31-01-2021, 03:01 PM
(This post was last modified: 23-09-2021, 12:47 PM by komaalrani. Edited 1 time in total. Edited 1 time in total.)
उदास
लेकिन जो जवाब गुड्डी ने दिया तो माहौल बदल गया।
अब तक तो हम लोगों के मजाक का वो खुल के मजा ले रही थी लेकिन उसके भैय्या के सवाल ने एकदम उसको जैसे उदास कर दिया।
" क्या करुँगी ,कुछ नहीं करुँगी , बस ,... " उसके चेहरे पर उदासी के बादल छा गए थे।
" मतलब ,... " हम तीनों एक साथ बोले।
मामला सीरियस हो गया था।
,
" मतलब , मतलब क्या बस यहाँ ,इस छोटे से शहर में ,... आप तो ,... बस इंटर कर लिया ,नंबर भी अच्छे आ जाएंगे ,बस बी एस सी कर लूंगी और कालेज हैं तो वहां भी एडमिशन अक्टूबर से पहले होगा नहीं , ... बस घर में बैठी रहूंगी दो तीन महीने फिर बी एस सी बस। " उदास हो के वो बोली।
" लेकिन तू मेडिकल क्यों नहीं ट्राई करती ,... " मेरे दिमाग में जो आया मैंने पूछ दिया।
" हाँ तेरी भाभी सही तो कह रही हैं , तू तो इत्ती इंटेलिजेंट है ,हाईकॉलेज में तेरे ९८. ७८ % आये थे ,साइंस और मैथ में १०० % , बायोलॉजी भी तेरी बहुत अच्छी है , मेडिकल , बढ़िया डाक्टर बनेगी तू। "
उसका चेहरा और उदास हो गया , जैसे चांदनी काले बादलों से घिर जाये , मुश्किल से बोल पायी ,
" भैय्या आप भी न। "
हम सब लोग चुप थे ,फिर वो बोली , न जाने जैसे कब का कहाँ का गुबार फूट पड़ा।
" मेडिकल बिना कोचिंग के हो पाता है क्या , और कितना मुश्किल है कोचिंग में एडमिशन , फिर यहाँ तो कोई कोचिंग वोचिंग है भी नहीं ,टेस्ट भी यहाँ नहीं होते ,उसके लिए भी बाहर जाओ , दिन भर वहां रहो , और फिर अगर कही एडमिशन हो भी गया तो , उसकी फ़ीस , फिर दूसरे शहर में जा के रहना , ... "
" तुमने स्काई कोचिंग ट्राई की क्या , " गलती से मेरे मुंह निकल गया।
" भाभी मैं ,... मुझे मालूम नहीं क्या उस कोचिंग के बारे में। लेकिन आपको शायद नहीं मालूम होगा की कितना मुश्किल है उसमें ऐडमिशन। लोग कहते हैं मेडिकल में ऐडमिशन आसान है उस कोचिंग में मुश्किल। अगर एक बार उस में एडमिशन मिल जाए ने फिर तो मेरे ऐसे के लिए सी पी एम् टी क्रैक करना बच्चों का खेल है लेकिन ऐडमिशन उसमे ,मेरी एक सहेली है एकदम टॉपर ,मुझसे भी ४-५ नंबर ज्यादा आते हैं उसके , सिर्फ पढ़ाई ,... दो साल से यहाँ भी किसी लोकल कोचिंग में ,... लेकिन जानती है वो बैठी थी स्काई की कोचिंग में ,,... लेकिन वेटिंग में १२६ वां नंबर था उसका। जब की दूसरे शहर में जा के उसने टेस्ट दिया और अब , कोई सागर कोचिंग है जो फोर्थ फिफ्थ नंबर की है वो जाके उसने ज्वाइन कर ली है। और स्काई वालों का तो एड्मिसन टेस्ट चार महीने पहले ही क्लोज हो गया। अब तो उनके बैचेज भी शुरू हो गए हैं। "
उसकी आवाज अब , वो शोख ,शरीर ,खिलंदड़ी लड़की , एकदम ,
पर ये न , और ये क्या सारे मरद , जब कोई परेशानी की बात फंसती है तो बस वो मोबाइल में घुस जाते हैं ,
एकदम शुतुरमुर्ग की तरह , बस टेक्स्ट टेक्स्ट टेक्स्ट
इनकी सब आदतें मुझे अच्छी लगती हैं ,सिवाय इसके। मन करता था की बस मोबाइल हाथ से छीन के फेंक दूँ। मोबाइल न हो गया मेरी सौत हो गयी।
बिचारी लड़की इत्ती परेशान और ये ,...
और फिर गुड्डी ने एक बात बोली और मैं,...
" कौन है मेरा ,... " वो बहुत धीमे से बोली लेकिन मेरा दिल , जल के मैं बोली।
" ये तेरे बगल में जो बैठे हैं वो किस मर्ज की दवा हैं ,क्या खाली राखी बंधवाने के लिए ,... "
और इनको मैंने घूर के देखा।
मोबाइल पर वो अब कोई मेसेज पढ़ रहे थे ,
लेकिन गुड्डी की बात शायद उनके कान में पड़ गयी ,उसे और अपनी ओर खींचते हलके से वो बोले ,
" मैं हूँ न ,आगे से ऐसी बात बोलना मत। "
गुड्डी की हालत थोड़ी सुधरी , वो और उनसे चिपक के ,... लेकिन मेरा गुस्सा कम नहीं हुआ। मैं उसी टोन में बोली ,
" बिचारि वो कुछ कह रही है , और तुम मोबाइल में घुसे हो ,. खाली राखी बंधवाने के लिए , .... "
" और भाभी उसका भी तीन साल से पैसा नहीं दिया आपके इस पति ने ,.. "
गुड्डी मुस्कराते हुई बोली।
लेकिन जो जवाब गुड्डी ने दिया तो माहौल बदल गया।
अब तक तो हम लोगों के मजाक का वो खुल के मजा ले रही थी लेकिन उसके भैय्या के सवाल ने एकदम उसको जैसे उदास कर दिया।
" क्या करुँगी ,कुछ नहीं करुँगी , बस ,... " उसके चेहरे पर उदासी के बादल छा गए थे।
" मतलब ,... " हम तीनों एक साथ बोले।
मामला सीरियस हो गया था।
,
" मतलब , मतलब क्या बस यहाँ ,इस छोटे से शहर में ,... आप तो ,... बस इंटर कर लिया ,नंबर भी अच्छे आ जाएंगे ,बस बी एस सी कर लूंगी और कालेज हैं तो वहां भी एडमिशन अक्टूबर से पहले होगा नहीं , ... बस घर में बैठी रहूंगी दो तीन महीने फिर बी एस सी बस। " उदास हो के वो बोली।
" लेकिन तू मेडिकल क्यों नहीं ट्राई करती ,... " मेरे दिमाग में जो आया मैंने पूछ दिया।
" हाँ तेरी भाभी सही तो कह रही हैं , तू तो इत्ती इंटेलिजेंट है ,हाईकॉलेज में तेरे ९८. ७८ % आये थे ,साइंस और मैथ में १०० % , बायोलॉजी भी तेरी बहुत अच्छी है , मेडिकल , बढ़िया डाक्टर बनेगी तू। "
उसका चेहरा और उदास हो गया , जैसे चांदनी काले बादलों से घिर जाये , मुश्किल से बोल पायी ,
" भैय्या आप भी न। "
हम सब लोग चुप थे ,फिर वो बोली , न जाने जैसे कब का कहाँ का गुबार फूट पड़ा।
" मेडिकल बिना कोचिंग के हो पाता है क्या , और कितना मुश्किल है कोचिंग में एडमिशन , फिर यहाँ तो कोई कोचिंग वोचिंग है भी नहीं ,टेस्ट भी यहाँ नहीं होते ,उसके लिए भी बाहर जाओ , दिन भर वहां रहो , और फिर अगर कही एडमिशन हो भी गया तो , उसकी फ़ीस , फिर दूसरे शहर में जा के रहना , ... "
" तुमने स्काई कोचिंग ट्राई की क्या , " गलती से मेरे मुंह निकल गया।
" भाभी मैं ,... मुझे मालूम नहीं क्या उस कोचिंग के बारे में। लेकिन आपको शायद नहीं मालूम होगा की कितना मुश्किल है उसमें ऐडमिशन। लोग कहते हैं मेडिकल में ऐडमिशन आसान है उस कोचिंग में मुश्किल। अगर एक बार उस में एडमिशन मिल जाए ने फिर तो मेरे ऐसे के लिए सी पी एम् टी क्रैक करना बच्चों का खेल है लेकिन ऐडमिशन उसमे ,मेरी एक सहेली है एकदम टॉपर ,मुझसे भी ४-५ नंबर ज्यादा आते हैं उसके , सिर्फ पढ़ाई ,... दो साल से यहाँ भी किसी लोकल कोचिंग में ,... लेकिन जानती है वो बैठी थी स्काई की कोचिंग में ,,... लेकिन वेटिंग में १२६ वां नंबर था उसका। जब की दूसरे शहर में जा के उसने टेस्ट दिया और अब , कोई सागर कोचिंग है जो फोर्थ फिफ्थ नंबर की है वो जाके उसने ज्वाइन कर ली है। और स्काई वालों का तो एड्मिसन टेस्ट चार महीने पहले ही क्लोज हो गया। अब तो उनके बैचेज भी शुरू हो गए हैं। "
उसकी आवाज अब , वो शोख ,शरीर ,खिलंदड़ी लड़की , एकदम ,
पर ये न , और ये क्या सारे मरद , जब कोई परेशानी की बात फंसती है तो बस वो मोबाइल में घुस जाते हैं ,
एकदम शुतुरमुर्ग की तरह , बस टेक्स्ट टेक्स्ट टेक्स्ट
इनकी सब आदतें मुझे अच्छी लगती हैं ,सिवाय इसके। मन करता था की बस मोबाइल हाथ से छीन के फेंक दूँ। मोबाइल न हो गया मेरी सौत हो गयी।
बिचारी लड़की इत्ती परेशान और ये ,...
और फिर गुड्डी ने एक बात बोली और मैं,...
" कौन है मेरा ,... " वो बहुत धीमे से बोली लेकिन मेरा दिल , जल के मैं बोली।
" ये तेरे बगल में जो बैठे हैं वो किस मर्ज की दवा हैं ,क्या खाली राखी बंधवाने के लिए ,... "
और इनको मैंने घूर के देखा।
मोबाइल पर वो अब कोई मेसेज पढ़ रहे थे ,
लेकिन गुड्डी की बात शायद उनके कान में पड़ गयी ,उसे और अपनी ओर खींचते हलके से वो बोले ,
" मैं हूँ न ,आगे से ऐसी बात बोलना मत। "
गुड्डी की हालत थोड़ी सुधरी , वो और उनसे चिपक के ,... लेकिन मेरा गुस्सा कम नहीं हुआ। मैं उसी टोन में बोली ,
" बिचारि वो कुछ कह रही है , और तुम मोबाइल में घुसे हो ,. खाली राखी बंधवाने के लिए , .... "
" और भाभी उसका भी तीन साल से पैसा नहीं दिया आपके इस पति ने ,.. "
गुड्डी मुस्कराते हुई बोली।