24-06-2022, 03:02 PM
ये कहानी जो मैं अभी लिखने जा रहा हूं दरअसल एक सच्ची घटना पर आधारित है। पर गोपनीयता बनाए रखने के लिए मैंने पात्रों के नाम बदल दिए हैं। दरअसल ये कहानी है मेरे एक परम मित्र मोहन (बदला हुआ नाम) की और ये कहानी मैं उसी के कहने पर लिख रहा हूं। दरअसल ये कहानी मैं मोहन के द्वारा ही बताऊंगा। मतलब इस कहानी को लिखूंगा तो मैं पर सुनाएगा मोहन। तो बिना कोई वक्त गंवाए आइए शुरू करते हैं।
Pawandeep Singh Sandhu