ शुरू की और सबसे ज्यादा मेरी सास खुश हुईं।
लेकिन तभी एक औरत बोलीं-
“बहू की आवाज तो बहुत अच्छी है। लेकिन बहू कुछ लोक-गीत घरेलू गाने भी आते हैं?”
“अरे सब कुछ… शादी, बन्ना बन्नी, गाली सब कुछ सुना दे बहू…”
सासूजी बोलीं
![[Image: MIL-05285b21b3715ddca1a33482af223727.jpg]](https://i.ibb.co/phSVzVD/MIL-05285b21b3715ddca1a33482af223727.jpg)
मैं जानती थी ये मेरा एसिड टेस्ट है।
मेरी जेठानी ने कहा भी था की तुम बोलती बंद कर सकती हो खास तौर से अपनी सास को मुट्ठी में कर सकती हो, अगर ये ‘राउंड’ तुमने पार कर लिया।
सबसे पहले मैंने शादी के एक दो गाने सुनाये फिर और रश्मों के-
बन्ना जी तोरी चितवन जादू भरी,
बन्ना जी तोरी चितवन, आज दिखाओ,
बन्ना जी तोरी बिहसन जादू भरी,
बन्ना जी तोरी अधरन की अरुणाई,
बन्ना जी तोरी बोली जादू भरी।
लेकिन सुनना तो सब कुछ और चाहते थे और देखना भी-
“क्या मैं हिम्मत कर सकती हूँ…”
एक बार ढोलक ननदों की ओर चली गयी , एक दो गाने मंझली ननद ने फिर एक हलकी सी गाली ,
फिर दुलारी ने एक गाली सुनायी, सिर्फ मुझे ही नहीं मेरी सारी जेठानियों को भी।
![[Image: Geeta-f.jpg]](https://i.ibb.co/4FXJrZf/Geeta-f.jpg)
मंझली ननद ने कहा- “अब जरा अपनी बहू से कहिये जवाब दे ना…”