10-04-2022, 10:51 PM
?जब उदास हो जाओ तो गुनगुना
लेना मुझको,?
?जब तुम्हारा ना बने कोई तो अपना
बना लेना मुझको ।?
?गर सोचो तुम कभी हम से ज्यादा
कौन चाहता है तम्हें,?
?तो अपने नाम के साथ फिर से दोहरा
लेना मुझको ।
हंसाने के लिए तो मिल जायेंगे तुझको
हजारों यहाँ,
जब रोने को ना मिले कोई तो बुला
लेना मुझको ।
मैं हर पल यही मिलूँगी