03-11-2023, 08:08 AM
पक्का इंतजाम
![[Image: Teej-103961973-608179953135140-284335550...5059-o.jpg]](https://i.ibb.co/6wwBTRw/Teej-103961973-608179953135140-2843355502247345059-o.jpg)
जेठानी जी और सासू जी दोनों ध्यान से मेरी ओर देख रही थीं, पूरे चार मिनट तक,... फिर मैंने मुस्कराकर अपनी सासू जी की ओर देख कर कहा,
" हो गया, एकदम पक्का इंतजाम,.. लेकिन एक बात का जुगाड़ तो मैं करवा दूंगी , लेकिन दूसरी बात के लिए आपकी जरूरत पड़ेगी। "
और मैंने सासू जी को पूरी प्लानिंग बता दी , जेठानी जी के चेहरे पर परेशानी अब कुछ कम हो गयी
घर भी तो इनका इतना बड़ा, ९-१० कमरे नीचे, एक बड़ा सा आँगन, चारो ओर बरामदे, एक साइड में कमरे , एक साइड में किचेन स्टोर और एक साइड में बाथरूम , और टॉयलेट, हाँ मेरा कमरा ऊपर था और उसमें बाथरूम अटैच्ड था, छत पर सिर्फ वही कमरा था। पीछे खेत था, किचेन गार्डेन और पिछवाड़े का दरवाजा उधर ही खुलता था, और उस साइड में पांच छह कमरे बने थे, काम करने वालों के लिए , आज कल वहां सिर्फ कम्मो ही थी , दो कमरे उसके पास थे.
बाहर का दरवाजा भी बड़े से बरामदे में खुलता था और उसके आगे लान, फिर सामने सड़कमैंने रास्ता निकाल लिया था,
" देखिये एक तो बाहर का दरवाजा बंद रहेगा, बाहर से ताला तो रहेगा, अंदर से भी सिटकिनी और ताला, ... और कम्मो का आना जाना पीछे वाली खिड़की दरवाजे से , वैसे भी वो उधर से ही आती जाती है, ... अंदर ये वाले कमरे जिसमें आप लोग रहती हैं, वो सब तो इंटरकनेक्टेड हैं ही, तो वो सब भी अंदर से बंद रहेंगे , और बाहर से भी सबंमें ताला,... नीचे वाली मंजिल पे सिर्फ किचेन और स्टोर, बाथरूम खुला रहेगा,... और लेकिन सबसे बड़ी बात,... "
मैं एक पल के लिए चुप हो गयी,...
सास और जेठानी दोनों ध्यान से मेरी बातें सुन रही थीं,..
मुस्करा के मैंने एक साइट खोल ली, और दिखाते हुए बोली,
" ये देखिये सिक्योर अलार्म और सीसी टीवी वालों से मेरी बात हो गयी है , ... शाम को चार बजे वो लोग आ रहे हैं , बरामदे में ही वो चार डोम कैमरे लगा देंगे सारे के सारे एच डी नाइट विजन, . और तीन बुलेट कैमरे सीधे कमरों के दरवाजों पर,... उसी तरह बाहर के दरवाजे, खिड़कियों पर और यहाँ तक की सड़क वाले गेट पर, वहां ताला लगा रहेगा, कोई आएगा तो सड़क से ही उसे बेल बजानी पड़ेगी और वहीँ से बात करने का सिस्टम रहेगा, कम्मो चेक कर लेगी और जब वो बटन दबाएगी तभी गेट खुलेगा,
उसके अलावा बाहर वाली खिड़कियों पर वो प्रेशर पैड लगा देंगे, खिड़कियां वैसे तो अंदर से बंद रहेंगी, बाहर से कैमरे भी रहेंगे, लेकिन अगर कोई बाहर से उन खिड़कियों को या बाहर वाले दरवाजों को खोलने की या छूने की भी कोशिश करेगा तो बहुत तेजी से अलार्म बजेगा, चारों और लाइट जलेगी और उस अलार्म कंपनी वाले के यहाँ भी एलर्ट हो जाएगा और साढ़े चार मिनट में उनके छह सिक्योरटी गार्ड यहाँ पहुँच जाएंगे,...
कुल १६ कैमरे लगेंगे, और एक बड़ा सा एन वी आर, एक एल इ डी टीवी पर सारे १६ कैमरे लाइव आते रहेंगे , और साथ में चार टीबी की एक हार्ड डिस्क जिसमें १८ दिन की पूरी रकिर्डिंग होगी , लेकिन उससे भी अच्छी बात ये सब आई पी ऐड्रेस से लिंक रहेगा इसलिए सारे कैमरे मोबाइल पर भी "
जेठानी जी थोड़ी परेशान हो रही थीं मोबाइल वाली बात सुन के लेकिन मैंने बात साफ़ कर दी,
" अरे आप लोगों के मोबाइल पर नहीं , सिर्फ मेरे मोबाइल पर अरे ससुराल में तो मेरी बहने भौजाइयां सब इनमे उलझी रहेंगी, मैं तो खाली ही रहूंगी। और कौन लगातार देखना है , कभी कभी देख लुंगी,... "
जेठानी जी ने चैन की सांस ली, उनकी जेठ जी के साथ कबड्डी में कोई विघ्न नहीं पड़ने वाला था, .... इतने दिनों बाद तो साजन का इतना लम्बा साथ मिलने वाला था.
सासू जी भी खुश , पक्का इंतजाम हो गया।
लेकिन मैंने असली बात आगे बढ़ाई और सासू जी से मिनती की,...
" लेकिन आप की थोड़ी सी हेल्प लगेगी,... "
![[Image: Teej-103961973-608179953135140-284335550...5059-o.jpg]](https://i.ibb.co/6wwBTRw/Teej-103961973-608179953135140-2843355502247345059-o.jpg)
जेठानी जी और सासू जी दोनों ध्यान से मेरी ओर देख रही थीं, पूरे चार मिनट तक,... फिर मैंने मुस्कराकर अपनी सासू जी की ओर देख कर कहा,
" हो गया, एकदम पक्का इंतजाम,.. लेकिन एक बात का जुगाड़ तो मैं करवा दूंगी , लेकिन दूसरी बात के लिए आपकी जरूरत पड़ेगी। "
और मैंने सासू जी को पूरी प्लानिंग बता दी , जेठानी जी के चेहरे पर परेशानी अब कुछ कम हो गयी
घर भी तो इनका इतना बड़ा, ९-१० कमरे नीचे, एक बड़ा सा आँगन, चारो ओर बरामदे, एक साइड में कमरे , एक साइड में किचेन स्टोर और एक साइड में बाथरूम , और टॉयलेट, हाँ मेरा कमरा ऊपर था और उसमें बाथरूम अटैच्ड था, छत पर सिर्फ वही कमरा था। पीछे खेत था, किचेन गार्डेन और पिछवाड़े का दरवाजा उधर ही खुलता था, और उस साइड में पांच छह कमरे बने थे, काम करने वालों के लिए , आज कल वहां सिर्फ कम्मो ही थी , दो कमरे उसके पास थे.
बाहर का दरवाजा भी बड़े से बरामदे में खुलता था और उसके आगे लान, फिर सामने सड़कमैंने रास्ता निकाल लिया था,
" देखिये एक तो बाहर का दरवाजा बंद रहेगा, बाहर से ताला तो रहेगा, अंदर से भी सिटकिनी और ताला, ... और कम्मो का आना जाना पीछे वाली खिड़की दरवाजे से , वैसे भी वो उधर से ही आती जाती है, ... अंदर ये वाले कमरे जिसमें आप लोग रहती हैं, वो सब तो इंटरकनेक्टेड हैं ही, तो वो सब भी अंदर से बंद रहेंगे , और बाहर से भी सबंमें ताला,... नीचे वाली मंजिल पे सिर्फ किचेन और स्टोर, बाथरूम खुला रहेगा,... और लेकिन सबसे बड़ी बात,... "
मैं एक पल के लिए चुप हो गयी,...
सास और जेठानी दोनों ध्यान से मेरी बातें सुन रही थीं,..
मुस्करा के मैंने एक साइट खोल ली, और दिखाते हुए बोली,
" ये देखिये सिक्योर अलार्म और सीसी टीवी वालों से मेरी बात हो गयी है , ... शाम को चार बजे वो लोग आ रहे हैं , बरामदे में ही वो चार डोम कैमरे लगा देंगे सारे के सारे एच डी नाइट विजन, . और तीन बुलेट कैमरे सीधे कमरों के दरवाजों पर,... उसी तरह बाहर के दरवाजे, खिड़कियों पर और यहाँ तक की सड़क वाले गेट पर, वहां ताला लगा रहेगा, कोई आएगा तो सड़क से ही उसे बेल बजानी पड़ेगी और वहीँ से बात करने का सिस्टम रहेगा, कम्मो चेक कर लेगी और जब वो बटन दबाएगी तभी गेट खुलेगा,
उसके अलावा बाहर वाली खिड़कियों पर वो प्रेशर पैड लगा देंगे, खिड़कियां वैसे तो अंदर से बंद रहेंगी, बाहर से कैमरे भी रहेंगे, लेकिन अगर कोई बाहर से उन खिड़कियों को या बाहर वाले दरवाजों को खोलने की या छूने की भी कोशिश करेगा तो बहुत तेजी से अलार्म बजेगा, चारों और लाइट जलेगी और उस अलार्म कंपनी वाले के यहाँ भी एलर्ट हो जाएगा और साढ़े चार मिनट में उनके छह सिक्योरटी गार्ड यहाँ पहुँच जाएंगे,...
कुल १६ कैमरे लगेंगे, और एक बड़ा सा एन वी आर, एक एल इ डी टीवी पर सारे १६ कैमरे लाइव आते रहेंगे , और साथ में चार टीबी की एक हार्ड डिस्क जिसमें १८ दिन की पूरी रकिर्डिंग होगी , लेकिन उससे भी अच्छी बात ये सब आई पी ऐड्रेस से लिंक रहेगा इसलिए सारे कैमरे मोबाइल पर भी "
जेठानी जी थोड़ी परेशान हो रही थीं मोबाइल वाली बात सुन के लेकिन मैंने बात साफ़ कर दी,
" अरे आप लोगों के मोबाइल पर नहीं , सिर्फ मेरे मोबाइल पर अरे ससुराल में तो मेरी बहने भौजाइयां सब इनमे उलझी रहेंगी, मैं तो खाली ही रहूंगी। और कौन लगातार देखना है , कभी कभी देख लुंगी,... "
जेठानी जी ने चैन की सांस ली, उनकी जेठ जी के साथ कबड्डी में कोई विघ्न नहीं पड़ने वाला था, .... इतने दिनों बाद तो साजन का इतना लम्बा साथ मिलने वाला था.
सासू जी भी खुश , पक्का इंतजाम हो गया।
लेकिन मैंने असली बात आगे बढ़ाई और सासू जी से मिनती की,...
" लेकिन आप की थोड़ी सी हेल्प लगेगी,... "