31-01-2021, 10:39 PM
कामुक हसीना
दोस्तों मैं कहानी को डायरेक्ट शुरू कर रहा हूँ। मैं किसी भी पात्र या घटना का जीकर नही करना चाहता हूँ। जैसे कहानी आगे भडती जाएगी आपको कहानी के हीरो और हीरोइन के बारे मैं मालुम पढ़ जाएगा। और दुसरे पात्रों के बारे मैं भी पता चल जाएगा। वैसे मैं कहानी का आईडिया देना चाहता हूँ।
कामुक हसीना
जिंदगी कई बार ऐसे अजीब मोड़ लेती है की कुछ पता नही होता की क्या सही है या गलत…मैंने कभी अपनी जिंदगी मैं नही सोचा था की जो कुछ भी मेरे साथ हुआ है या होने वाला है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ या मेरी किस्मत... कोइ भी इंसान अपने लक्षय को पाने के लिए किसी स्त्री को वस्तु के तरह कैसे इस्तेमाल कर सकता है।
कुछ ऐसे हादसे भी जिंदगी में घट जाते है कि आख़िर तक हमें समझ नही आता कि वो सब कैसे हुआ, क्यू हुआ. सच कोई नही जान पाता.. की आखिर वो भगवान का चमत्कार है या फिर किसी 'अपने' की साज़िश... हम सिर्फ़ कल्पना ही करते रहते हैं और आख़िर तक सोचते रहते हैं कि ऐसा हमारे साथ ही क्यू हुआ? किसी और के साथ क्यू नही.. हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब हम वो हादसे किसी के साथ बाँट भी नही पाते….हमें अकेला ही निकलना पड़ता है, अपनी अंजान मंज़िल की तरफ.. मन में उठ रहे उत्सुकता के अज्ञात भंवर के पटाक्षेप की खातिर मेरी जिंदगी का मकसद क्या था? क्या मैं इस दल दल मैं खुश हूँ? क्या दुनिया को मेरी जैसी रंडी, वैश्या, बदचलन जैसी औरतो की जरूरत है?