Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Thriller जंग, मोहब्बत और धोखा
#13
9


कुछ देर के बाद मेरी आवाज निकली… कर्नल बशीर क्या आप इस मीटींग की जानकारी मुझे पहले नहीं दे सकते थे। मै पहले से कुछ तैयारी करके आता। कर्नल बशीर की हालत मुझसे ज्यादा बेहतर नहीं थी। वह भी घबराया हुआ सा दिख रहा था। …अली भाई मै आज से आपका कर्जदार हो गया। अल्लाह गवाह है कि अगर आपको कभी मेरी जरूरत पड़ी तो अपनी जान दे कर भी इस कर्ज को चुकाऊँगा। वह अचानक बहुत भावुक हो गया था। कुछ देर के बाद वह बोला… अब बताईए कि आप कैसे आगे बढ़ने की सोच रहे है। मैने अपना नया मोबाइल निकाला और उसके पीछे चिपकी हुई स्लिप पर लिखे हुए नम्बर को नोट करवाने के बाद बोला… कर्नल आप भी एक नया फोन और प्री-पेड सिम कार्ड खरीद लिजीए लेकिन ख्याल रहे कि वह सिम कार्ड आपके नाम का न हो। जब भी आप मुझसे बात करना चाहे तो बस उसी फोन का इस्तेमाल किजिएगा। यह नम्बर भी मैने इसी प्रकार प्राप्त किया है। इससे हमारा नम्बर कोई आसानी से ट्रेक नहीं कर सकेगा। आप कोई ऐसी जगह तलाश कर लिजीए जिधर हम बिना किसी की नजर मे आये आराम से मिल सकते है। 

…जाँच कहाँ से शुरू करनी चाहिए? …सबसे पहले तो आपको सिक्युरिटी रिपोर्ट की कापी मंगा ले। उसके बाद आप खुद एक बार रिफाईनरी का निरीक्षण कर लिजीए। मै अगले हफ्ते रिफाईनरी के पास की चौकी का निरीक्षण करने की सोच रहा था। अगर आप भी उसी वक्त वहाँ होंगें तो मै शायद आपकी कुछ मदद जाँच के काम मे भी कर सकूँगा। लेकिन सबसे पहले मै सिक्युरिटी रिपोर्ट देखना चाहूँगा। मै जानना चाहता हूँ कि कौनसी विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। एक बार उसका पता चल गया तो फिर उनके सोर्स का पता करना पड़ेगा। आप अपने नेटवर्क के द्वारा दो बातों की पता लगाने की कोशिश किजीए कि वह कौन था जो रिफाईनरी के अन्दर विस्फोटक ले कर गया और दूसरा वह विस्फोटक सामग्री कहाँ से आई थी। आपके पास अभी तीन दिन है आप उस इलाके मे अपने नेटवर्क तुरन्त एक्टिवेट किजीए। 
हम कुछ और देर तक जाँच की रूप-रेखा बनाते रहे। जब चलने का ख्याल आया तब तक रात हो चुकी थी। मैने घड़ी पर नजर डाली तो आठ बज रहे थे। …अली भाई मेरी कार आपको छोड़ देगी। …नहीं, अब आज के बाद हमारे बीच मे कोई संबन्ध नही है। मै पैदल रास्ता तय करूँगा और टैक्सी से वापिस लौटूँगा। अब हमारी बात बस फोन पर होगी और अगर मिलना जरूरी हुआ तो रात के अंधेरे मे किसी सुरक्षित जगह पर ही मिल पाएँगें। अगर मै सही दिशा मे सोच रहा हूँ तो कर्नल तो हमारे संबन्ध को गोपनीय रखना बेहद जरूरी हो गया है। इसलिए आपको सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है। इतना कह कर मैने कर्नल से विदा ली और उसे वहीं छोड़ कर बाहर निकल गया। इमारत से बाहर निकलने मे मुझे कुछ खास मुश्किल पेश नही आयी थी।
पैदल चलते हुए मै सोच रहा था कि इस ब्लास्ट मे शाही खानदान की इतनी दिलचस्पी लेने का क्या कारण हो सकता है। टैक्सी पकड़ने से पहले मैने सड़क किनारे बने हुए छोटे से रेस्त्राँ मे खाना खाया और फिर कुछ समय अबू धाबी की जगमगाती हुई रोशनी का नजारा लिया। जब इस बात का विश्वास हो गया कि कोई मेरा पीछा नहीं कर रहा तब मैने जाती हुई टैक्सी को हाथ दे कर रोका और वापिस यूएन कोम्पलेक्स की ओर चल दिया। मेरा दिमाग इस वक्त इस गुत्थी को सुलझाने मे लगा हुआ था कि जनरल मोर्गन के बारे मे अबू धाबी के प्रिंस की राय वह नहीं थी जैसी मैने सोची थी। इसका मतलब था कि जनरल मोर्गन जरूर किसी और शाही अमीर के ज्यादा निकट थे। यह पता लगाना अब मेरे लिए और भी ज्यादा जरूरी हो गया था कि आखिर वह कौनसा छ: अमीरों मे से था जिसके विश्वासपात्र जनरल मोर्गन थे।
अगली सुबह अपने रोजमर्रा की तरह नौ बजे अपने आफिस मे दाखिल हो गया था। टोनी आ चुकी थी और मेरी टीम अपने काम मे व्यस्त थी। मै उठ कर उनके पास चला गया। …तो हम कहाँ तक पहुँच गये। हेनरी ने मेरे सामने अबू धाबी का नक्शा रख दिया जिस पर बहुत सारे लाल रंग के निशान लगे हुए थे। …सर कल शाम को हमने अबू धाबी प्रान्त के वह सभी इलाके पर निशान लगा दिये है जहाँ पर शांति सेना की मुठभेड़ हुई थी। ध्यान से नक्शे पर लगे हुए लाल निशान देखने से साफ था कि ऐसे इलाके सबसे ज्यादा साउदी अरब और अबू धाबी की सीमा के नजदीक थे। ओमान की सीमा के पास दो इलाके थे लेकिन जहाँ तीन देशों की सीमाएँ मिल रही थी वह जगह तो लाल निशानों से भरी हुई थी। कुल मिला कर बत्तीस जगह पर लाल निशान लगे हुए थे। बहुत हद तक संवेदनशील क्षेत्र के मामले मे मेरा अनुमान सही साबित हुआ था। आज शाम के लिए जनरल मोर्गन को दिखाने के लिए मेरे पास काफी सामग्री इकठ्ठी हो गयी थी।
टिम और सैम शारजाह और दुबई के नक्शों पर निशान लगाने मे जुटे हुए थे। जूली और किन्ग फुजाईराह और रस अल-खैमाय के नक्शे खोल कर बैठे हुए थे। कुछ देर मैने उनसे बात की और फिर टोनी के पास चला गया। वह अपने काम मे व्यस्त थी। मुझे देख कर वह अपनी जगह से उठ कर खड़ी हो गयी… सर मुझे बुला लिया होता। मै उसके पास पहुँच कर बोला… कल मेरे जाने के बाद किसी ने मेरे बारे पूछा था। वह तुरन्त बोली… बस सूजन ने एक बार फोन पर आपके बारे मे पूछा था। मैने उससे पूछा भी क्या कोई मेसेज देना है लेकिन उसने मना कर दिया। वह आपसे बात करना चाहती और कोई खास काम नहीं था। मै समझ गया कि उस सरकारी कार के सिलसिले मे उसने फोन करके मालूम करने की कोशिश की होगी कि वह कार किसके लिए आयी थी। मैने टोनी के कन्धे को धीरे से थपथपाते हुए कहा… कोई बात नहीं। अबकी बार फोन करे तो बता देना कि आज मै आफिस मे हूँ। दो काफी के मग ले कर मेरे आफिस मे आओ। मै जो जानना चाहता था वह जान गया था। मै वापिस अपने कमरे मे आ गया और पाँव फैला कर अपनी अगले कदम के बारे मे सोचने के लिए बैठ गया।
कुछ देर के बाद टोनी दो काफी के मग लेकर मेरे कमरे मे आयी और मेरी ओर एक कप रख कर झिझकते हुए बोली… सर दूसरा कप किसके लिए? …यह तुम्हारे लिए है। मै बोर हो रहा था इसी लिए मैने सोचा कि आज तुम्हारे साथ काफी पी जाए। टोनी मेरे सामने बैठ कर काफी पीने लगी। …टोनी यहाँ पर काम करते हुए कितना समय हो गया है? …दो साल। मै समझ गया कि यह मेरे बारे मे सब कुछ जानती होगी। …मै भी तो इसी आफिस मे था। लेकिन मैने तुम्हें पहले यहाँ काम करते हुए कभी नहीं देखा। …सर यहाँ आने से पहले मै स्टोर रूम मे काम किया करती थी। मैने काफी का सिप लेते हुए अपना सिर हिलाया… हाँ तभी मैने पहले तुम्हें नहीं देखा था। एक पल रुक कर मैने पूछा… तुम यहाँ पर कहाँ रह रही हो? …सर, इसी कोम्पलेक्स मे हम दो लड़कियों को एक फ्लैट मे रखा हुआ है। …टोनी तुम अरब मूल की नही हो तो तुम यहाँ कैसे पहुँच गयी? वह एक पल के लिए खामोश हो गयी थी। …अगर तुम नहीं बताना चाहती तो कोई बात नहीं। …नही सर, ऐसी कोई बात नहीं। मै जन्म से ईटालियन हूँ लेकिन पिता यूएन के विएना स्थित आफिस मे काम करते थे। शांति सेना के आने से पूर्व मेरे पिता एक यूएन मिशन को ले कर यहाँ आये थे लेकिन एक आतंकवादी हमले मे उनकी जान चली गयी थी। जब शांति सेना यहाँ भेजी गयी तो उन्होंने मुझे यहाँ नौकरी पर रख लिया। बस तभी से मै यहाँ पर काम कर रही हूँ। …और कोई तुम्हारा भाई या बहन नहीं है? …एक छोटा भाई है जो विएना मे पढ़ रहा है। बस और कोई नहीं है। …टोनी अगर तुम मेरे को गलत न समझो तो एक बात पूछना चाहता हूँ। एक पल के लिए रुक गया और फिर पूछ लिया… तुम्हारा कोई बोय फ्रेंड है? उसने अपनी बड़ी-बड़ी आँखों से मेरी ओर पल भर के लिए देखा और फिर बोली… मै यहाँ से बाहर कभी-कभी ही निकलती हूँ। इसीलिए मेरे फ्रेंड तो इसी कोम्पलेक्स मे काफी है लेकिन मेरा कोई स्थायी बोय फ्रेंड नहीं है। 
…टोनी यह मैने इसलिए पूछा था कि अब से काफी संवेदनशील और गोपनीय काम मेरे आफिस मे होगा। यह तो तुम जानती हो कि अब से हमारा आफिस यहाँ पर होने वाले आतंकी संगठनों पर काम करेगा इसलिए इस आफिस की गोपनीयता रखना निहायत जरूरी है। मेरे पास काम करने वाला व्यक्ति बहुत सी बातें जैसे मैने किससे और कब फोन पर बात की, मुझसे मिलने कौन आया, मै कहाँ जा रहा हूँ या मैं कहाँ पर हूँ इत्यादि विषयों की सिर्फ तुम्हारे पास जानकारी रहेगी। अगर यह खबर हमारे आफिस की चारदीवारी के बाहर चली गयी तो हो सकता है कि जो तुम्हारे पिता के साथ हुआ वह हमारी पूरी टीम के साथ हो सकता है। इसीलिए तुम पर काफी हद तक यहाँ होने वाले कार्यों की गोपनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी है। तुम भूल कर भी अपने किसी दोस्त या अन्य स्टाफ से इस बारे मे बात नहीं कर सकोगी। अगर तुम इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हो तो हमारी टीम मे हो अन्यथा तुम यहाँ से ट्राँसफर ले लो क्योंकि यहाँ पर काम करने वालों को जान का ही जोखिम नहीं है बल्कि नौकरी जाने का भी खतरा हो सकता है। वह अचरज भरी हुई आँखों से मेरी ओर ताक रही थी। …मेरी सेक्रेटरी होने के कारण तुम पर बड़े से बड़े अधिकारी जैसे जनरल मोर्गन दबाव डालेंगें कि यहाँ क्या चल रहा है परन्तु उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी तब तक नहीं देनी जब तक मै न कहूँ। तो क्या यह जिम्मेदारी तुम निबाह सकोगी? इतना कह कर मै चुप हो गया।
वह कुछ देर तक गुम-सुम बैठी रही। मै उसके चेहरे पर आते हुए बदलते भावों को पढ़ने की कोशिश मे लग गया। …सर, मै सूजन के साथ कमरा शेयर कर रही हूँ। ऐसा कई बार हुआ है कि शाम को रूम मे वह इसी बात की चर्चा करती है कि यहाँ क्या चल रहा है। एक बार तो वह आपके बारे मे यह भी पूछ रही थी कि क्या आपने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की है। सेक्रेटरी पूल मे ऐसी बातें करना तो आम बात है। पर आपने अब आगाह कर दिया है तो मै इसका ख्याल रखूँगी। सर, अगर आप उन लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ रहे है जिनकी वजह से मेरे पिता की मौत हुई तो मै उस टीम का हिस्सा बनना जरूर चाहूँगी। आप मुझ पर विश्वास रखिए कि मै यहाँ की एक बात भी बाहर नहीं जाने दूँगी। मै उठ कर उसके पास आया और उसकी पीठ थपथपाते हुए कहा… वेलकम टु माई टीम। अब अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो बेझिझक आ कर मुझसे कहना। टोनी खड़ी हो गयी और मेरा हाथ थाम कर बोली… सर बस जब भी बाहर जाईएगा तो एक पीस मे वापिस लौट आईएगा। इतना कह कर वह मेरे कमरे से बाहर निकल गयी। 
कल रात से बहुत सोचने के बाद मै इसी नतीजे पर पहुँचा था कि टोनी को विश्वास मे लेना पड़ेगा। कर्नल बशीर के लिए मुझे एक ऐसे आदमी की जरूरत थी जो मेरी अनुपस्थिति का राज अपने तक ही सिमित रखे। टोनी के अलावा यह काम कोई और नहीं कर सकता था। यही सोच कर मैने उससे बात करके उसे आगाह कर दिया था। अगर वह काम करने को राजी हो गयी तो ठीक है अन्यथा उसको किसी और के पास ट्रांसफर करके जूली या अपने टिम को अपने आफिस का चार्ज थमा दूँगा जिससे मेरे आफिस की सारी बातें जनरल मोर्गन तक नहीं पहुँच सके। मेरे काम की गोपनीयता बनाए रखने मे मुझे सबसे बड़ा खतरा सूजन से लग रहा था। मै सूजन को पिछले दो साल से जानता था। उसके पास यहाँ पर स्थित पूरे यूएन आफिस की छोटी से छोटी खबर होती थी। बहुत बार जनरल मोर्गन ने मुझसे कहा था कि इसकी जानकारी के लिए सूजन से कह दो वह यह काम कर देगी। उसकी जनरल मोर्गन के प्रति स्वामिभक्ति का मै भी कायल था। टोनी और सूजन की बातचीत मेरे लिए घातक थी जिसकी वजह से मैने उसे साफतौर पर सूजन से सावधान करना चाहता था।
शाम तक मै अबू धाबी के नक्शे और उस पर लगे हुए लाल निशानों को सोचने और समझने मे लगा रहा। शाम को पाँच बजे मै टोनी को बता कर जनरल मोर्गन से मिलने के लिए चला गया। मैने सूजन के आफिस मे झाँक कर देखा तो वह वहाँ पर नहीं थी। मै कुछ देर बाहर टहलता रहा और फिर सूजन के कमरे मे जा कर बैठ गया। उसकी मेज पर बहुत से कागज फैले हुए पड़े थे इसका मतलब वह यहीं कहीं थी। पन्द्रह मिनट के बाद सूजन ने अपने आफिस मे कदम रखा तो मुझे बैठे हुए देख कर चौंक कर बोली… मेजर आपको यहाँ आये हुए कितनी देर हो गयी? …एक्स-मेजर। मै अभी आया था। क्यों क्या हुआ? …नहीं अभी जनरल ने आपके बारे मे पूछ्ने के लिए कहा है। मै यहाँ आपको फोन करने लिए ही आयी थी। …क्या मै अभी जनरल से मिल सकता हूँ? …हाँ क्यों नहीं। मै तो आपको बुलाने ही जा रही थी। मै उठ कर खड़ा हुआ और उसके साथ जनरल के कमरे की ओर बढ़ गया।
वही कमरा और वही नजारे ने मेरा स्वागत किया। जनरल अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे और उनकी उंगलियों के बीच जलती हुई सिगरेट दबी हुई थी। मुझे देखते ही वह बोले… आओ मेजर। क्या खबर है? अबू धाबी प्रान्त के नक्शे को उनकी मेज पर फैलाते हुए मैने कहा… सर मेरी ओर से इस प्रान्त के सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर लाल पेन से निशान लगा रखे है। सूजन की ओर देख कर जनरल ने कहा… देखो कि कोई हमें डिस्टर्ब न करे। सूजन वापिस चली गयी और जनरल मोर्गन अपनी सीट छोड़ कर नक्शे को देखने मे लग गये। …यह कौन सी जगह है? …यह चौकी अल सिला की रिफाईनरी से कुछ दूर है। सर इसी क्षेत्र मे वही रिफाईनरी आती है जहाँ ब्लास्ट हुआ था। मैने नक्शे पर उँगली से इंकित करते हुए कहा… सर, यहाँ पर शरणार्थी कैंम्प बने हुए है। साउदी सीमा से अराजकता फैलाने वाले इसी रूट का इस्तेमाल करते है। वह अलग-अलग जगहों पर उँगली लगा कर सवाल पूछते गये और मै उनके हर सवाल का जवाब देता चला गया। काफी देर के बाद वह अपनी कुर्सी पर बैठ कर बोले… अब मुझे इन सब जगह पर बड़े और छोटे सक्रिय आतंकी गुटों के नाम चाहिए। …सर, उसके लिए हमें यहाँ से बाहर निकलना पड़ेगा। आये दिन कुछ गुट नये बन रहे है और कुछ एक दूसरे मे विलय हो रहे है। आपको सिर्फ गुटों के नाम नहीं चाहिए बल्कि उन गुटों के सरगना कौन है यह भी जानना जरूरी है। इसके लिए हमें उन सभी जगहों का दौरा करना पड़ेगा जिससे हम आज की स्थिति का सही आंकलन कर सकें। …तो इसमें क्या परेशानी है? कुछ नहीं सर। बस मै तो आपको बताने की चेष्टा कर रहा हूँ कि अगले हफ्ते से अपनी चौकियों के दौरे पर निकलना है। अब यहाँ पर किसने मेरी जगह ली है? …क्यों? …सर चौकियों पर जाने से पहले मै एक बार उससे मिलना चाहता हूँ।
जनरल एक पल के लिए चुप हो गये और फिर कुछ सोच कर बोले… फिलहाल तो उसकी कमांड मेरे पास ही है लेकिन इन चौकियों पर फ्रेंच सेना तैनात है। अच्छा रहेगा कि तुम कर्नल जोन पियरे से मिल लो। वही फ्रेंच सेना की कमान यहाँ पर संभाल रहे है। अचानक वह एक पल के लिए चुप हो गये और फिर एकाएक बोले… कल कर्नल बशीर से मिलने गये थे? मै समझ नहीं पाया कि वह मुझसे पूछ रहे है या मुझे बता रहे है। इसी कारण मै पल भर के लिए चुप रहा लेकिन वह मेरी ओर ही एकटक ही देखते रहे। …आपको मालूम है तो फिर मुझसे क्यों पूछ रहे है? हाँ कल दोपहर को कर्नल बशीर ने मुझे अपने आफिस उस विस्फोट के सिलसिले मे बुलाया था। इतना कह कर मै चुप हो गया। कुछ देर इंतजार करने के बाद वह बोले… तो फिर? …सर मेरा स्टेन्ड मै पहले से ही उसे बता चुका था कि बिना वहाँ पर जाए मै किसी निर्णय नहीं पहुँच सकता। मैने वही स्टेन्ड उसके आफिस एक बार फिर से दोहरा दिया था। वह लोग चाहते है कि मै यहाँ बैठ कर उनके द्वारा इकठ्ठी सूचनाओं के आधार पर अपनी राय दूँ लेकिन मैने उनसे साफ कह दिया था कि मुझे ऐसे काम करने की आदत नहीं है। …मेजर तुम्हें उससे अब सावधान रहने की जरूरत है। कोई और भी था वहाँ पर उसके साथ? …हाँ, वह तीन लोग थे। लेकिन कर्नल बशीर ने मेरा उनसे परिचय नहीं कराया था। …फिर कल की मीटींग का क्या नतीजा निकला? …कोई खास नहीं। कर्नल बशीर रिफाईनरी के दौरे के बाद मुझसे फिर मिलेंगें। अबकी बार मैने पूछ लिया… सर जब वह हमसे कोई मदद नहीं लेना चाह रहे है तो आपने क्या सोच कर मुझे इसमें फँसा दिया। …मेजर जो भी करो बस मेरी जानकारी मे डाल देना। वह बहुत शातिर इंसान है। कहीं तुम उसकी किसी चाल मे न फँस जाना। मैने गरदन हिलाते हुए कहा… आपने मुझे फँसाया है तो आप ही मुझे उसमे से निकालिए।   
जनरल मोर्गन एक बार मुस्कुराए और फिर मेरी ओर देख कर बोले… फिलहाल तो तुम दौरे पर जा रहे हो। इसी लिए कर्नल बशीर का किस्सा तो अब यहीं खत्म हो जाएगा। जल्दी से जल्दी सारी जानकारी गुटों के बारे मे इकठ्ठी करके मुझे रिपोर्ट दो। …सर क्या आप कर्नल जोन पियरे को मेरे बारे मे एक बार बोल देंगें। जनरल ने अपनी कुर्सी को छोड़ते हुए कहा… तुम सूजन को बता देना तो वह मेरी कर्नल से बात करा देगी। अच्छा अब मै जा रहा हूँ। इतना कह कर वह अपने आफिस के बाहर निकल गये। मै भी उनके पीछे-पीछे निकल कर सूजन के कमरे की ओर चला गया। …सूजन कल सुबह तुम जनरल मोर्गन की बात कर्नल जोन पियरे से करानी है। जनरल ने मुझे कहा था कि तुम्हें नोट करा दूँ। सूजन ने जल्दी से अपने नोटपेड पर लिख लिया और फिर मेरी ओर देख कर बोली… मेजर, कैसी लगी टोनी? मैने भी उसी के लहजे मे जवाब दिया… अच्छी है, लेकिन क्यों क्या हुआ? वह बड़ी अदा से बोली… कुछ नहीं बेचारी अकेली है। उसे एक साथी की तलाश है जो उसका अकेलापन दूर कर सके। मैने हँसते हुए कहा… अब आफिस टाइम के बाद मैच मेकिंग का काम शुरू कर दिया। इतना कह कर मै सूजन के कमरे से बाहर निकल गया।   
जब तक मै वापिस लौटा टोनी और मेरा स्टाफ मेरी इंतजार मे बैठा हुआ था। मैने नक्शा और बाकी कागज हेनरी की ओर बढ़ाते हुए कहा… अगले हफ्ते हमें आफिस छोड़ कर बाहर निकलना होगा। टोनी आफिस का काम संभालेगी और हम लोग अल सिला की ओर जाएँगें। इसीलिए जूली और हेनरी आप दोनों चलने की तैयारी मे कल से लग जाईए। बाकी लोग निकलने से पहले अपना काम पूरा करने की कोशिश किजीए। सब ने सिर हिला दिया। …अब आप जा सकते है। मै अभी कुछ देर और बैठूँगा। सब एक-एक करके बाहर चले गये। कुछ देर तक मै आफिस मे बैठ कर कर्नल बशीर के बारे मे सोचने बैठ गया। चलने से पहले मैने अपनी ड्रावर से सारे मोबाईल निकाल कर अपनी जेब के हवाले किया और अपना आफिस बंद करके अपने फ्लैट की ओर चल दिया। शाम की ठंडी हवा के झोंकों ने दिन भर की थकान को पल भर मे गायब कर दिया था। धीमे कदमों से चलते हुए मै अपने फ्लैट पर पहुँच गया था। फ्लैट मे प्रवेश करते ही मेरे नये मोबाइल की घंटी बज उठी। मैने जल्दी से कहा… हैलो। …अस्लाम-वाले-कुम सलाहुद्दीन बोल रहा हूँ। पल भर के लिए मेरा सारा जिस्म ठंडा हो गया था।
सलाहुद्दीन कोई छोटा आदमी नहीं था। वह अल नुसरा फ्रँट का कनवीनर था। उसके पास 5000 से ज्यादा लड़ाकू थे और सिर पर अमरीका की सीआईए का हाथ था। …वाले-कुम मियाँ बताईए क्या कहना चाहते है? …मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर है। अब बताईए कब और कहाँ मिल सकते है? …जनाब आप बताईए। मै तो आपसे जल्दी से जल्दी मिलना चाहता हूँ। …मेजर मै अबू धाबी नहीं आ सकता। कर्नल बशीर के कुत्ते मेरे पीछे लगे हुए है। …जनाब मै आपकी बताई हुई जगह पर पहुँच जाऊँगा। बोलिए कब और कहाँ? …क्या तुम कल शारजाह आ सकते हो? …क्यों नहीं। मै कल शारजाह पहुँच जाऊँगा। …ठीक है। मै कल दोपहर की फ्लाईट से पेरिस जा रहा हूँ। शारजाह एयरपोर्ट के काफी शाप मे ठीक एक बजे तुमसे मिलूँगा। तुम समय से वहाँ पहुँच जाना। तुमसे जरूरी बात करनी है। इतना कह कर उसने फोन काट दिया। मै इसी फोन का सुबह से इंतजार कर रहा था। मैने जल्दी से शारजाह के लिए फ्लाईट को चेक किया और फिर आने-जाने की एक टिकिट बुक कर ली। मेरी यह मीटींग अगर सफल रही तो बहुत सारे राज उजागर हो जाएँगें।
कुछ देर के बाद मेरे मोबाइल की घंटी दोबारा बजी। …हैलो अली भाई। यह मेरा पर्सनल नम्बर है। नोट कर लो। …कर्नल अब से हमारे बीच इसी नम्बर से ही बात होगी। …अली भाई, उस ब्लास्ट की सिक्युरिटी रिपोर्ट और फ़ारेन्सिक रिपोर्ट मिल गयी है। रिफाईनरी मे भारी मात्रा मे आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था। …कर्नल, आरडीएक्स जैसे विस्फोटक का इस्तेमाल अमूमन अल कैदा किया करता है। अपने नेटवर्क को अल कैदा-अमीरात के सक्रिय सदस्यों के पीछे लगा दो। मुझे विश्वास है कि जल्द ही कोई सुराग हमारे हाथ लगेगा। …अली भाई आप कब तक रिफाईनरी की ओर निकल रहे है? …आज मैने जनरल मोर्गन को बता दिया है कि मै अल सिला की चौकी पर अगले हफ्ते जा रहा हूँ। मै पहुँचते ही काल करूँगा। अगर इसी बीच कुछ पता चले तो फौरन मुझे उसकी सूचना देना। कर्नल भारी मात्रा मे आरडीएक्स का रिफाईनरी के अन्दर दाखिल होना यह सिद्ध करता है कि कोई अन्दर का आदमी है जिसने यह किया है। वहाँ पहुँचते ही आपको उसके बारे मे पता लगाना है। गेट के अन्दर जाने वाला रिकार्ड ध्यान से चेक कर लेना। मुझे यकीन है कि वही आपको उस व्यक्ति तक पहुँचाएगा। …शुक्रिया अली भाई। …एक बात और है कर्नल। क्या आप सलाहूद्दीन के बारे मे कुछ जानते है? …वही जो पहले इस्लामिक रिप्बलीकन लीग मे था और अब उनसे टूट कर अल नुसरा फ्रंट का कन्वीनर है। …हाँ वही। …अली भाई, उसके पीछे मै काफी दिनों से लगा हुआ हूँ। परन्तु वह आज तक मेरे हाथ नहीं आया क्योंकि अजमान के अमीर ने उसे शरण दी हुई है। …ठीक है कर्नल, क्या आपके पास उसका कोई फोटो है? …हाँ जरूर। …प्लीज आप उसकी फोटो इस मोबाइल पर भेज दिजिए। कर्नल बशीर उससे पहले कोई सलाहुद्दीन के बारे मे सवाल पूछ्ता मैने जल्दी से कहा… मै फोटो का इंतजार करूँगा। खुदा हाफिज़। इतना कह कर मैने फोन काट दिया। 
Like Reply


Messages In This Thread
RE: जंग, मोहब्बत और धोखा - by Virafghan - 03-01-2023, 05:47 PM



Users browsing this thread: 1 Guest(s)