23-07-2019, 03:21 PM
मेरा हेलिकॉप्टर घने बादलों में उड़ रहा था और मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था , धुन्ध छटी और सामने एक अजब सा नजारा था । सर हम कहाँ है , मेरे साथ बैठी हुई शमां जो हेलिकॉप्टर उड़ा रही थी, घबराते हुए बोली । मैने भी देखा कि ये कौन सी जगह थी मुझे भी समझ नहीं आरहा था । हमारा संपर्क भी टूट गया था , तभी एक बड़ा सा पक्षी पंखे से टकराया और हमारा हेलिकॉप्टर लहराते हुए तेजी से नीचे आया, जैसे ही हम थोड़ा नीचे आए और धुन्ध नीचे कम थी। हम एक बहुत बड़े महल के पीछे थे। बड़ा सा बागीचा ऊँचे पेड़ों से घिरा था ।
कुछ समझते हुए मैने शमां से कहा ," लगता है हम किसी समय अंतराल में आगये है ।
जारी है .....
कुछ समझते हुए मैने शमां से कहा ," लगता है हम किसी समय अंतराल में आगये है ।
जारी है .....