22-08-2022, 01:48 PM
मेरी बहन 38 साल की शादी शुदा है, मेरे जीजाजी एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते है, इस वजह से वो अक्सर टूर पे ही रहते है. मेरे जीजा जी और बहन को भी लगा की मैं उन दोनों के साथ ही रहु ताकि दीदी को हेल्प हो जाये क्यों की बड़े शहर में अकेले रहना थोड़ा मुश्किल है. जीजा जी जब दिल्ली आते भी थे तो मैं देखता था वो काफी बिजी रहते थे, वो अपनी कंपनी के कामों में ही रहते थे, वो ना तो अपने बच्चों को टाइम दे पाते थे ना तो दीदी को . मेरी दीदी काफी खूबसूरत है, उनका शारीर बहुत ही अच्छा था, वो जिम जाती है और योग करती है, वो अपने बॉडी को काफी मेन्टेन करके रखी है,
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.