17-04-2019, 12:31 PM
(This post was last modified: 09-08-2020, 06:41 PM by komaalrani. Edited 2 times in total. Edited 2 times in total.)
कैट वाक् शुरू हुआ। इनका नम्बर चौथा था। कुल १६ लोग पार्टिसिपेट कर रहे थे।
वास्तव में इन्होंने जबरदस्त कैट वाक् की लेकिन तालियां थोड़ी फीकी थीं।
एक ,जो मिडिल मैनेजमेंट वाले थे ,हम सब लोग चिढाते थे उनके नाम पे एकदम स्त्रैण , उन्होंने भी अच्छा किया ,लेकिन लेडीज की तालियां आसमान छू गयी।
मुझे लग गया कुछ गड़बड़ है।
मैंने चुपके से पीछे अपनी सहेली सुजाता की ओर देखा ,उसका चेहरा उदास ,बुझा हुआ था।
उसने इशारे से बताया गड़बड़ है।
और मैंने जिस तरह से लेडीज बैठी थीं वो देखा और अंदाज लग गया।
हम लोग , जिन्हें सीनियर मजाक उड़ाते बच्चा पार्टी कहती थीं ( वो ,जिनको बच्चा नहीं हुआ था ,शादी के साल दो साल ही हुए थे ,बिंदास मस्त रहती थीं ) ७-८ ही थीं।
सीनियर्स और कम ४-५ थीं , जो मिसेज खन्ना के खेमे मे नहीं थी।
लेकिन ज्यादातर मिडल मैनेजमेंट वाले ( ३५-४० साल वालियां ) थी वो वैसे तो मिसेज खन्ना की चमचियाँ थी लेकिन आज उन्होंने पाला बदल लिया था।
बाद में पता चला की उन सबके बॉसेज ने व्हिप जारी किया था की उनकी बीबियाँ किसी भी हालात में 'इन्हें 'सपोर्ट नहीं करेंगी।
मिस्टर खन्ना ने आफिस में जो चेंजेज किये थे ,इन्हें सी एस आर का काम दे दिया , परचेज में डाल दिया था , बोल तो कोई सकता नहीं था , बस ये मौका उन्होंने इस्तेमाल किया था हमें और हमारे बहाने मिसेज खन्ना को नीचा दिखाने का। और उन सबके पीछे मिसेज मोइत्रा थी , दूसरे वीपी की वाइफ, वही जो सेक्रेटरी बनना चाहती थीं , उन्होंने ही मिस्टर मोइत्रा से कह के ,... और ये सब लेडीज न इनको न सुजाता के हबी को वोट कर रही थीं
मैं समझ गयी वोटिंग राउंड में क्या होना है।
ये दूसरे नंबर पे थे और सुजाता का हबी पांचवे नम्बर पे।
मिसेज खन्ना ने मुझे इशारा किया की मैं घबडाउ नहीं।
तनु ने भी दूर से वी का साइन दिखाया।
मिस्टर दीर्घलिंगम ने भी व्हिस्की की सिप के बीच कहा ,
समथिंग लुक्स रांग , पर्सन हु केम सेकेण्ड लुक फार फार बेटर।
और फर्स्ट राउंड के बाद तनु ने एंकर को बुलाया और उसने मिसेज दीर्घलिंगम के साथ मिलकर उसे कुछ समझाया।
दस मिनट का ब्रेक हुआ और अबकी पार्टिसिपेंट्स को अपने आप ड्रेसेज पहनने थे साथ में एक्सेसरीज भी ,ये ब्राइडल राउंड था।
और अब बाकी लोगों को असली प्राब्लम हुयी ,जिनकी वाइव्स तैयार कराके ले आयी थीं। ये असली टेस्ट था।
अबकी क्या कैट वाक् किया उन्होंने साथ में लजाना ,भाव दिखाना।
जजेज ने जबरदस्त ताली बजायी ,लेकिन लेडीज का सपोर्ट अबकी भी थोड़ा ल्यूक वार्म था।
पर मैंने देखा की थोड़ी देर में मिसेज खन्ना आके पीछे उन लेडीज के बीच में बैठ गयीं , मिडल मैनेजमेंट वाली ,जो एन ब्लाक इनके खिलाफ वोट कर रही थी।
अबकी मामला टाई रहा।
सुजाता के हसबेंड भी अब तीसरे नम्बर पर पहुँच गए।
वोटिंग के रिजल्ट्स सुनकर मिसेज दीर्घलिंगम ने एक बार फिर लेडीज की ओर देखा और बुरा सा मुंह बनाया और तनु से कुछ बात की।
नेक्स्ट दो राउंड इन्डियन ड्रेस ( जिसके लिए मैंने उनके लिए शरारा बनवाया था ) और वेस्टर्न ड्रेस था।
वोटिंग कुछ तो सुधरी लेकिन ,....
वास्तव में इन्होंने जबरदस्त कैट वाक् की लेकिन तालियां थोड़ी फीकी थीं।
एक ,जो मिडिल मैनेजमेंट वाले थे ,हम सब लोग चिढाते थे उनके नाम पे एकदम स्त्रैण , उन्होंने भी अच्छा किया ,लेकिन लेडीज की तालियां आसमान छू गयी।
मुझे लग गया कुछ गड़बड़ है।
मैंने चुपके से पीछे अपनी सहेली सुजाता की ओर देखा ,उसका चेहरा उदास ,बुझा हुआ था।
उसने इशारे से बताया गड़बड़ है।
और मैंने जिस तरह से लेडीज बैठी थीं वो देखा और अंदाज लग गया।
हम लोग , जिन्हें सीनियर मजाक उड़ाते बच्चा पार्टी कहती थीं ( वो ,जिनको बच्चा नहीं हुआ था ,शादी के साल दो साल ही हुए थे ,बिंदास मस्त रहती थीं ) ७-८ ही थीं।
सीनियर्स और कम ४-५ थीं , जो मिसेज खन्ना के खेमे मे नहीं थी।
लेकिन ज्यादातर मिडल मैनेजमेंट वाले ( ३५-४० साल वालियां ) थी वो वैसे तो मिसेज खन्ना की चमचियाँ थी लेकिन आज उन्होंने पाला बदल लिया था।
बाद में पता चला की उन सबके बॉसेज ने व्हिप जारी किया था की उनकी बीबियाँ किसी भी हालात में 'इन्हें 'सपोर्ट नहीं करेंगी।
मिस्टर खन्ना ने आफिस में जो चेंजेज किये थे ,इन्हें सी एस आर का काम दे दिया , परचेज में डाल दिया था , बोल तो कोई सकता नहीं था , बस ये मौका उन्होंने इस्तेमाल किया था हमें और हमारे बहाने मिसेज खन्ना को नीचा दिखाने का। और उन सबके पीछे मिसेज मोइत्रा थी , दूसरे वीपी की वाइफ, वही जो सेक्रेटरी बनना चाहती थीं , उन्होंने ही मिस्टर मोइत्रा से कह के ,... और ये सब लेडीज न इनको न सुजाता के हबी को वोट कर रही थीं
मैं समझ गयी वोटिंग राउंड में क्या होना है।
ये दूसरे नंबर पे थे और सुजाता का हबी पांचवे नम्बर पे।
मिसेज खन्ना ने मुझे इशारा किया की मैं घबडाउ नहीं।
तनु ने भी दूर से वी का साइन दिखाया।
मिस्टर दीर्घलिंगम ने भी व्हिस्की की सिप के बीच कहा ,
समथिंग लुक्स रांग , पर्सन हु केम सेकेण्ड लुक फार फार बेटर।
और फर्स्ट राउंड के बाद तनु ने एंकर को बुलाया और उसने मिसेज दीर्घलिंगम के साथ मिलकर उसे कुछ समझाया।
दस मिनट का ब्रेक हुआ और अबकी पार्टिसिपेंट्स को अपने आप ड्रेसेज पहनने थे साथ में एक्सेसरीज भी ,ये ब्राइडल राउंड था।
और अब बाकी लोगों को असली प्राब्लम हुयी ,जिनकी वाइव्स तैयार कराके ले आयी थीं। ये असली टेस्ट था।
अबकी क्या कैट वाक् किया उन्होंने साथ में लजाना ,भाव दिखाना।
जजेज ने जबरदस्त ताली बजायी ,लेकिन लेडीज का सपोर्ट अबकी भी थोड़ा ल्यूक वार्म था।
पर मैंने देखा की थोड़ी देर में मिसेज खन्ना आके पीछे उन लेडीज के बीच में बैठ गयीं , मिडल मैनेजमेंट वाली ,जो एन ब्लाक इनके खिलाफ वोट कर रही थी।
अबकी मामला टाई रहा।
सुजाता के हसबेंड भी अब तीसरे नम्बर पर पहुँच गए।
वोटिंग के रिजल्ट्स सुनकर मिसेज दीर्घलिंगम ने एक बार फिर लेडीज की ओर देखा और बुरा सा मुंह बनाया और तनु से कुछ बात की।
नेक्स्ट दो राउंड इन्डियन ड्रेस ( जिसके लिए मैंने उनके लिए शरारा बनवाया था ) और वेस्टर्न ड्रेस था।
वोटिंग कुछ तो सुधरी लेकिन ,....