Poll: Did you like the story?
You do not have permission to vote in this poll.
Yes
66.67%
2 66.67%
Could be better (Provide suggestions)
33.33%
1 33.33%
Total 3 vote(s) 100%
* You voted for this item. [Show Results]

Thread Rating:
  • 5 Vote(s) - 3.2 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery मलाई- एक रखैल
#9
मलाई- एक रखैल-4

रास्ता बिल्कुल खाली ही था इसलिए मुझे एयरपोर्ट पहुंचने में देर नहीं हुईकई सालों बाद ऐसे मैंने कपड़े पहने थेइसलिए Uber से उतरने के बाद सबसे पहले मैंने अपनी एक सेल्फी खींची|


[Image: Untitled-1.jpg]

कमला मौसी ने मेरे व्हाट्सएप पर सचिन अंकल की तस्वीर भेज दी थी| इसलिए मुझे लग रहा था कि शायद उन्हें पहचानने में कोई तकलीफ नहीं होगी और एयरपोर्ट से बाहर आते हुए लोगों को मैं उत्सुकता भरी नजरों से देख रही थीफिर मेरी निगाहें सामने से आते हुए एक आदमी पर पड़ी और अनजाने में ही मेरा दिल थोड़ा सा डोल उठा|

करीब करीब 6 फुट लंबे गठीले शरीर वाले एक अधेड़ उम्र का आदमी मेरी आंखों में आंखें डाल कर मुस्कुराता हुआ मेरी तरफ चला रहा थाअब तो मुझे पक्का यकीन हो गयाकि जरूर कमला मौसी ने मेरी तस्वीर भी सचिन अंकल को भी व्हाट्सएप पर भेज दी होंगी| अजीब सी बात है, कमला मौसी ने कहा था कि सचिन अंकल की उम्र करीब करीब 55 साल की होगी लेकिन इनको देख कर तो ऐसा लग रहा था कि इनकी उम्र 45 साल से ज्यादा की बिल्कुल नहीं है...

को एकदम लेडी किलर जैसा लुक था| ऐसे आदमी को देखकर किसी भी लड़की के मन में ज्वार आना लाजमी था|

उन्होंने पास आकर मुझे अपनी बाहों में भर लियाउनकी ऐसी हरकत से मैं पहले तो थोड़ा चौक गई; क्योंकि हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार हम लोग बड़ों के पैर छूकर का स्वागत करते हैंलेकिन सचिन अंकल अमरीका में रहने वाले थे...  शायद वहां के रीति रिवाज ऐसे ही होते होंगे| इसलिए मैंने सोचा अगर मैं थोड़ा हिचकिचाई या फिर मैं अगर  मना  करूँ तो शायद उन्हें बुरा लगेगा...  इसलिए मैंने भी उनको अपनी बाहों में भर लिया| उनका बदन गठीला और सख्त था|

सचिन अंकल अपनी खुरदुरी मांसल हथेलियों से मेरी कोमल नंगी बाहों को सहलाते हुए  मुझे ऊपर से नीचे तक देखा और फिर कहा, "मलाई, तुम बिलकुल वैसी हो जैसी तस्वीर तुम्हारी कमला मौसी ने मुझे भेजी थी| जवानी से भरपूर और बला की खूबसूरत"
तब तक मेरा दिल जोर जोर से धड़क रहा था न जाने क्यों अंदर एक अजीब सी उमंग महसूस हो रही थीनतीजा यह हुआ कि जब हम लोग भी Uber में बैठे, तो मैंने जानबूझकर पर दुपट्टा उतारकर बगल में रख दिया और मैंने गौर किया कि सचिन अंकल मुझसे बिल्कुल चिपक कर बैठे हुए हैंमैंने इस बात पर कोई एतराज नहीं किया उलटे मैं भी उनके से चिपक कर बैठी रहीएयरपोर्ट से निकलते वक्त हमें थोड़ा बहुत ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा|

मैंने गौर किया कि सामने वाली गाड़ी में बैठा एक जोड़ा पिछली सीठ पर बैठे आपस में चुम्मा चाटी कर रहे हैं.... मेरे पेट के निचले हिस्से में गुदगुदी सी होने लगी और न जाने क्यों मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर सचिन अंकल ने मुझे Uber के अंदर मुझे अपनी बाहों में भर कर चूमने की कोशिश की तोमैंने सोचा अगर ऐसा हुआ तो मैं  मना नहीं करूंगी

***

खैर एयरपोर्ट से घर आते वक्त सचिन अंकल सिर्फ मुझसे बातें ही करते रहेवह अमेरिका के कुछ किस्से सुना रहे थेमुझे यह तो याद नहीं कि वह क्या बोल रहे थे, लेकिन मुझे इतना जरूर याद है कि वह जोक मारते गए और मैं हंसती गई...
यहां तक कि जब हम तो घर में घुस रहे थेतब भी मैं हंस रही थी...

मैं थोड़ा सचेत तब हुई जब कमला मौसी ने भी मुस्कुरा कर कहा, “सचिन भाई आपका स्वागत है| लगता है आते ही आपने मेरी लड़की को पटा लिया है…”

सचिन अंकल ने हंसते हुए कमला मौसी को अपनी बाहों में ले लियाकमला मोसे भी बिल्कुल आंखें मूंद कर मुस्कुराती हो उनसे लिपट गई...  यह देखकर न जाने मुझे थोड़ी जलन सी होने लगीक्योंकि तब तक ऐसा लग रहा था कि मैं सचिन अंकल को काफी दिनों से जानती हूंआखिर न जाने इस आदमी में ऐसा कौन सा जादू था कि वह किसी को भी झट अपना बना ले सकता था|
लेकिन कमला मौसी और सचिन अंकल तो एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे... 

हे भगवान! कहीं सचिन अंकल का ध्यान बट ना जाए...
 
क्रमशः
[+] 5 users Like naag.champa's post
Like Reply


Messages In This Thread
RE: मलाई- एक रखैल-4 - by naag.champa - 20-08-2021, 09:09 AM
RE: मलाई- एक रखैल - by Vihaan - 21-08-2021, 07:25 AM
RE: मलाई- एक रखैल - by Vihaan - 21-08-2021, 12:56 PM
RE: मलाई- एक रखैल - by Rome s - 10-10-2021, 12:12 AM



Users browsing this thread: 4 Guest(s)