10-11-2023, 07:30 PM
कोचिंग का प्रोग्राम -२१ दिन
![[Image: Coaching-instutute-Best-Branch-of-Aakash...-Delhi.jpg]](https://i.ibb.co/w0XvX1p/Coaching-instutute-Best-Branch-of-Aakash-Institute-in-Delhi.jpg)
" यार मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है , खुल के बोल न. अब तुझे ये कैम्प तो करना है , और होर्डिंग पर तेरी फोटो भी लगनी है , सोच ले ये तेरी भाभी का हुकुम है लेकिन परेशानी बता न, ... " मैंने पूछ लिया।
" अरे भाभी आप भी न , सुनिए , पांच दिन बाद तो शुरू होगा एक्जाम के फिर १२ दिन का कैम्प , एक दो दिन और जोड़ लीजिये , यानी १९ -२० दिन होली के बाद , गुड्डो की मम्मी भाभी क्या सोचेंगी, ... उनके यहाँ इस तरह चार पांच दिन के लिए रुका था इक्जाम के लिए ,... मेरी हिम्मत नहीं हो रही , उनसे बोलने की और वो इतनी अच्छी, इतनी अच्छी है , लेकिन उन्हें क्या लगेगा ,... "
वो बहुत परेशान लग रहा था.
लेकिन मैं जोर जोर से हंस रही थी , फिर किसी तरह हंसी रोक के बोली,
" मुझे मालूम है वो क्या करेंगी , तुझसे बोलेंगी , स्साले मुड़ निहुर , और किचेन वाला मोटा बेलन तेरे पिछवाड़े,... अच्छा चल मैं उनसे बात कर लुंगी। "
![[Image: Teej-104098336-284732072895552-187648307...2603-n.jpg]](https://i.ibb.co/Y86srZ8/Teej-104098336-284732072895552-1876483075898842603-n.jpg)
अनुज ने गहरी सांस ली जैसे बड़ा बोझ उतर गया हो उसके ऊपर से। पर एक बात मेरे मन में उमड़ घुमड़ रही थी तो मैंने पूछ ली,
" यार ये बता तेरी रैंक अच्छी आने का पूरा चांस है , तो तू बजाय दिल्ली बंबई के आई आई टी बी एच यू के चक्कर में क्यों पड़ा है , सब लोग तो बम्बई दिल्ली कानपुर कुछ भी मिल जाए और तू बनारस,... "
फिर कुछ रुक के उसे चिढ़ाते हुए मैंने छेड़ा,...
" कहीं गुड्डो के चक्कर में तो नहीं ? "
![[Image: Teej-wp6265586.jpg]](https://i.ibb.co/n16sD93/Teej-wp6265586.jpg)
वो बड़ी जोर से शरमाया और धीमे से बोला,
" भाभी, ... भाभी,... आप जानती हैं तो पूछती क्यों हैं? "
लेकिन कुछ रुक के उसने अपना प्लान पूरा पता दिया। हम दोनों देवर भाभी के साथ एकदम दोस्त की तरह भी थे। "
" भाभी, सिर्फ इंजीयरिंग से तो होगा नहीं या मैनेजमेंट या एम् एस वो भी कहीं फॉरेन में , तो मैंने तय कर लिया है सेकेण्ड ईयर से ही शुरू कर कैट की तैयारी, थर्ड इयर में कैट की कोचिंग भी ज्वाइन कर लूंगा, ... और पूरी कोशिश करूँगा की टॉप तीन आई आई एम् में हो जाए, साथ में इंजीयरिंग की ग्रेड भी अच्छी रहे तो कैम्पस में आराम रहेगा। "
प्लानिंग उसकी परफेक्ट थी, पर था तो देवर ही , बिना उसे चिढ़ाए मैं फोन रखने वाली नहीं थी,...
" हे सुन अगर बनारस का रस चाहता है न तो अभी स्क्रीनिंग के एक्जाम तक जम के पढ़ाई कर, उसके बाद लेकिन वो पांच दिन एकदम पढ़ाई नहीं फुल रिलेक्स और फिर बूट कैम्प में रगड़ के पढ़ाई,... अब तुम २० दिन बाद ही घर का रुख करना मैं भाभी से भी बात कर लुंगी और हाँ कल मैं अपने मायके आ रही हूँ दस दिन के लिए , तो बीच में बनारस आउंगी ूतझसे मिलने ,... और ये फोन तो गुड्डो का है न उसे दे दे ,... "
![[Image: Teej-100090622-287677702415241-842151317...2864-o.jpg]](https://i.ibb.co/58bHq3B/Teej-100090622-287677702415241-8421513178973732864-o.jpg)
गुड्डो और मम्मी अनुज के कमरे में पढ़ाई के समय नहीं आती , गुड्डो भी फोन दे कर दूसरे कमरे में चली गयी थी , अनुज ने उसे बुला के फोन दे दिया और गुड्डो फिर अपने कमरे में ,
मैंने उससे सिर्फ यही पूछा की मम्मी है उसकी तो वो बोली की शाम को आएँगी और वो बोल देगी उनको बात करने के लिए।
" होली में क्या कर रही हो तू " मैंने पूछा तो फिर तो जो उसने बताया मान गयी मैं उसे और उससे बढ़कर भाभी को,
होलिका दहन के दिन तो शाम को वो लोग जाएंगी, अनुज को भी ले जाएंगी, होलिका की पूजा में व्रत कर रही थी वो अनुज के लिए।
, लेकिन उसके बाद, घर बंद, चारो ओर दरवाजे खिड़की पर मोटे मोटे परदे, जिससे बाहर का हल्ला गुल्ला अंदर तक न आए, ...
वो लोग होली, रंग पंचमी के तीसरे दिन मनायेगीं , अनुज के इम्तहान के एक दिन बाद।
और सबसे बड़ी बात , होली और जिस दिन अनुज का इक्जाम है, वो दोनों लोग व्रत रखेंगी , इक्जाम के दिन तो निर्जला, और इक्जाम सेंटर से ही मा बेटी दोनों लोग अनुज को ले के सब मंदिर जायेगीं, फिर कशी चाट भण्डार में चाट और मिश्रांबू भांग वाली ठंडाई पी कर व्रत तोड़ेंगी।
गुड्डो हंस रही थी और साथ मेंमैं भी लेकिन सोच रही थी कैसी है ये लड़की। पहले से ही सात सोमवार और सात शुक्रवार का, ...
और फोन काटने के पहले गुड्डो ने बोला की उसकी मम्मी ने अनुज के फाइनल सेलेक्शन के लिए गंगा मैया की आर पार की चुनरी भी मान रखी है।
…
सीढ़ी से नीचे उतरते समय मैं सोच रही थी, अनुज के बारे में,
शार्प तो वो है ही, लेकिन कितनी लगन और कमिटमेंट है,... स्क्रीनिंग के बार में तो मैं पक्की श्योर थी, लेकिन अगर ये जो उसने बूट कैम्प की उसने बात की, अगर वो कर ले तो मेंस में भी उसका चांस २०-२५% बढ़ जाएगा, और ये मौक़ा यहाँ तो मिल नहीं सकता, बेस्ट टीचर और उससे बढ़कर सेलेक्टेड स्टूडेंट, टफ कम्पटीशन, परफेक्ट माहौल,... ये तो अच्छा हुआ मैंने पूछ लिया।
मैं मुस्करायी, लेकिन है पागल, आधा नहीं पूरा पागल। झिझक कितनी, की कैसे भाभी से बोलेगा इतने दिन और,... चल मैं बोल दूंगी, उन्हें तो अच्छा ही लगेगा,... और दिन भी कितने, स्क्रीनिंग के बाद पांच दिन, और वो मैंने साफ़ साफ़ बोल दिया है नो बुक्स , सिर्फ मस्ती और आराम, ...बूट कैम्प के पहले एकदम फ्रेश माइंड से, बूट कैम्प में तो पूरी रगड़ाई होनी ही है,... और कुल कितने दिन, पांच दिन वो बूट कैम्प बारह दिन का यानी , पांच और बारह , कुल सत्रह और दो तीन दिन और, मतलब बीस -इक्कीस दिन।
![[Image: Coaching-instutute-Best-Branch-of-Aakash...-Delhi.jpg]](https://i.ibb.co/w0XvX1p/Coaching-instutute-Best-Branch-of-Aakash-Institute-in-Delhi.jpg)
" यार मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है , खुल के बोल न. अब तुझे ये कैम्प तो करना है , और होर्डिंग पर तेरी फोटो भी लगनी है , सोच ले ये तेरी भाभी का हुकुम है लेकिन परेशानी बता न, ... " मैंने पूछ लिया।
" अरे भाभी आप भी न , सुनिए , पांच दिन बाद तो शुरू होगा एक्जाम के फिर १२ दिन का कैम्प , एक दो दिन और जोड़ लीजिये , यानी १९ -२० दिन होली के बाद , गुड्डो की मम्मी भाभी क्या सोचेंगी, ... उनके यहाँ इस तरह चार पांच दिन के लिए रुका था इक्जाम के लिए ,... मेरी हिम्मत नहीं हो रही , उनसे बोलने की और वो इतनी अच्छी, इतनी अच्छी है , लेकिन उन्हें क्या लगेगा ,... "
वो बहुत परेशान लग रहा था.
लेकिन मैं जोर जोर से हंस रही थी , फिर किसी तरह हंसी रोक के बोली,
" मुझे मालूम है वो क्या करेंगी , तुझसे बोलेंगी , स्साले मुड़ निहुर , और किचेन वाला मोटा बेलन तेरे पिछवाड़े,... अच्छा चल मैं उनसे बात कर लुंगी। "
![[Image: Teej-104098336-284732072895552-187648307...2603-n.jpg]](https://i.ibb.co/Y86srZ8/Teej-104098336-284732072895552-1876483075898842603-n.jpg)
अनुज ने गहरी सांस ली जैसे बड़ा बोझ उतर गया हो उसके ऊपर से। पर एक बात मेरे मन में उमड़ घुमड़ रही थी तो मैंने पूछ ली,
" यार ये बता तेरी रैंक अच्छी आने का पूरा चांस है , तो तू बजाय दिल्ली बंबई के आई आई टी बी एच यू के चक्कर में क्यों पड़ा है , सब लोग तो बम्बई दिल्ली कानपुर कुछ भी मिल जाए और तू बनारस,... "
फिर कुछ रुक के उसे चिढ़ाते हुए मैंने छेड़ा,...
" कहीं गुड्डो के चक्कर में तो नहीं ? "
![[Image: Teej-wp6265586.jpg]](https://i.ibb.co/n16sD93/Teej-wp6265586.jpg)
वो बड़ी जोर से शरमाया और धीमे से बोला,
" भाभी, ... भाभी,... आप जानती हैं तो पूछती क्यों हैं? "
लेकिन कुछ रुक के उसने अपना प्लान पूरा पता दिया। हम दोनों देवर भाभी के साथ एकदम दोस्त की तरह भी थे। "
" भाभी, सिर्फ इंजीयरिंग से तो होगा नहीं या मैनेजमेंट या एम् एस वो भी कहीं फॉरेन में , तो मैंने तय कर लिया है सेकेण्ड ईयर से ही शुरू कर कैट की तैयारी, थर्ड इयर में कैट की कोचिंग भी ज्वाइन कर लूंगा, ... और पूरी कोशिश करूँगा की टॉप तीन आई आई एम् में हो जाए, साथ में इंजीयरिंग की ग्रेड भी अच्छी रहे तो कैम्पस में आराम रहेगा। "
प्लानिंग उसकी परफेक्ट थी, पर था तो देवर ही , बिना उसे चिढ़ाए मैं फोन रखने वाली नहीं थी,...
" हे सुन अगर बनारस का रस चाहता है न तो अभी स्क्रीनिंग के एक्जाम तक जम के पढ़ाई कर, उसके बाद लेकिन वो पांच दिन एकदम पढ़ाई नहीं फुल रिलेक्स और फिर बूट कैम्प में रगड़ के पढ़ाई,... अब तुम २० दिन बाद ही घर का रुख करना मैं भाभी से भी बात कर लुंगी और हाँ कल मैं अपने मायके आ रही हूँ दस दिन के लिए , तो बीच में बनारस आउंगी ूतझसे मिलने ,... और ये फोन तो गुड्डो का है न उसे दे दे ,... "
![[Image: Teej-100090622-287677702415241-842151317...2864-o.jpg]](https://i.ibb.co/58bHq3B/Teej-100090622-287677702415241-8421513178973732864-o.jpg)
गुड्डो और मम्मी अनुज के कमरे में पढ़ाई के समय नहीं आती , गुड्डो भी फोन दे कर दूसरे कमरे में चली गयी थी , अनुज ने उसे बुला के फोन दे दिया और गुड्डो फिर अपने कमरे में ,
मैंने उससे सिर्फ यही पूछा की मम्मी है उसकी तो वो बोली की शाम को आएँगी और वो बोल देगी उनको बात करने के लिए।
" होली में क्या कर रही हो तू " मैंने पूछा तो फिर तो जो उसने बताया मान गयी मैं उसे और उससे बढ़कर भाभी को,
होलिका दहन के दिन तो शाम को वो लोग जाएंगी, अनुज को भी ले जाएंगी, होलिका की पूजा में व्रत कर रही थी वो अनुज के लिए।
, लेकिन उसके बाद, घर बंद, चारो ओर दरवाजे खिड़की पर मोटे मोटे परदे, जिससे बाहर का हल्ला गुल्ला अंदर तक न आए, ...
वो लोग होली, रंग पंचमी के तीसरे दिन मनायेगीं , अनुज के इम्तहान के एक दिन बाद।
और सबसे बड़ी बात , होली और जिस दिन अनुज का इक्जाम है, वो दोनों लोग व्रत रखेंगी , इक्जाम के दिन तो निर्जला, और इक्जाम सेंटर से ही मा बेटी दोनों लोग अनुज को ले के सब मंदिर जायेगीं, फिर कशी चाट भण्डार में चाट और मिश्रांबू भांग वाली ठंडाई पी कर व्रत तोड़ेंगी।
गुड्डो हंस रही थी और साथ मेंमैं भी लेकिन सोच रही थी कैसी है ये लड़की। पहले से ही सात सोमवार और सात शुक्रवार का, ...
और फोन काटने के पहले गुड्डो ने बोला की उसकी मम्मी ने अनुज के फाइनल सेलेक्शन के लिए गंगा मैया की आर पार की चुनरी भी मान रखी है।
…
सीढ़ी से नीचे उतरते समय मैं सोच रही थी, अनुज के बारे में,
शार्प तो वो है ही, लेकिन कितनी लगन और कमिटमेंट है,... स्क्रीनिंग के बार में तो मैं पक्की श्योर थी, लेकिन अगर ये जो उसने बूट कैम्प की उसने बात की, अगर वो कर ले तो मेंस में भी उसका चांस २०-२५% बढ़ जाएगा, और ये मौक़ा यहाँ तो मिल नहीं सकता, बेस्ट टीचर और उससे बढ़कर सेलेक्टेड स्टूडेंट, टफ कम्पटीशन, परफेक्ट माहौल,... ये तो अच्छा हुआ मैंने पूछ लिया।
मैं मुस्करायी, लेकिन है पागल, आधा नहीं पूरा पागल। झिझक कितनी, की कैसे भाभी से बोलेगा इतने दिन और,... चल मैं बोल दूंगी, उन्हें तो अच्छा ही लगेगा,... और दिन भी कितने, स्क्रीनिंग के बाद पांच दिन, और वो मैंने साफ़ साफ़ बोल दिया है नो बुक्स , सिर्फ मस्ती और आराम, ...बूट कैम्प के पहले एकदम फ्रेश माइंड से, बूट कैम्प में तो पूरी रगड़ाई होनी ही है,... और कुल कितने दिन, पांच दिन वो बूट कैम्प बारह दिन का यानी , पांच और बारह , कुल सत्रह और दो तीन दिन और, मतलब बीस -इक्कीस दिन।