09-09-2022, 03:20 PM
फिर मेरी बहन ने मुझे बताया के उसने चुपके से कुछ टेस्ट करवाए थे जिसमे पता चला की मेरे जीजाजी के अंदर कमी है और वो कभी किसी औरत को प्रेग्नेंट नहीं कर सकते है. मेरी बहन ने मुझे अपनी कसम दी और बोला की भाई तुम्हे मेरी कसम है तुम किसी को भी ये बात मत बताना… मै तुम्हारे जीजाजी से बहुत प्यार करती हु यदि ये बात उन्हें पता चल गई तो उन्हें बहुत दुःख पहुचेगा. फिर मुझे मेरी बहन ने बोला की भैया मै आज के दिन क्या मनहूस बात लेकर बैठ गई चल तू फ्रेश हो जा फिर तुझे राखी बांधती हूँ मैंने बोला के ठीक है बहन. फिर मैं नहाने चला गया और रेडी हो कर आ गया.
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.