12-09-2025, 09:18 AM
और ये हैं तुम्हारे जीजा,कहते हुए मरने मेरा हाथ पकड़ कर जीजाजी के हाथों पर रखते हुए कहा,इन्हें भीतर लाकर बैठाइए,मै चाय नाश्ते का इंतजाम करती हूं।जीजा जी ने हम दोनों को एक सजे सजाए कमरे में सोफे पर बैठा दिया।थोड़ी देर के बाद मीरा एक ट्रे में चाय और नाश्ते लेकर आई और सामने वाली सोफे पर बैठ गई।फिर हमने वोह मिठाई का पैकेट और छोटू द्वारा लाए गए सामान को उसकी हाथों में देते हुए कहा,यह बुआ भेजी हैं,और यह मै सिर्फ तुम्हारे लिए लाया हु,इसे बाद में खोल कर देखना। वो सब लेकर चली गईं।