24-03-2019, 01:56 PM
इन कहानियों को लिखने में जितना मेरा योगदान नहीं है , उससे ज्यादा उन्हें सम्हाल कर रखने में , उसे मुश्किल से पीडीएफ में कन्वर्ट करने में , और उसका लिंक शेयर करने में आपका जो योगदान है , ... वो सच में मेरे मेरे योगदान से कई कई गुना ज्यादा है। सच बोलूं तो पाठक पाठिकाओं तक उसे पहुँचाया आपने ही।
हाँ एक बात और ये दोनों कहानियां आपसे में जुडी है , ननद ने खेली होली , ननद की ट्रेनिंग , का सीक्वेल है।
एक बात और गुड्डी सबसे पहले ननद की ट्रेनिंग में ही आयी , और साथ में उसके साथ जुडी जगहें , और बाकी बातें भी ,... उसका कुछ कुछ असर मेरी बाकी कहानियों पर रहा , जैसे फागुन के दिन चार और जोरू के गुलाम में भी। इसलिए आपने इन दोनों कहानियों को शेयर कर के , सच में कम से कम मेरे लिए बड़ा काम किया है। पर धन्यवाद देकर मैं अपने रिश्तों को सिमित नहीं करना चाहती ,
हाँ एक बात और ये दोनों कहानियां आपसे में जुडी है , ननद ने खेली होली , ननद की ट्रेनिंग , का सीक्वेल है।
एक बात और गुड्डी सबसे पहले ननद की ट्रेनिंग में ही आयी , और साथ में उसके साथ जुडी जगहें , और बाकी बातें भी ,... उसका कुछ कुछ असर मेरी बाकी कहानियों पर रहा , जैसे फागुन के दिन चार और जोरू के गुलाम में भी। इसलिए आपने इन दोनों कहानियों को शेयर कर के , सच में कम से कम मेरे लिए बड़ा काम किया है। पर धन्यवाद देकर मैं अपने रिश्तों को सिमित नहीं करना चाहती ,