25-09-2025, 12:59 PM
Update -4
दिया अपने कमरे में आकर शीशे के सामने खड़े हो कर खुद को निहारने लगती है और उसके कानो में रवि की कही गई बाते गूँज रही होती है "तुम शार्ट लिस्ट हो जाओगी " दिया मन ही मन सोचती है की रवि ने उसे ही मॉडल बनने को क्यों कहा क्या सच में वो इतनी खूबसूरत है क्या उसका फिगर भी एक मॉडल जैसा है काफी देर तक वो शीशे के आगे खड़े होकर अलग अलग पोज़ में अपने आप को निहारती रहती है और फिर मन ही मन ही बुदबुदाती है दिया तू भी किसी मॉडल से काम नहीं है अब ये सब छोर काम पर ध्यान दे कल के शूट की तैयारी कर।
दिया अपना फ़ोन उठाती है और अपने फ़ोन से एक नंबर डायल करती है वो फ़ोन एक मेकअप आर्टिस्ट का था उसे वो कल सुबह का टाइम देती है और साथ में एक हेयर स्टाइलिस्ट को भी लाने के लिए बोलती हैं। दिया अपने कमरे से बाहर निकलती है तो देखती है रवि कही जाने के लिए अपने कमरे से निकल रहा था तो दिया उससे पूछती है अरे आप अभी कहा जा रहे है तो रवि बोलता है की कल के शूट के लिए कुछ सामान लेना होगा स्टूडियो सेटअप का उसके पास तो सिर्फ कैमरा एंड लेन्सेस है बाकी कुछ लाइट्स एंड रोलर लाना होगा तभी प्रोफेशनल शूट हो पायेगा दिया के चेहरे पर एकदम से एक ख़ुशी का भाव आ जाता है अरे वाह तो आप पूरा स्टूडियो सेटअप कर के शूट करेंगे एकदम प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह और रवि उसके नजदीक आ कर उसके गालो में हलके से हाथ रख कर बोलता है मैडम आपका सिलेक्शन करना है न तो काम भी प्रोफेशनल तरीके से होगा ओह मामू आपको पता नहीं मैं कितना एक्ससिटेड और खुश हूँ ऐसा कह कर दिया अचानक से रवि को हग कर लेती है, रवि अचानक हुए इस हरकत से एकदम शॉक हो जाता है दिया के हग करते ही उसके पुरे शरीर में एक करंट सा दौड़ जाता है बदले में रवि के दोनों हाथ दिया के पीठ पर चले जाते है और वो भी दिया को हग कर लेता है और धीरे धीरे से उसके कान में बोलता है दिया तुम मुझे रवि बुलाया करो मामू नहीं ऐसा कह कर वो दिया के पीठ पर अपने हाथो का हल्का सा दबाव बढ़ा देता है
तभी दिया बोलती है क्यों ? तो रवि बोलता है अरे अब तुम और मैं प्रोफेशनली इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है तुम फैशन डिज़ाइनर के साथ साथ इस प्रोजेक्ट में एक मॉडल भी हो और मैं एक फोटोग्राफर अगर हम मामा भांजे के रिलेशनशिप पर रहेंगे तो एक दूसरे के साथ कही न कही हेजिटेट करेंगे इसलिए तभी दिया रवि से अलग होती है और उसके दोनों हाथो के अपने हाथो में लेकर बोलती है आप सिर्फ इस प्रोजेक्ट में फोटोग्राफर ही नहीं है आप मेरे मेंटर भी है आप मेरे गाइड भी है और आप मेरे हर तरीके से सपोर्ट भी है मैं आपको आपके नाम से नहीं बुला सकती हां मैं आपको सर कह कर बुला सकती हूँ तो रवि भी धीरे से उसके दोनों हाथो को अपने हाथो से हल्का सा दबाता है और बोलता है ठीक है जैसा तुम्हे ठीक लगे और ऐसा करके वो अपने दोनों हाथो से धीरे से दिया के सर को हौले से पकड़ता है और उसके फोरहेड पर किस करता है और बोलता है मैं बाजार जा कर आता हूँ फिर कल की तैयारी करते है और ऐसा कह कर रवि बाजार के लिए निकल जाता है। दिए अपने कमरे में आकर अपने बिस्तर पर लेट जाती है उसके मन में एक अजीब सी फीलिंग हो रही थी एक अलग सा एहसास जो आज से पहले उसने कभी महसूस नहीं किआ उसकी आँखों के आगे बार बार रवि का चेहरा उसका उसे हग करना उसके हाथो को अपने हाथो में लेना उसके फोरहैड पर रवि का किस करना बार बार यही चल रहा था उसके अंदर एक अजीब सा एहसास हो रहा था उसे रवि का टच एक अलग ही फीलिंग दे रहा था उसके शरीर में एक अजीब सी सिहरन थी एक अलग रोमांच था यही सोचते सोचते उसकी आँख लग जाती है।
शाम को लगभग ५ बजे दिया की आँख खुलती है तो वो कमरे से बाहर आकर रवि के कमरे में नॉक करती है लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलता तो वो अपने फ़ोन से रवि को फ़ोन लगाती है तो उधर से रवि की आवाज आती हैं तो वो बोलती है अरे आप अभी तक बाजार में ही हैं आये नहीं तो उधर से रवि बोलता है अरे मैं आ चूका हूँ नीचे तुम्हारे स्टूडियो में सेटअप कर रहा हूँ। दिया एकदम से नीचे की तरफ दौड़ते हुए जाती है और नीचे का नज़ारा देख कर उसकी आँखे खुली रह जाती है। रवि ने नीचे एक फैशन फोटोग्राफी का पूरा सेटअप लगा दिए था एक वाइट रोलर फ्लोर से वाल तक का उसके चारो तरफ शूटिंग लाइट्स और कुछ प्रॉप्स। दिया रवि की और देख कर मुस्कुराती है और उसके करीब जा कर एक बार फिर से उसको हग कर लेती है रवि भी शायद इस हग के लिए तैयार था वो भी दिया को अपने बाहों में भर लेता है और उसके चेहरे को अपने हाथो से धीरे से उठा कर उसकी आँखों में आँखें दाल कर पूछता है पसंद आया दिया धीरे से अपनी गर्दन हिला कर हां बोलती है और अचना उसकी आँखों से एक आंसू टपक कर रवि के हांथो में गिरता है अरे ये क्या क्या हुआ तुम्हे "पता नहीं " ऐसा बोल कर दिया फिर से रवि के गले लग जाती है और रवि एक दम से अपना हाथ दिया के पीठ पर ले जा कर हल्का सा दबाव बनता है और बोलता है तुम्हारी खूबसूरत आंखे में ये आंसू अच्छे नहीं लगते। तभी दिया धीरे से रवि के कानो में बोलती है जो सपना इतने सालो से देखा है और जब वो धीरे धीरे पूरा होने के रास्ते पर हो तो ये ख़ुशी के आंसू आ ही जाते है तो रवि अपने दोनों हाथो को दिया की पीठ पर फिरते हुए बोलता है अगर सच्चे मन से मेहनत करोगी तो सपना जरूर पूरा होगा तो दिया बोलती है मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगी और ऐसा कह वो रवि से अलग होती है और उसकी आँखों में आँखे मिलकर बोलती है और बिना आपके सपोर्ट के मेरा ये सपना कभी पूरा नहीं होगा तभी रवि दिया के दोनों हाथो को अपने हाथो में लेता है और बोलता है मेरा सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ है तो दिया बोलती है आप मेरे गुरु जी है आजसे तो रवि उसके हाथो को हौले से दबाते हुए बोलता है तो तुम मेरी शिष्य हो तो तुम्हे गुरु दक्षिणा भी देनी होगी तो दिया बोलती है आप जान भी मांगेंगे तो दे दूंगी तो रवि उसके होंठो पर अपनी ऊँगली रखता है और बोलता है पगली जान देने की बात कभी नहीं करना ऐसा कह कर वो दिया को दुबारा से हग कर लेता है और अपने दोनों हाथ दिया की पीठ पर रख कर हल्का सा दबाव बना देता है। दिया को यूँ इस तरह रवि का हग करना एक अलग सा ही एहसास दे रहा था एक अलग ही रोमांच उसके रोम रोम में दौर रहा था उधर रवि के पुरे शरीर में एक करंट सा दौड़ रहा था उसने दिया की पीठ पर अपने हाथो से थोड़ा और दबाव बढ़ाया और अपने हाथो की धीरे से दिया की कमर पर ले गया दिया ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहना था तो शॉर्ट्स और टॉप के बीच में उसकी कमर का हिस्सा खुला था और जैसे ही रवि ने अपने दोनों हाथो से उसके कमर के खुले हिस्से को छुआ तो उसके पुरे शरीर में एक करंट सा दौड़ गया अचानक से उसने आपको रवि से अलग किआ और बोलै तो गुरु जी कल की तैयारी करे। रवि बोला हां तो कल 9 बजे मेकअप स्टार्ट करना और दस बजे से शूट शुरू करेंगे अभी कल के लिए कास्टूम सेलेक्ट कर लेते है और उसको आयरन करके तुम कल के लिए रेडी कर लो। ऐसा कह कर दिया एक एक करके रवि को अपने सारे ड्रेसेस दिखाती है और रवि और दिया दोनों मिल कर फर्स्ट शूट की ड्रेसेस सेलेक्ट कर के ऊपर आ जाते है डिनर करने। डिनर कर के दोनों अपने रूम में चले जाते है और दिया फिर बिस्तर पर लेट जाती है और उसकी आँखों एक आगे फिर से वही सब घूमने लगता है रवि का हग करना उसका हाथो का दबाव पीठ पर और फिर उसका हाथ अपने कमर पर वो उस एहसास में डूब जाती है उसके अंदर एक अजीब सी फीलिंग चल रही थी एक मीठा सा एहसास उसे महसूस हो रहा था बार बार उसे रवि की वो छुअन की फीलिंग उसके दिमाग में आ रही थी वो कभी इस करवट और कभी उस करवट लेट कर बार बार रवि के टच के बारे में ही सोच रही थी ऐसा सोचते सोचते वो नींद के आगोश में चली जाती है। इधर रवि भी अपने बिस्तर पर लेट कर बस दिया के बारे में ही सोच रहा था उसके आगे बार दिया का मासूम चेहरा आ जाता बार दिया के बदन को छूने की फीलिंग उसके दिमाग में दौड़ रही थी आज पहली बार उसने दिया के जिस्म को अपने हाथो से छुआ था उसकी छुअन वो अभी भी अपने हाथो में फील कर रहा था उसका मन कर रहा था की वो अभी जाये और दिया को अपनी बाहों में भर ले और उसे जी भर के प्यार करे लेकिन ये नामुमकिन था फिर उसने अपने मन को समझाया और बगल में परे एक तकिये को अपने बाहों में भर कर उसे ही दिया समझ कर सो गया।
दिया अपने कमरे में आकर शीशे के सामने खड़े हो कर खुद को निहारने लगती है और उसके कानो में रवि की कही गई बाते गूँज रही होती है "तुम शार्ट लिस्ट हो जाओगी " दिया मन ही मन सोचती है की रवि ने उसे ही मॉडल बनने को क्यों कहा क्या सच में वो इतनी खूबसूरत है क्या उसका फिगर भी एक मॉडल जैसा है काफी देर तक वो शीशे के आगे खड़े होकर अलग अलग पोज़ में अपने आप को निहारती रहती है और फिर मन ही मन ही बुदबुदाती है दिया तू भी किसी मॉडल से काम नहीं है अब ये सब छोर काम पर ध्यान दे कल के शूट की तैयारी कर।
दिया अपना फ़ोन उठाती है और अपने फ़ोन से एक नंबर डायल करती है वो फ़ोन एक मेकअप आर्टिस्ट का था उसे वो कल सुबह का टाइम देती है और साथ में एक हेयर स्टाइलिस्ट को भी लाने के लिए बोलती हैं। दिया अपने कमरे से बाहर निकलती है तो देखती है रवि कही जाने के लिए अपने कमरे से निकल रहा था तो दिया उससे पूछती है अरे आप अभी कहा जा रहे है तो रवि बोलता है की कल के शूट के लिए कुछ सामान लेना होगा स्टूडियो सेटअप का उसके पास तो सिर्फ कैमरा एंड लेन्सेस है बाकी कुछ लाइट्स एंड रोलर लाना होगा तभी प्रोफेशनल शूट हो पायेगा दिया के चेहरे पर एकदम से एक ख़ुशी का भाव आ जाता है अरे वाह तो आप पूरा स्टूडियो सेटअप कर के शूट करेंगे एकदम प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह और रवि उसके नजदीक आ कर उसके गालो में हलके से हाथ रख कर बोलता है मैडम आपका सिलेक्शन करना है न तो काम भी प्रोफेशनल तरीके से होगा ओह मामू आपको पता नहीं मैं कितना एक्ससिटेड और खुश हूँ ऐसा कह कर दिया अचानक से रवि को हग कर लेती है, रवि अचानक हुए इस हरकत से एकदम शॉक हो जाता है दिया के हग करते ही उसके पुरे शरीर में एक करंट सा दौड़ जाता है बदले में रवि के दोनों हाथ दिया के पीठ पर चले जाते है और वो भी दिया को हग कर लेता है और धीरे धीरे से उसके कान में बोलता है दिया तुम मुझे रवि बुलाया करो मामू नहीं ऐसा कह कर वो दिया के पीठ पर अपने हाथो का हल्का सा दबाव बढ़ा देता है
तभी दिया बोलती है क्यों ? तो रवि बोलता है अरे अब तुम और मैं प्रोफेशनली इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है तुम फैशन डिज़ाइनर के साथ साथ इस प्रोजेक्ट में एक मॉडल भी हो और मैं एक फोटोग्राफर अगर हम मामा भांजे के रिलेशनशिप पर रहेंगे तो एक दूसरे के साथ कही न कही हेजिटेट करेंगे इसलिए तभी दिया रवि से अलग होती है और उसके दोनों हाथो के अपने हाथो में लेकर बोलती है आप सिर्फ इस प्रोजेक्ट में फोटोग्राफर ही नहीं है आप मेरे मेंटर भी है आप मेरे गाइड भी है और आप मेरे हर तरीके से सपोर्ट भी है मैं आपको आपके नाम से नहीं बुला सकती हां मैं आपको सर कह कर बुला सकती हूँ तो रवि भी धीरे से उसके दोनों हाथो को अपने हाथो से हल्का सा दबाता है और बोलता है ठीक है जैसा तुम्हे ठीक लगे और ऐसा करके वो अपने दोनों हाथो से धीरे से दिया के सर को हौले से पकड़ता है और उसके फोरहेड पर किस करता है और बोलता है मैं बाजार जा कर आता हूँ फिर कल की तैयारी करते है और ऐसा कह कर रवि बाजार के लिए निकल जाता है। दिए अपने कमरे में आकर अपने बिस्तर पर लेट जाती है उसके मन में एक अजीब सी फीलिंग हो रही थी एक अलग सा एहसास जो आज से पहले उसने कभी महसूस नहीं किआ उसकी आँखों के आगे बार बार रवि का चेहरा उसका उसे हग करना उसके हाथो को अपने हाथो में लेना उसके फोरहैड पर रवि का किस करना बार बार यही चल रहा था उसके अंदर एक अजीब सा एहसास हो रहा था उसे रवि का टच एक अलग ही फीलिंग दे रहा था उसके शरीर में एक अजीब सी सिहरन थी एक अलग रोमांच था यही सोचते सोचते उसकी आँख लग जाती है।
शाम को लगभग ५ बजे दिया की आँख खुलती है तो वो कमरे से बाहर आकर रवि के कमरे में नॉक करती है लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलता तो वो अपने फ़ोन से रवि को फ़ोन लगाती है तो उधर से रवि की आवाज आती हैं तो वो बोलती है अरे आप अभी तक बाजार में ही हैं आये नहीं तो उधर से रवि बोलता है अरे मैं आ चूका हूँ नीचे तुम्हारे स्टूडियो में सेटअप कर रहा हूँ। दिया एकदम से नीचे की तरफ दौड़ते हुए जाती है और नीचे का नज़ारा देख कर उसकी आँखे खुली रह जाती है। रवि ने नीचे एक फैशन फोटोग्राफी का पूरा सेटअप लगा दिए था एक वाइट रोलर फ्लोर से वाल तक का उसके चारो तरफ शूटिंग लाइट्स और कुछ प्रॉप्स। दिया रवि की और देख कर मुस्कुराती है और उसके करीब जा कर एक बार फिर से उसको हग कर लेती है रवि भी शायद इस हग के लिए तैयार था वो भी दिया को अपने बाहों में भर लेता है और उसके चेहरे को अपने हाथो से धीरे से उठा कर उसकी आँखों में आँखें दाल कर पूछता है पसंद आया दिया धीरे से अपनी गर्दन हिला कर हां बोलती है और अचना उसकी आँखों से एक आंसू टपक कर रवि के हांथो में गिरता है अरे ये क्या क्या हुआ तुम्हे "पता नहीं " ऐसा बोल कर दिया फिर से रवि के गले लग जाती है और रवि एक दम से अपना हाथ दिया के पीठ पर ले जा कर हल्का सा दबाव बनता है और बोलता है तुम्हारी खूबसूरत आंखे में ये आंसू अच्छे नहीं लगते। तभी दिया धीरे से रवि के कानो में बोलती है जो सपना इतने सालो से देखा है और जब वो धीरे धीरे पूरा होने के रास्ते पर हो तो ये ख़ुशी के आंसू आ ही जाते है तो रवि अपने दोनों हाथो को दिया की पीठ पर फिरते हुए बोलता है अगर सच्चे मन से मेहनत करोगी तो सपना जरूर पूरा होगा तो दिया बोलती है मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगी और ऐसा कह वो रवि से अलग होती है और उसकी आँखों में आँखे मिलकर बोलती है और बिना आपके सपोर्ट के मेरा ये सपना कभी पूरा नहीं होगा तभी रवि दिया के दोनों हाथो को अपने हाथो में लेता है और बोलता है मेरा सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ है तो दिया बोलती है आप मेरे गुरु जी है आजसे तो रवि उसके हाथो को हौले से दबाते हुए बोलता है तो तुम मेरी शिष्य हो तो तुम्हे गुरु दक्षिणा भी देनी होगी तो दिया बोलती है आप जान भी मांगेंगे तो दे दूंगी तो रवि उसके होंठो पर अपनी ऊँगली रखता है और बोलता है पगली जान देने की बात कभी नहीं करना ऐसा कह कर वो दिया को दुबारा से हग कर लेता है और अपने दोनों हाथ दिया की पीठ पर रख कर हल्का सा दबाव बना देता है। दिया को यूँ इस तरह रवि का हग करना एक अलग सा ही एहसास दे रहा था एक अलग ही रोमांच उसके रोम रोम में दौर रहा था उधर रवि के पुरे शरीर में एक करंट सा दौड़ रहा था उसने दिया की पीठ पर अपने हाथो से थोड़ा और दबाव बढ़ाया और अपने हाथो की धीरे से दिया की कमर पर ले गया दिया ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहना था तो शॉर्ट्स और टॉप के बीच में उसकी कमर का हिस्सा खुला था और जैसे ही रवि ने अपने दोनों हाथो से उसके कमर के खुले हिस्से को छुआ तो उसके पुरे शरीर में एक करंट सा दौड़ गया अचानक से उसने आपको रवि से अलग किआ और बोलै तो गुरु जी कल की तैयारी करे। रवि बोला हां तो कल 9 बजे मेकअप स्टार्ट करना और दस बजे से शूट शुरू करेंगे अभी कल के लिए कास्टूम सेलेक्ट कर लेते है और उसको आयरन करके तुम कल के लिए रेडी कर लो। ऐसा कह कर दिया एक एक करके रवि को अपने सारे ड्रेसेस दिखाती है और रवि और दिया दोनों मिल कर फर्स्ट शूट की ड्रेसेस सेलेक्ट कर के ऊपर आ जाते है डिनर करने। डिनर कर के दोनों अपने रूम में चले जाते है और दिया फिर बिस्तर पर लेट जाती है और उसकी आँखों एक आगे फिर से वही सब घूमने लगता है रवि का हग करना उसका हाथो का दबाव पीठ पर और फिर उसका हाथ अपने कमर पर वो उस एहसास में डूब जाती है उसके अंदर एक अजीब सी फीलिंग चल रही थी एक मीठा सा एहसास उसे महसूस हो रहा था बार बार उसे रवि की वो छुअन की फीलिंग उसके दिमाग में आ रही थी वो कभी इस करवट और कभी उस करवट लेट कर बार बार रवि के टच के बारे में ही सोच रही थी ऐसा सोचते सोचते वो नींद के आगोश में चली जाती है। इधर रवि भी अपने बिस्तर पर लेट कर बस दिया के बारे में ही सोच रहा था उसके आगे बार दिया का मासूम चेहरा आ जाता बार दिया के बदन को छूने की फीलिंग उसके दिमाग में दौड़ रही थी आज पहली बार उसने दिया के जिस्म को अपने हाथो से छुआ था उसकी छुअन वो अभी भी अपने हाथो में फील कर रहा था उसका मन कर रहा था की वो अभी जाये और दिया को अपनी बाहों में भर ले और उसे जी भर के प्यार करे लेकिन ये नामुमकिन था फिर उसने अपने मन को समझाया और बगल में परे एक तकिये को अपने बाहों में भर कर उसे ही दिया समझ कर सो गया।