06-12-2024, 11:09 AM
मेरा भाई जो एक इंजीनियर है नॉएडा में रहता है अभी उसकी शादी नहीं हुई। पापा मम्मी बोले की तुम अजित के पास ही चली जाओ, अजित भैया मेरे से मात्र एक साल बड़े है. मैं अपनी माँ बाप की बातों को मानकर नोएडा अपने भैया के पास चली गई। दो दिन के बाद मैंने और भैया ने डिसाइड किया की मुझे नर्सिंग का कोर्स करने चाहिए और मैं नर्सिंग में एडमिशन करवा ली। सब कुछ नार्मल होने लगा था मैं खुश रहने लगी थी और मुझे ख़ुशी देने वाला मेरा भाई था।
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.
