10-07-2021, 06:29 PM
“मेरी बात सुनो शिखा देखो रोना मत” मैने उसको अपनी बाहों में लेते कहा
“हटो तुम सब मर्द एक जैसे होते हो” उसने मेरे सीने में मुँह छुपा कर रोना शुरू किया”खुद की प्यास बुझते ही डोर हो जाते हो और औरत को प्यासा छ्चोड़ देते हो” वह फफक कर रो पड़ी
“इधर देखो शिखा... मेरी ओर देखो” मैने अपनी हथेलियों में उसका चेहरा भर लिया उसके आँसू की धारा बह चली थी, उसके बाल भी अस्त व्यस्त हो गये थे अपने हूथों से उसको हूथों को च्छुआ कर कहा”क्या तुम्हे मुझ पर यकीन नही? अपने अमन पर भरोसा नहीं?”
“त...तुम पर मुझे अपने आप से ज़्यादा भरोसा करती हूँ अमन... ले...ले...लेकिन” वह अपने आअँसू पोंछते बोली”लेकिन?
लेकिन क्या? शिखा?” मैने उठते कहा
“हम जो कर रहे हैं वो ग़लत है अमन” उसने सिसकते हुए कहा
“मैं राजन को धोखा नही दे सकती” उसने आँसू पोंछते हुए कहा”मैं एक बार तुम्हे छोड़ सकती हूँ लेकिन राजन को नही” उसने अपना फ़ैसला सुनाया उसका पति प्रेम देख कर मेरे टन बदन में आग लग गयी
“हर बार का तुम्हारा यही रोना है शिखा, जब भी हम साथ होते हैं और प्यार करते हैं तुम राजन का नाम ले कर रोना धोना शुरू कर देती हो” मैने झुंझला कर कहा
“वा मेरे पति है अमन” वह रुक कर बोली”और अगर एक पत्नी अपने पति की याद में रोटी है तो क्या बुरा है”
“ओह कम ओं शिखा” मैने उसकी ओर बढ़ते कहा”वा तुम्हारे लायक नही है, और इतना होने के बावजूद भी तुम्हे उसकी फ़िकरा है”
“वा मेरे पति हैं अमन” उसने दोहराया”मैं उनके नाम का मंगलसूत्र पहनती हूँ और उनके नाम का सिंदूर लगती हूँ” उसने अपने गले में पड़ा मंगलसूत्रा हाथ में ले कर मुझे दिखाते हुए कहा.
“तो फिर उसी के पास क्यों नही चली जाती” मैने भड़क कर कहा”मेरे पास मुँह उठा कर क्यों चली आती हो?” मैने रुक कर कहा”तुम अपनी फीलिंग्स मेरे सामने बोल देती हो, लेकिन मैं कुछ कहूँ तो तुम्हारा रोना धोना शुरू”
“अच्छा? ऐसा क्या कह दिया मैने?” उसने मुझसे सवाल किया
“आज भी मेरा तुमसे सेक्स करने का कोई मूड नही था...तुम्हारी खातिर तैयार हुआ और तुम हो की मेरे हंसने से तुम्हे तकलीफ़ होती है” मैने तेज़ आवाज़ में कहा”देखो शिखा मैं तुम्हारा पति नही हूँ जो तुम्हारे इशारे पर नाचू, मेरी अपनी फीलिंग्स हैं और उनको एक्सप्रेस करने से तुम मुझे रोक नहीं सकती” मैने खिड़की की ओर देखते हुए कहा, मैने सिगरेट सुलगा ली थी.”तुम्हारा पति क्या तुम्हे इतनी खुशी दे सकता है?” मैने धुआ छ्चोड़ कर कहा”नही ना? तभी तुम मेरे पास आई”
यह सुनना था की शिखा बिजली की तेज़ी से बिस्तर से उठ खड़ी हुई और तेज़ कदमो से चलकर मुझे पीछे से आ दबोचा एक झटके से मुझे घुमाया और”चटाक़” की आवाज़ से कमरा गूँज उठा
ऐसा झन्नाटे दार झापड़ खा कर मैं तो अपनी सुध बुध ही भूल गया, एक पल तो समझ ही नही आया की क्या हुआ, अपने बाए हाथ से मैं अपना गाल सहला रहा था
“क्या? कहा तुमने मैं तुम पर ज़बरदस्ती करती हूँ?” उसने चीख कर कहा”तुम्हारा सेक्स करना को मूड नही होता?”
“नही शिखा मेरा वो मतलब नही था” मैने समझाते हुए कहा
“मैं क्या खुद तुम्हारे पास चल की आई थी?” उसने गुस्सा कर पूछा और बगल में रखा फ्लवर पॉट उठा कर मेरी और फेंका
“छणाक” की आवाज़ से वो मेरी पीछे वाली दीवार से टकरा कर टूटा वो तो अच्छा हुआ की लास्ट मोमेंट पर मैं कूद कर अलग हट गया, वरना उस फ्लवरपॉट से बच नही पता
“वा तुम थे अमन जिसने मेरे साथ प्यार की पींगे बधाई” वो पैर पटकते बोली”वा तुम थे अमन जिसने मुझे प्यार करना सिखाया, वह तुम थे जिसके साथ मैने जिंदगी के कुछ हसीन पल गुज़रे, वो तुम थे जिसने मुझे अपने प्रेम जाल में फँसाया और अपनी सेक्स की भूख मिटाई, और अब तुम कहते हो की तुम्हे सेक्स का मूड नही होता?”
“शिखा” मैं उसकी ओर लपका और उसके खुले बाल पकड़ लिए”मैं तुमसे अपनी जान से भी ज़यादा प्यार करता हूँ शिखा”
“छोड़ो मुझे तुम जैसे लोग सिर्फ़ अपने आप से प्यार करते हैं” उसने मेरी बाहों में कसमसा कर कहा.
उसने रोते कहा”अगर राजन बाप बन सकता तो मैं तुम्हारे पास आती भी नहीं” उसने अपने दोनो हाथों से मुँह छुपा लिया”मेरे पति राजन ने औलाद की उम्मीद हो छोड़ दी थी, वह तो मेरे सास ससुर थे जिन्होने उसे मुझे तलाक़ देने को कहा”“बिल्डिंग के औरतें मेरी पीठ पीछे मुझे बांझ कहती है, जानते हो मुझे कैसा लगता है?” उसने मेरे सीने पर मुक्का मारते हुए कहा”तुम नहीं समझोगे.
“शिखा, जब तुम्हें मालूम है कि तुम्हारा पति बाप बनने के काबिल नहीं तो छोड़ क्यों नहीं देती उसे?” मैने एक एक शब्द पर ज़ोर देते कहा”तलाक़ दे दो उसे, और मेरे साथ चलो, हम शादी करेंगे और कहीं दूसरे शहर बस जाएँगे”
“नहीं”उसने भड़क कर कहा”मुझे यह साबित करना है कि कमी मुझमें नहीं राजन में है” उसका चेहरा तमतमा गया”मेरे प्रेग्नेंट होते ही जब राजन खुश होगा तब मैं यह राज सबके सामने जाहिर कर दूँगी कि मेरे पेट में पल रहा बीज किसका है” उसने कहा
“इससे क्या फायदा?” मैने पूछा
“मुझे राजन को मज़ा चखाना है” उसने मुत्ठियाँ भींचते हुए कहा
“देखो शिखा, तुम जो मेरे पास आती हो और मेरे साथ सेक्स करती हो यह सब तुम माँ बनने के लिए नहीं करती” मैने समझाते बोला
“फिर? तुम्हें क्या मैं ऐसी वैसी लगती हूँ?” उसने भौहें तरेर कर पूछा
“नहीं मेरा यह मतलब नहीं था”
“क्या मतलब था”
“यही कि तुम्हारा राजन के उपर गुस्सा है इसलिए यह सब तुम करती हो”
“नहीं यह मेरा राजन के लिए प्यार है”
“नहीं यह गुस्सा और जलन ही है जो तुमसे यह सब करवा रही है” मैने उसकी बात काटते कहा”तुम्हें यह बर्दाश्त नहीं कि तुम्हारे जैसी सुंदर बीवी के होते हुए राजन अपनी सेक्रेटरी के साथ रातें बिताता है”
“हाँ मेरा खून खौल जाता है, इसमें मेरी क्या ग़लती है?” उसने पूछा
“ग़लती तुम्हारी नहीं हालात ग़लत हैं, और तुम उन्हें सुधार नहीं सकती” मैने उसे समझाया
“कोशिश तो कर ही सकती हूँ?” उसने नर्म हो कर कहा
“उसके माँ बाप, तुमको बांझ ठहरा कर तलाक़ करवा देंगे तुम दोनो का, कैसे सुधरोगी हालातों को?” मैने सवाल किया
“इसीलिए तो तुमसे कह रही हूँ मेरी मदद करो” उसने हाथ जोड़ कर कहा
“देखो शिखा मैं तुमको पहले भी कह चुका हूँ, तुम्हें प्रेगनेंट बनाने के लिए इस सब में पड़ना नहीं चाहता”मैने साफ किया
“तुम पहले भी कई लड़कियों से सेक्स कर चुके हो, क्या मैं नहीं जानती? हर शनिवार और रविवार की रात तुम क्या करते थे?” शिखा ने मुझे धमकाते हुए कहा
“शिखा, उससे तुम्हारा कोई लेने देना नहीं” मैने उसको डाँटते कहा
“लेना देना है, हमारे बीच तय हुआ था कि तुम मुझे औलाद दोगे और मैं तुम्हें सेक्स” उसने याद दिलाते हुए कहा
“हाँ, लेकिन तुम बार बार उस राजन को बीच में ले आती हो”
“क्यों न लाऊँ?” उसने पूछा
“मुझे वह पसंद नहीं”
“तो उस दिन नवमी के रोज जब मैं मंदिर गयी थी तो आप दोनो मिल कर रंडी क्यों चोद रहे थे?” उसने पूछा
मैं सन्न रह गया.”रंडी तुम्हारा पति राजन लाया था, उसने दलाल का नंबर मुझसे लिया था, जब दलाल रंडी ले कर पंहुचा तो राजन के पास पैसे नहीं थे, राजन मेरे शौक जानता था उसने मुझसे पैसे माँगें और साथ में मज़ा लेने को कहा, मैंने पैसे दिया और अपने हिस्से की खुशी लूट ली” मैने समझाते हुए कहा
“झूठ, मेरा राजन कभी ऐसा नहीं कर सकता, उसे तुमने बिगाड़ा है” उसने वापस मुझे मारते हुए कहा
“तुमने अपनी आँखों से देखा है उसे यह सब करते हुए शिखा” मैने कहा”मुझ पर इल्ज़ाम मत लगाओ, राजन कोई दूध पीता है?
“तुम भी बेहद अजीब हो शिखा, तुम्हारा पति तुम्हे अपने पैरों की जूती समझता है, तुम्हारी रेस्पेक्ट नही करता फिर भी तुम उसे अपना पति मानती हो?” मैने उसको झकझोर कर पूछा
“हाँ क्योंकि वो मेरा पति है, अग्नि को साक्षी मान कर हमारी शादी हुई है” उसने अपने आपको मुझसे छुड़ाते कहा|
“किस शादी की बात कर रही हो शिखा?” मैने चिल्लाते हुए पूछा”ऐसी शादी जहाँ राजन दूसरी औरतों के साथ नाजायज़ रिश्ते बनाए और तुम उसके के लिए अपनी जवानी रातों में अकेले गुज़ार दो?” मैने कहना जारी रखा”ऐसी शादी जहाँ तुमको हर पल यह अहसास कराया जाए की तुम उसकी लाइयबिलिटी हो?”“ऐसी शादी जहाँ तुम्हारा पति बाप बनने के काबिल नही और समाज तुमको बांझ ठहराए?”“क्या मतलब ऐसे रिश्ते का?”
वह अपना चेहरा हथेलियों में छुपा कर रोती रही, मेरी कही सच्ची बातों को वो काट नही सकती थी
“शायद तुम सही हो ग़लती राजन की नही मेरी है, मैं ही उसे वह खुशी नही दे सकी जिसका वो हकदार है” उसने कहा
“ओह फॉर हेवेन'स सेक शिखा प्लीज़ उस राजन के बारे में बात ना करो” मैने भड़क कर कहा”अभी हमने इनटेन्स सेक्स किया और तुम हो की मुझे उसके बारे में बातें कर कर के जलाए जा रही हो” मैने कहा”कौन मर्द होगा जो किसी औरत से सेक्स करने के बाद, किसी दूसरे मर्द की तारीफ सुनना पसंद करेगा?”
“ये उसकी तारीफ नही थी अमन, मुझे तो यह चिंता खाए जा रही थी की जो ग़लत बात उसने मुझसे की वही में उसके साथ कर रही हूँ”
“ग़लत बात? कौनसी ग़लत बात और ये तारीफ नही तो और क्या था”
“ग़लत ये की उसके पीठ पीछे मैं किसी और के साथ” उसने अपनी आँखें मीच कर कहा”छी...मुझे अपने आप से घिन आती है”
“बोलो शिखा” मैने कहा
“मुझे घिन आती है ये सोच कर की मैं अपनी पति से अलग किसी और की बाहों में रातें गुज़रती हूँ”
“इसमे घिन कैसी? ये तो इंसानी ज़रूरत है” मैने कहा
“ज़रूरत कैसी ज़रूरत?” उसने हैरत से पूछा
##