12-03-2019, 07:24 PM
घर आया मेरा साजन
मैं समझ रही थी ,जितना मिसेज खन्ना को मेरी आइडिया पसंद आई उससे ज्यादा ये , और इनका चेंज्ड , ट्रान्सफार्मड लुक।
इनको गए आधे घंटे से ऊपर हो गए थे मुश्किल से १०-१५ मिनट लगता मैडम को छोड़के आने में ,
बची हुयी कॉकटेल मैंने खत्म कर दी ,इन्तजार करते सब सामान भी समेट दिया।
बार बार नजर घडी की और दौड़ती थी।
पचास मिनट हो गए और तब ये आये।
इन्हे देखते ही पहली नजर में मैं समझ गयी , अब मुझे सेक्रेटरी बनने से कोई रोक नहीं सकता। कांटा चुभ गया।
इनकी शर्ट आधे से ज्यादा बाहर निकली थी , और इनके होंठों पे स्मज्ड पिंक लिपस्टिक , वही जो थोड़ी देर पहले मिसेज खन्ना के होंठों पे थीं.
मैंने उन्हें बाँहों में भर के चूम लिया , लिपस्टिक का स्वाद भी अनमिस्टेकेबल था ,मैडम की खास इम्पोर्टेड लिपस्टिक
मेरे होंठों ने उनको होंठों को दबोच लिया , जैसे मैं उनके नहीं मिसेज खन्ना के होंठों को खा रही हूँ ,
मैंने उनकी शर्ट उतार के वहीँ ड्राइंग रूम में फ़ेंक दी ,
अंदर बनयान पे मिसेज खन्ना का स्पेशल इम्पोर्टेड चैनेल परफ्यूम,
यू हैव बीन अ गुड ब्वॉय , वेरी गुड ब्वॉय , यू डिजर्व अन अवार्ड ,स्पेशल अवार्ड टुनाइट ,
लेट इट बी इ स्पेशल नाइट फॉर यू ,
और मैं उन्हें आलमोस्ट ड्रैग करते हुए बेडरूम में ले गयी।