31-07-2023, 10:19 PM
अनीता हरिया के साथ सीधा ऑटो स्टैंड जाने वाले रास्ते से नहीं गई जिधर से जाने का वो सोच रही थी बाल्की उस पतले रास्ते से जाने लगी जिधर से हरिया चोर वाले घटना के बाद से उसे ले जा रहा था क्योंकि वहां से उधर सुनसान रहता था। वो रास्ता लंबा तो था इसे इस्तेमाल करते हुए अनीता के साथ सुनसान जगह में वक्त बीतने और आइसक्रीम खाने का मौका मिल जाता था।
अब अनीता भी पूरे मजे लेने लगी है।
अब अनीता भी पूरे मजे लेने लगी है।