मोहब्बत-का-सफ़र
दोस्तों - मेरी इस नई कहानी में आपका स्वागत है! मैं ‘शुद्ध हिंदी’ में लिखने की अपनी आदत से बचते हुए इस कहानी में सामान्य हिंदी का प्रयोग करूँगा। कहानी की माँग के अनुरूप इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू, ग्राम्य-भाषा, पुर्तगाली, और बंगाली शब्दों का उपयोग होगा। चूँकि यह कहानी बहुत लम्बी है, इसलिए मैं पाठकों की सुविधा के लिए एक navigation table का भी इस्तेमाल करूँगा, जो नीचे दी हुई है। अपनी प्रतिक्रियाएँ, सुझाव, और शिकायतें दर्ज़ करना बिलकुल न भूलें! पाठकों से संवाद करने में ही तो एक लेखक को आनंद आता है, और वही इस फोरम पर कुछ भी लिखने का एकमात्र अभिप्रेरण (motivation) है।
Original writer अंजलि & avsji