11-08-2022, 05:26 PM
ये तो असमंजस में आपको डालने वाली बात हुई ना की मेरे पति के चाचा की बेटी की शादी आज है और उसकी शादी के रस्म के वक्त मेरी सुहागरात हो रही थी, आप समझ जाएंगे कि दीपा की सुहागरात किसके साथ और किस परिस्थिति में हुई, आज देर शाम स्वाति के लिए बारात आने वाली है तो पूरे घर को रोशनी से सजाया गया है,
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.