19-06-2022, 09:48 PM
जब भी समय मिलेगा अप्डेट मिलते रहेंगे। कहानी में शब्दों की वो चासनी नहीं है, वो चित्रण की सजीवटा नहीं है जैसी देने की मेरी अपेक्षा है (मैं चाहता हूँ जब आप कहानी पढ़े तो उसका हिस्सा सा बन जाए खो जाए उसी में, तभी मेरे लिखने का कोई अर्थ है) लेकिन उसका कारण स्पष्ट है ऐसा नहीं है की शब्द नहीं लेकिन अब एक ड्राफ़्ट को तीन तीन चार चार बार रिव्यू करके फ़ाइनल करने का वक्त नहीं है। जब जब समय मिलेगा अप्डेट आते रहेगें । अप्डेट छोटे ही होंगे लेकिन कहानी जारी रखने का फ़िलहाल यही एक उपाय है। अपने ही बनाए स्टैंडर्ड को बनाए रखने की पूरी कोशिश होगी। तब तक खुश रहिए और कहानी का आनंद लेते रहिए।
फिर मिलेगें एक धमाके दार अप्डेट के साथ
फिर मिलेगें एक धमाके दार अप्डेट के साथ