03-11-2023, 08:17 AM
२१ दिन की ट्रिप ----- पक्की
![[Image: MIL-Teej-23412069e9a074c2f69c07fcbd3c0abb.jpg]](https://i.ibb.co/GvfDpKX/MIL-Teej-23412069e9a074c2f69c07fcbd3c0abb.jpg)
नीचे से जेठानी जी खाने के लिए आवाज दे रहीं थी, मैं नीचे पहुँच गयी और पहुँचते ही खुश खबर सुनाई, गुड्डी से बात हो गयी है , वो तैयार है। होली की शाम को सात बजते आ जायेगी अपना कॉलेज का बैग और कपडे लेकर।
मेरी सास और जेठानी दोनों खुश. जेठ जी ने भी कन्फर्म कर दिया था प्रोग्राम, कल वो दोपहर के पहले आ जाएंगे , हालांकि हम लोग सुबह ही निकल जाएंगे इनकी ससुराल को .
खाने के समय इन्हे छेड़ने में बहुत मजा आता था, सीधे नहीं तो मेरी ननद और सास के बहाने। वैसे भी उस समय मैं और जेठानी जी एक हो जाते थे, सासू जी न्यूट्रल। जिन चीजों को लेकर मैं जब उन्हें रात में चिढ़ाती थी, तो ये सीधे दूसरे गियर से चौथे गियर में पहुँच जाते और मेरा भुरकुस बना के छोड़ते थे, लेकिन खाने की टेबल पर बेचारे एकदम सीधे बने , सर झुकाये,... आज मैं सासू जी को चिढ़ा रही थी,... कमरे सब बुक हो गए थे , डिटेल भी आगये थे,... मैं सासू जी को बता रही थी, ' देखिये आपकी हर बुकिंग में डबल बेड वाले डीलक्स रूम को आप के बेटे ने बुक कराया है, आप के बेटे बहू से दूर,... जिससे आप के कमरे के शोर का उन लोगों को न पता चले,... केरल में तो मैंने रोज मालिश की बुकिंग कराई है , आखिर दिन भर की थकान,... पैर से शुरू कर के फुल बॉडी मसाज, आखिर घूमने जा रही हैं , पूरा मजा लीजियेग,.... "
जेठानी क्यों अपनी सास की खिंचाई का मौका छोड़तीं, वो भी अपने देवर के सामने, मुझे उन्होंने और चढ़ाया,... " हाँ, वो क्या कह रही थी तू , हाँ क्या तो नाम था , हाँ एस्कॉर्ट उसकी भी बाकी जगह भी बुक करा दे, इनके लिए ,... "
"एकदम दी, अभी कर देती हूँ आपने अच्छा याद दिलाया, आखिर २१ दिन के लिए घर से बाहर जा रही है, फिर इत्ते मंदिर घुमेगीं तो पुराना किया धरा तो सब साफ , इस लिए कुछ नया,... "
पर बात टालने में मेरी सास एकदम अपने बेटे पर गयी थीं , ये सब मजाक अच्छे तो तो उन्हें भी लग रहे थे, लेकिन,... और उनको बात टालने का मौका मिल गया. कम्मो आ गयी थी और वो मुझसे बोलीं,
" अरे इसको बताया की नहीं की २१ दिन तक घर की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर,... " और सासू जी ने पूरी बात बता दी की कैसे वो जेठ जी , जेठानी जी होली की रात में दस बजे की ट्रेन से जा रही हैं, साउथ के लिए और तीन हफ्ते तक कम्मो को कहीं जाना नहीं है , घर रखाना है. "
कम्मो परेशांन, लेकिन सासू जी ने तुरंत उसकी मन की बात समझ ली , और दुलार से मेरी पीठ सहलाते बोलीं , की अरे तू मेरी नयी बहू को नहीं जानती, इसकी माँ ने पूरे बनारस में घूम घूम के के कैसे गाभिन हुईं थी ये तो उनको भी नहीं मालूम लेकिन बिटिया जबरदस्त पैदा की हैं. उसका दिमाग, मैं तो सोच ही नहीं सकती पता नहीं क्या क्या कैमरा अलार्म,... मैं तो सोच रही थी की मैं न जाऊं , लेकिन अब , और फिर सब टिकट कमरा एडवांस में बुक कर दिया है,... "
कम्मो के अभी भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था , मैं ने उसे आँख मारी , मुस्करायी भी, पर वो घर की जिम्मेदारी को सोच सोच के , आखिर मुझे बोलना पड़ा,...
" अरे भौजी आप अकेले थोड़ो रहेंगी , आप की छुटकी ननदिया भी रहेगी न , बस जो काम करवाना होगा उस से करवाइयेगा। गुड्डी रानी होली की शाम को ही सात बजे , दिन भर अपने मोहल्ले के लौंडो से होली के खेलने के बाद आ जाएँगी, अब होली में ये तो यहाँ रहेंगे नहीं तो क्या करे वो , लेकिन मुझसे उसकी बात हो गयी है , शाम को सात बजे ही, होली वाले दिन आ जायेगी,.. और इन लोगों की ट्रेन तो दस बजे हैं न , तो सब के जाने के पहले, कॉलेज उसका तो बगल में ही है , छत पर से तो दिखता है, ... बस तैयार होके यहीं से कॉलेज और फिर सीधे यहीं,... ऊपर हम लोगों वाले कमरे में , बाकी सब आप के हवाले,... "
अब कम्मो भौजी मुस्करायीं और सासू जी से बोलीं,
" आप लोग जाइये, मैं घर छोड़के कहीं नहीं जाउंगी, आप लोगों के आने के बाद देखा जाएगा,... ये अच्छी बात है घर में कोई और रहेगा , तो कभी घंटे आधे घंटे बाजार हाट के लिए जाना भी पड़ा."
बरतन रखने में जब किचेन में गयी तो बाकी की बात मैंने कम्मो से कर ली।
![[Image: MIL-Teej-23412069e9a074c2f69c07fcbd3c0abb.jpg]](https://i.ibb.co/GvfDpKX/MIL-Teej-23412069e9a074c2f69c07fcbd3c0abb.jpg)
नीचे से जेठानी जी खाने के लिए आवाज दे रहीं थी, मैं नीचे पहुँच गयी और पहुँचते ही खुश खबर सुनाई, गुड्डी से बात हो गयी है , वो तैयार है। होली की शाम को सात बजते आ जायेगी अपना कॉलेज का बैग और कपडे लेकर।
मेरी सास और जेठानी दोनों खुश. जेठ जी ने भी कन्फर्म कर दिया था प्रोग्राम, कल वो दोपहर के पहले आ जाएंगे , हालांकि हम लोग सुबह ही निकल जाएंगे इनकी ससुराल को .
खाने के समय इन्हे छेड़ने में बहुत मजा आता था, सीधे नहीं तो मेरी ननद और सास के बहाने। वैसे भी उस समय मैं और जेठानी जी एक हो जाते थे, सासू जी न्यूट्रल। जिन चीजों को लेकर मैं जब उन्हें रात में चिढ़ाती थी, तो ये सीधे दूसरे गियर से चौथे गियर में पहुँच जाते और मेरा भुरकुस बना के छोड़ते थे, लेकिन खाने की टेबल पर बेचारे एकदम सीधे बने , सर झुकाये,... आज मैं सासू जी को चिढ़ा रही थी,... कमरे सब बुक हो गए थे , डिटेल भी आगये थे,... मैं सासू जी को बता रही थी, ' देखिये आपकी हर बुकिंग में डबल बेड वाले डीलक्स रूम को आप के बेटे ने बुक कराया है, आप के बेटे बहू से दूर,... जिससे आप के कमरे के शोर का उन लोगों को न पता चले,... केरल में तो मैंने रोज मालिश की बुकिंग कराई है , आखिर दिन भर की थकान,... पैर से शुरू कर के फुल बॉडी मसाज, आखिर घूमने जा रही हैं , पूरा मजा लीजियेग,.... "
जेठानी क्यों अपनी सास की खिंचाई का मौका छोड़तीं, वो भी अपने देवर के सामने, मुझे उन्होंने और चढ़ाया,... " हाँ, वो क्या कह रही थी तू , हाँ क्या तो नाम था , हाँ एस्कॉर्ट उसकी भी बाकी जगह भी बुक करा दे, इनके लिए ,... "
"एकदम दी, अभी कर देती हूँ आपने अच्छा याद दिलाया, आखिर २१ दिन के लिए घर से बाहर जा रही है, फिर इत्ते मंदिर घुमेगीं तो पुराना किया धरा तो सब साफ , इस लिए कुछ नया,... "
पर बात टालने में मेरी सास एकदम अपने बेटे पर गयी थीं , ये सब मजाक अच्छे तो तो उन्हें भी लग रहे थे, लेकिन,... और उनको बात टालने का मौका मिल गया. कम्मो आ गयी थी और वो मुझसे बोलीं,
" अरे इसको बताया की नहीं की २१ दिन तक घर की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर,... " और सासू जी ने पूरी बात बता दी की कैसे वो जेठ जी , जेठानी जी होली की रात में दस बजे की ट्रेन से जा रही हैं, साउथ के लिए और तीन हफ्ते तक कम्मो को कहीं जाना नहीं है , घर रखाना है. "
कम्मो परेशांन, लेकिन सासू जी ने तुरंत उसकी मन की बात समझ ली , और दुलार से मेरी पीठ सहलाते बोलीं , की अरे तू मेरी नयी बहू को नहीं जानती, इसकी माँ ने पूरे बनारस में घूम घूम के के कैसे गाभिन हुईं थी ये तो उनको भी नहीं मालूम लेकिन बिटिया जबरदस्त पैदा की हैं. उसका दिमाग, मैं तो सोच ही नहीं सकती पता नहीं क्या क्या कैमरा अलार्म,... मैं तो सोच रही थी की मैं न जाऊं , लेकिन अब , और फिर सब टिकट कमरा एडवांस में बुक कर दिया है,... "
कम्मो के अभी भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था , मैं ने उसे आँख मारी , मुस्करायी भी, पर वो घर की जिम्मेदारी को सोच सोच के , आखिर मुझे बोलना पड़ा,...
" अरे भौजी आप अकेले थोड़ो रहेंगी , आप की छुटकी ननदिया भी रहेगी न , बस जो काम करवाना होगा उस से करवाइयेगा। गुड्डी रानी होली की शाम को ही सात बजे , दिन भर अपने मोहल्ले के लौंडो से होली के खेलने के बाद आ जाएँगी, अब होली में ये तो यहाँ रहेंगे नहीं तो क्या करे वो , लेकिन मुझसे उसकी बात हो गयी है , शाम को सात बजे ही, होली वाले दिन आ जायेगी,.. और इन लोगों की ट्रेन तो दस बजे हैं न , तो सब के जाने के पहले, कॉलेज उसका तो बगल में ही है , छत पर से तो दिखता है, ... बस तैयार होके यहीं से कॉलेज और फिर सीधे यहीं,... ऊपर हम लोगों वाले कमरे में , बाकी सब आप के हवाले,... "
अब कम्मो भौजी मुस्करायीं और सासू जी से बोलीं,
" आप लोग जाइये, मैं घर छोड़के कहीं नहीं जाउंगी, आप लोगों के आने के बाद देखा जाएगा,... ये अच्छी बात है घर में कोई और रहेगा , तो कभी घंटे आधे घंटे बाजार हाट के लिए जाना भी पड़ा."
बरतन रखने में जब किचेन में गयी तो बाकी की बात मैंने कम्मो से कर ली।