12-02-2021, 08:58 AM
(11-02-2021, 09:39 PM)komaalrani Wrote: गुड्डी चली कोचिंग
हाँ मौके का फायदा उठा के मिसेज मल्होत्रा और मिस्टर मल्होत्रा ने अपने कपडे पहन लिए ,और तभी तेरे भैय्या आ गए। "
मैंने अपनी बात पूरी की।
" नहीं नहीं मुझसे पहले वो सिटी एस पी पहुँच गए। मैंने बोला था न की मैंने एस एस पी को बोला था तो बस उसी के चलते , ... हालांकि थानेदार के पोलिटिकल कनेक्शन के चलते सीनियर आफिसर भी थोड़ा ,... लेकिन उसने बस ये बोला की वो तो यूँ ही ,नाइट इंस्पेक्शन के चलते , लेकिन उसके सामने तो कुछ होना , और फिर मैं पहुँच गया दो क्रिमिनल लायर्स के साथ और हम लोगों ने डिस्ट्रिक्ट जज से एंटीसिपेटरी बेल करा ली थी।
थानेदार ने कुछ ना नुकुर की लेकिन जब उस सिटी एसपी ने चेक किया तो फ आई आर लिखी थी।
और तेरी भाभी, जब तक माहौल बदले ,मिस्टर मल्होत्रा और मिसेज मल्होत्रा को ले के , चम्पत। "
गुड्डी ने बस ताली नहीं बजायी उसकी निगाहें बस मेरे चेहरे पर चिपकी थीं , एकदम मेरी चमची की तरह। वो बोली ,
" वाह भाभी वाह आप तो पूरी बॉबी जासूस हो गयीं , स्टिंग आपरेशन , चैनल पर लाइव टेलीकास्ट , ओबी वान , थानेदार की तो फाड़ के रख दी आपने। "
मैं और मेरे वो देर तक हँसते रहे। फिर मैंने पर्दा उठाया ,
" नहीं यार , सब फर्जी। कोई स्टिंग नहीं ,हम ने सिर्फ मोबाइल पे उनकी आवाजें रिकार्ड की थी , बस न कोई कैमरा न स्टिंग। और मेरी उस जर्निलस्ट फ्रेडं की उस शिफ्ट में चैनल पे जो था उससे दोस्ती थी बस उससे रनर चलवा दिया , अरे उसमें न थाने का नाम ,न शहर का ,न थानेदार का। हाँ ये बात सही कही तूने प्लान उसने बनाया था मल्होत्रा लोगों की फाड़ने का लेकिन बस उसकी फट गयी। "
" और जानती हो मल्होत्रा लोगों का परफेक्ट बिजनेस सेन्स , उन लोगों ने थानेदार के बारे में कोई शिकायत तो दर्ज नहीं ही कराई , उसे थैंक्स दिया , और एक लाख रूपये भी। मिसेज मल्होत्रा ने तो उस चंद्रमुखी को फोन किया ,मिठाई भेजी और एक लाख रूपये भी और अब दोनों दोस्त भी हैं। :" उन्होंने जोड़ा।
" अरे यार हम लोगों की दोस्ती काफी पहले की है मल्होत्रा लोग ख़ास तौर पर मिसेज मल्होत्रा तेरे भैय्या की बात कभी नहीं टालती और तेरे भैय्या भी तो तेरा कोचिंग में तो एडमिशन पक्का , अब तू अपना पक्का कर , "
उन्हें छेड़ते हुए मैंने गुड्डी से कहा।
……………….