11-06-2021, 12:25 PM
मैंने बड़े डरते डरते उसे अपनी मरी सी आवाज में सॉरी बोला और वहाँ से जाने के लिए उठ खड़ा हुआ ही था की वो मेरे सामने आकार खड़ी हो गयी और बोली- अरे आप ऐसे सर झुका कर क्यों बैठे है ..उस बात को लेकर परेशान मत हो ..उसमे आपकी कोई ग़लती थोड़े न थी .. चलो थोडा सा मुस्कुरा दो ! तब तक मैं आपके लिए कॉफ़ी बना कर लती हूँ ।
मैंने बड़ी धीमी आवाज में उससे कहा ! मुझे एक गिलास पानी मिलेगा? वो थोडा सा मुस्कुराई और बोली- चलो किचन में चल कर ले लो वहीं, मैं तुम्हारे और अपने लिए काफी भी बना लुंगी। उसकी आवाज के सम्मोहन से बंधा मैं उसके पीछे पीछे किचन में आ गया। उसने एक गिलास हाथ में पकड़ा कर कहा- वहां फ्रीज से पानी ले लो ..
मैंने गिलास उसके हाथ से ले और फ्रीज़ के दरवाजे में पानी भरने के लिए लगा दिया… की अचानक कोई खुशबु का झोका मेरे नजदीक आया और मुझे अपनी पीठ पे नरम नरम मुलायम सा कुछ चुभता सा लगा। जैसे ही मैं मुड़ा तो हम दोनों एक दुसरे से गले मिलने वाली स्थिति में टकरा गए। वो हंसी और बोली- मैं तो फ्रीज से दूध लेने आई थी की तुम डर के पीछे हट गए ..और ऐसा कह वो मुझे शरारती नजरो से घूरने लगी।
ना जाने यह जालिम अप्सरा कहाँ कहाँ से हम जैसे गरीब मर्दों को मारने के नुस्खे सीख कर आई थी। आज एक बात समझ आ गयी थी कि जिस किसी का दिल कमजोर हो उसे हमेशा किसी भी रूपवती की छाया से भी दुर रहना चाहिए। अब मुझे समझ आ रहा था की पुरषों को औरतो से ज्यादा हार्ट अटैक क्यों आता है !.
..........
मैंने बड़ी धीमी आवाज में उससे कहा ! मुझे एक गिलास पानी मिलेगा? वो थोडा सा मुस्कुराई और बोली- चलो किचन में चल कर ले लो वहीं, मैं तुम्हारे और अपने लिए काफी भी बना लुंगी। उसकी आवाज के सम्मोहन से बंधा मैं उसके पीछे पीछे किचन में आ गया। उसने एक गिलास हाथ में पकड़ा कर कहा- वहां फ्रीज से पानी ले लो ..
मैंने गिलास उसके हाथ से ले और फ्रीज़ के दरवाजे में पानी भरने के लिए लगा दिया… की अचानक कोई खुशबु का झोका मेरे नजदीक आया और मुझे अपनी पीठ पे नरम नरम मुलायम सा कुछ चुभता सा लगा। जैसे ही मैं मुड़ा तो हम दोनों एक दुसरे से गले मिलने वाली स्थिति में टकरा गए। वो हंसी और बोली- मैं तो फ्रीज से दूध लेने आई थी की तुम डर के पीछे हट गए ..और ऐसा कह वो मुझे शरारती नजरो से घूरने लगी।
ना जाने यह जालिम अप्सरा कहाँ कहाँ से हम जैसे गरीब मर्दों को मारने के नुस्खे सीख कर आई थी। आज एक बात समझ आ गयी थी कि जिस किसी का दिल कमजोर हो उसे हमेशा किसी भी रूपवती की छाया से भी दुर रहना चाहिए। अब मुझे समझ आ रहा था की पुरषों को औरतो से ज्यादा हार्ट अटैक क्यों आता है !.
..........