13-12-2023, 04:19 PM
(13-12-2023, 07:46 AM)komaalrani Wrote: अलार्म सिक्योरटी
लेकिन उनका डर दूर हुआ जब मैंने फुल फ्लेज्ड सिक्योरिटी वाला प्लान उन्हें बताया, सी सी टीवी, प्रेशर पैड्स अलार्म जो सीधे सिक्योरटी वाले के यहाँ भी बजेगा और हम लोगों के फोन पर भी, लेकिन उनकी हिम्मत तब जागी, जब मैंने उन्हें बताया की मैं अपने मोबाइल से सारे दरवाजे खिड़कियां चेक करती रहूंगी, मेन डोर के साथ साथ सारे दरवाजे, खिड़कियां भी,... उन्हें अपने लड़के से ज्यादा मुझ पर विश्वास था, ... और उनका लड़का वैसे ही अपनी साली सलहज के चक्कर में फंसा रहता,
और प्रूफ आफ पुडिंग के लिहाज से जब वो सी सी टीवी वाले आये तो मैंने सबसे उनके कमरे के दरवाजे के बाहर ही कैमरे का ट्रायल करवा के दिखवाया,
दरवाजा खुलते ही अलार्म बजता था, और सी सी टीवी कैमरा सीधे दरवाजे पर फोकस था, ...
मान गयी वो , तय ये हुआ की जब वो लोग स्टेशन के लिए जाएंगी तो जाने के ठीक पहले अलार्म ऑन कर देंगी।
सासू जी मेरी महा खुश, पक्का प्रोटेक्शन,..
अलार्म सिक्योरटी एजेंसी वाले ने उन्हें एक एक दरवाजे खिड़की की फोटो सी सी टीवी में, कोई दरवाजे की कुण्डी छूता, ताले को हाथ भी लगाता तो बहुत तेज चीखने वाला अलार्म बजने लगता, फिर उसने उन्हें प्रेशर पैड्स की वर्किंग, मूवमेंट सेंसर, सारे कैमरे नाइट विजन वाले, और उनको ज़ूम किया जा सकता है, एकदम से टेम्पर प्रूफ , और हर दो कैमरे के साथ एक एक बहुत छोटा हिडेन कैमरा सीधे दरवाजे में चिपका, अलार्म से कनेक्टेड,...
और मैंने उनको दिखा दिया,की कैसे ये मेरे मोबाइल से लिंक है, कोई भी दरवाजे के पास भी फटकेगा तो मेरे मोबाइल में दिखेगा भी और अलार्म भी बजेगा,...
मैंने जेठानी जी को भी ऑफर किया की उनके मोबाइल से लिंक कर दूँ तो उन्होंने जोर से भौंहे तरेरी और मुझे घुड़का,
समझ मैं भी रही थी, इत्ते दिन के बाद जेठ जी के साथ पूरे २१ दिन और घर से बाहर, न जेठ जी इन्हे छोड़ेंगे और न ये उन्हें, इसीलिए तो सासू जी का कमरा भी मैंने उनके बगल में न बुक करा के उसी होटल विंग में,... लेकिन दूसरे एन्ड पर,... पूरी प्राइवेसी,
और सासू जी ने भी मना कर दिया, " अरे हम लोग इत्ती दूर रहेंगे वहां, बनारस कौन दूर है, तुम्ही रखो, फिर गुड्डी भी तो हम लोगों के जाने के पहले ही आ जायेगी, वो अलल बिलल मैं उसको आज ही बोल दूंगी , सात बजे ही आ जाए , वो घर में ही ऊपर रहेगी, कम्मो भी है ही , क्या चिंता। "
और अलार्म वाले ने भी मेरी ओर से मेरी मन की बात कह दी,
"एकदम और ऊपर कमरे में टीवी के साथ तो लिंक भी रहेगा, वहां तो दिखेगा ही, और,... "
आगे की बात मैंने जोड़ दी, " गुड्डी के मोबायल में भी तो रहेगा, वो भी देखती रहेगी, ... "
लेकिन मेरी चिंता दूसरी थी, ऊपर के कमरे की कबड्डी तो ठीक थी, वहां गुड्डी रानी की तस्सलीबख्श ढंग से दिन दूनी रात चौगुनी ली जायेगी, लेकिन लौंडे कहीं उसे दौड़ा दौड़ा के पूरे घर में , और उससे ज्यादा उसकी सहेलियां कभी वो तो अलार्म को या सी सी टीवी में,...
इसलिए मैंने सारे कैमरे सिर्फ दरवाजे खिड़कियों और रोशनदान पर फिक्स करवाए थे, बरामदे , आँगन में कोई भी कैमरा नहीं था न ही सीढ़ियों पर. और दरवाजे सब तो बंद रहते उनपर भुन्नासी ढाई सेर का ताला लटका रहता तो उन्हें छूने का,
मेरी शंका जेठानी जी ने जता दी, लेकिन अगर कहीं गलती से किसी का हाथ लग गया, दरवज्जे खिड़की पे तो भी ये चांय चांय चालू,...
हाँ और नहीं, अलार्म वाले ने मामला साफ़ कर दिया।
एक माइल्ड सा अलार्म तो बजेगा तीन मिनट के लिए जिसका इंडिकेशन जिनके मोबाइल में होगा वहां आएगा, पर चेक करके मोबाइल से इसे आफ कर सकते हैं , लोकल बटन है उसे बंद करके भी बंद कर सकते है। हाँ पांच मिनट तक अगर बंद नहीं हुआ तो सिक्योरटी कंपनी के पास इंडिकेशन आएगा और हम फोन करके चेक करेंगे, अगर कुछ गड़बड़ मिला या दस मिनट में तीन बार फोन के बाद जवाब नहीं आया तो हम ऐक्शन लेंगे। दस मिनट के बाद अलार्म की आवाज भी बहुत तेज हो जायेगी, हमारी मोबाइल यूनिट घर पर आकर चेक करेगी , ... हम सिर्फ सी सी टीवी कैमरे नहीं बल्कि कम्लीट सिक्योरटी सिस्टम प्रोवाइड करते हैं। "
सासू जी अब पूरी तरह संतुष्ट थीं, वो अपने कमरे में चली गयीं।
जेठानी जी के पास जेठ जी का फोन आ गया, और वो उसमें उलझ गयीं।
सिक्योरिटी कंपनी वाले ने मुझसे पूछा, " वो अलार्म बॉक्स, एनवीर कहाँ लगेगा और उस का पैनल,... "
" ऊपर चलिए कमरे में आगे का वहीं '
कमरे में चल के चारो ओर उसने देखा और मुझे बोला, देखिये ३२ डिवाइस वाला ये एन वी आर है , और कुल २७ डिवाइसेज है आराम से आ जाएगा, और आपका टीवी भी ५१ इंच का है उसी में लिंक कर देंगे, और अलार्म बॉक्स थोड़ा ऊपर लगा देते हैं पेंटिंग के बगल में , दरवाजे के पीछे , जल्दी दिखेगा नहीं। इस का फीड आपके मोबाइल में , "
वो सब सेटिंग करता रहा, मैं देखती रही , फिर मैं बोली,
मैंने कुछ स्पेशल अरेंजमेंट के लिए भी बोला था, इसी कमरे के लिए ,
ekdum tight security hai jaise elizabeth maharaani ko protection de rahe hain