16-06-2022, 01:55 PM
(This post was last modified: 16-06-2022, 01:57 PM by Pawandeep Singh Sandhu. Edited 1 time in total. Edited 1 time in total.)
(26-08-2021, 11:30 AM)naag.champa Wrote: कहानी की आखिरी अध्याय में मलाई ने सचिन अंकल से एक सवाल पूछा था-
"किसी की बीवी होने का यह तो मतलब नहीं होता कि मैं किसी और से प्यार नहीं कर सकती?"
इस बारे में मैं आप पाठकों की मूल्यवान राय जानना चाहती हूं
मेरे हिसाब से शादी के बाद प्यार नहीं होता और अगर फिर भी कोई पुरुष यां महिला अपने जीवन साथी के अलावा किसी और से संबंध बनाते हैं तो उसका सिर्फ एक ही कारण हो सकता है कि किसी वजह से वो अपने विवाहित जीवन में खुश और संतुष्ट नहीं है। शादी के बाद किसी और से होने वाला प्यार अक्सर प्यार नहीं समझौता होता है। मेरे हिसाब से हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक तरह से अपने जीवन साथी को धोखा देना हुआ और अगर आपको लगता है कि आपकी शादी में प्यार, सम्मान, शारीरिक और मानसिक सुख नहीं रहा यां फिर आपका जीवन साथी आपके साथ धोखा कर रहा है यां फिर आप पर बिना वजह शक करता है तो आपको उस शादी को तोड़ देना चाहिए। पर इस तरह से किसी और से संबंध स्थापित करके अपने जीवन साथी का अपमान नहीं करना चाहिए। ये मेरी निजी राय है। धन्यवाद।
Pawandeep Singh Sandhu