07-04-2022, 01:38 PM
(07-04-2022, 12:15 AM)Hot_Guy Wrote: Last PartHappy End of the Story
पल्लवी और प्राची अपने होस्टल रूम में जा चुकी थी।
प्राची की डायरी में अनुराग ने बैक डेट में सज़ा पूरी दिखाकर उसके मामले को रफा दफा कर दिया
अगले दिन शनिवार को कालेज की गवर्निंग बॉडी में सरकार ने 4 नए मेम्बर नियुक्त कर दिए
गवर्निंग बॉडी की अगली मीटिंग में जब हेड बॉय और उनके द्वारा लड़के लड़कियों के पनिशमेंट का मामला सामने आया तो सरकारी मेम्बर्स ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए हेड बॉय और उनके पी ए की पोजीशन तो खत्म कर ही दी, स्टूडेंट्स को मिलने वाले पनिशमेंट पर पूरी तरह रोक लगा दी।
यह खबर फैलते ही काफी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स हेड बॉयज के कारनामों की शिकायत लेकर सिक्युरिटी के पास पहुंच गए। कुछ लोगों ने कुछ पनिशमेंट वीडियो भी सिक्युरिटी को सौंप दिए।
सिक्युरिटी ने अपना शिकंजा कसते हुए पांचों हेड बॉयज को अरेस्ट कर लिया और उनके हथकड़ियां लगाकर उनके डंडे लगाते हुए कालेज से घसीटते हुए जेल ले गई।
मामला अदालत पहुंचा तो अदालत में उन पांचों के कारनामों के वीडियो देखकर सबको 25 - 25 साल की सख्त सजा सुना दी गई। अब सब मिलकर जेल में चक्की पीसने लगे और अपने किये पर पछताने लगे।
Moral of the Story : बुरे काम का बुरा नतीजा।
क्यों भाई चाचा-हाँ भतीजा !!!
Ab Head Boys age ka maza Jail me lenge