08-11-2020, 08:34 PM
तुमसे मिलने का बहाना आ गया
आप आये मुस्कुराना आ गया।
मिलना बिछड़ना जिंदगी की रीत है
देख तुमको ये जताना आ गया।
लौट कर आता कहाँ बिता समय
आपको भी फिर बताना आ गया ।
गुल खिले खिलकर मुरझा गए
देख गुल को दिल लगाना आ गया।
प्यार का मौसम अज़ब सा है यहॉं
आँख को आँसू बहाना आ गया।
देखती हूँ ख़्वाब में तुमको कभी
उस घड़ी तुम को सताना आ गया।
चाह तुमको पाने की न थी मेरी
देख तुमको ये दिखाना आ गया....
आप आये मुस्कुराना आ गया।
मिलना बिछड़ना जिंदगी की रीत है
देख तुमको ये जताना आ गया।
लौट कर आता कहाँ बिता समय
आपको भी फिर बताना आ गया ।
गुल खिले खिलकर मुरझा गए
देख गुल को दिल लगाना आ गया।
प्यार का मौसम अज़ब सा है यहॉं
आँख को आँसू बहाना आ गया।
देखती हूँ ख़्वाब में तुमको कभी
उस घड़ी तुम को सताना आ गया।
चाह तुमको पाने की न थी मेरी
देख तुमको ये दिखाना आ गया....