Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Non-erotic चक्रव्यहू by Jayprakash Pawar 'The Stranger'
#19
चक्रव्यहू (9th Part)


          "हर्षित, कहीं ऐसा तो नहीं हैं कि तुम्हें किसी और ट्रेप में फँसाने के लिए निधि की ये कोई नई चाल हैं ?" हर्षित की पूरी बात गम्भीरता से सुनने के बाद मानसी ने सवाल किया।

           "नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं हैं। पहले तो निधि मुझे चेतन के बिछाए ट्रेप में फँसाने की कोशिश कर रही थीं, बट बाद में मुझे उस लड़की की आँखों सच्चाई नजर आयी, इसलिए मुझे लगता हैं कि वो वाकई चेतन के ट्रेप में फँसी हुई हैं।" हर्षित ने उसकी बात का जवाब देते हुए कहा।

          "ठीक हैं, तुम्हें इतना काॅन्फिडेंस हैं तो मैं भी मान लेती हूँ कि निधि वाकई चेतन के ट्रेप में फँसी हुई हैं। अब तुम मुझे ये बताओ कि उसे इस चेतन के उस ट्रेप से निकालोगे कैसे ?"

          "मैं एक आइडिया दूँ ?" मानसी के बगल में बैठी निक्की ने हर्षित की ओर देखकर सवाल किया, जिसे सुनकर हर्षित ने ऐसे रिएक्ट किया, जैसे उसने सुना हीं नहीं हो।

          "ए मिस्टर, निक्की कुछ पूछ रहीं हैं तुमसे ?" चंद पलों तक हर्षित के कुछ बोलने का इंतजार करने के बाद मानसी ने उसके चेहरे के सामने चुटकी बजाकर कहा।

          "मेरे पास आलरेडी एक प्लान हैं, इसलिए मुझे किसी का कोई आइडिया नहीं बल्कि तुम्हारी हेल्प चाहिए। क्या तुम मेरी हेल्प करोगी ?"

          "श्योर, इट्स माइ प्लीजर। बोलो, तुम्हें मेरी क्या हेल्प चाहिए ?"

           "आई थिंक, फिलहाल तो तुम्हारे लिए सिर्फ इतना हीं जानना काफी हैं कि तुम्हें मेरे साथ आज शाम के ठीक पाँच बजे निधि के घर जाना हैं। वहाँ क्या करना हैं, ये मैं तुम्हें रास्ते में समझा दूँगा, ओके ?"

          "ओके, बट मुझे लगता हैं कि हमें अपने साथ रागिनी दी या उनके जैसे किसी दबंग पर्सन को हेल्प के लिए अपने साथ रखना चाहिए, ताकि किसी वजह से सिच्युएशन बिगड़ जाए तो भी हम लोग या निधि किसी परेशानी में न पड़े ?"

          "हम लोग रागिनी दी को अपने प्लान में शामिल नहीं कर सकते, क्योंकि वे हमारे मना करने के बावजूद चेतन और बबलू की पुलिस में कम्प्लेंट किए बिना नहीं मानेगी और निधि पुलिस में कम्प्लेंट करने के लिए बिल्कुल भी एग्री नहीं हैं। रागिनी दी जैसे किसी दूसरे शख्स को भी हम अपने प्लान शामिल नहीं कर सकते, क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं कि वो शख्स निधि के चेतन के साथ फिजिकल रिलेशन बना लेने की बात को सीक्रेट रखेगा। बाइ द वे, हम लोगों की हेल्प के लिए अपने रिलायबल फ्रेंड पंकज को निधि के घर पहुँचने के लिए कह दिया हैं, वो वहाँ राइट टाइम पर पहुँच जाएगा। अब मैं क्लास अटैंड करने जा रहा हूँ, हम लोग फिक्स साढ़े-चार बजे पार्किंग में मिलेंगे।"

         "सुनो, हम लोग अपने साथ निक्की को लें चले ?"

         "यार, हम लोग पिकनिक जा रहे हैं क्या, जो जिसकी जरूरत न हो उसे भी साथ ले चले ?"

          "अरे, लेकिन मुझे लगता हैं कि निक्की हमारी काफी हेल्प कर सकती हैं क्योंकि ये काफी ब्रिलियंट और ब्रेव गर्ल हैं।"

           "मानसी, तुम मेरा साथ देना चाहती हो तो साढ़े चार बजे पार्किंग में आ जाना, अदरवाइज मैं किसी और को अपने साथ ले जाऊँगा।" कहकर हर्षित ने झटके के अपनी चेयर छोड़ी और तेज कदमों से लाइब्रेरी से बाहर निकल गया।

           "निक्की, तुम हर्षित के आज के बिहेवियर से काफी हर्ट हुई न ?" हर्षित के जाने कुछ पलों के बाद मानसी ने हमदर्दी भरी निगाहों से निक्की की आँखों में झाँकते हुए सवाल किया।

           "नहीं।" निक्की ने चेहरे पर जबरन मुस्कुराहट लाते हुए जवाब दिया।

           "निक्की, यदि तुम ऐसा सोचती हो कि तुम अपनी फाॅल्स स्माइल से अपने दिल का दर्द मुझसे छुपा लोगी तो तुम्हारी सोच बिल्कुल गलत हैं क्योंकि मैं हर वक्त तुम्हारी इस फाॅल्स स्माइल के पीछे छुपा दर्द नोट कर लेती हूँ।"

          "मानसी, तुम मेरे पीछे क्यूँ अपना टाइम वेस्ट करतीं हो ? प्लीज, तुम मुझे मेरे हाल पर छोड़कर अपनी लाइफ इन्जाॅय करों।"

            "अरे, मैं ऐसे-कैसे तुम्हारा पीछा छोड़ दूँ यार ? तूने मुझे जो कभी न भरनेवाला जख्म दिया हैं, उसके लिए मैं उम्रभर तेरे साथ रहकर तुझे यूँ ही सताती रहूँगी और मरने के बाद भी भूतनी बनकर तुझे सताने आ जाऊँगी। अब उठ और कैंटिन में चलकर मुझे अपने पैसे से गर्मागरम काॅफी पिला। तेरी वजह से उस साले चिढ़चिढ़े लड़के ने मुझ पर बरसकर मेरा मूड आॅफ कर दिया। साॅरी निक्की, मैंने भावनाओं में बहकर तुम्हें तू और तुझे जैसे प्रोनाऊन्स से एड्रेस कर दिया।"

          "नो प्राॅब्लम, मुझे तुम्हारा इस तरह एड्रेस करना बहुत अच्छा लगा। तुम मुझे हमेशा इसी तरह एड्रेस किया करों, क्योंकि मुझे मेरा कोई क्लोज इस तरह से एड्रेस करता हैं तो मुझे अलग ही तरह के अपनेपन का अहसास होता हैं।"

          "ऐसा हैं तो मैं तुम्हें हमेशा इसी तरह एड्रेस करूँगी,  पर मेरी एक शर्त हैं कि तुम भी मुझे इसी तरह से एड्रेस करोगी।"

          "ओके।"

          "सिर्फ ओके बोलने से काम नहीं चलेगा, काॅफी भी पिलानी पड़ेगी।"

           "अरे हाँ बाबा, पिला दूँगी।"

           "कब ?"

           "अभी।"

           "तो उठ न।"

           "ले यार, उठ गई।"

           "थैंक्स। अब अपने आप आगे कदम बढ़ाएँगी या उसके लिए भी इन्विटेशन देना पड़ेगा ?"

          "तू आगे-आगे चल, मैं तेरे पीछे-पीछे आती हूँ। बुजुर्गों ने कहा हैं कि जिस इंसान से आपको खतरा हो, उसे आपको अपनी नजरों के सामने रखना चाहिए और मुझे तुझसे सबसे ज्यादा खतरा हैं, इसलिए मैं तुझे हमेशा अपनी नजरों के सामने हीं रखूँगी।"

         "ओ गाॅड ! लगता हैं कि ये लड़की अपने लवर की इग्नोरेंस की वजह से पागल हो चुकी हैं। मैं इसकी हेल्प कर रही हूँ और ये मुझ पर ही शक कर रही हैं। अब पागल की दोस्ती की हैं तो उसकी ऊटपटांग हरकते झेलनी तो पड़ेगा हीं। ओ मेरी माँ, मैं आगे-आगे चल रही हूँ, तेरा मन हो तो मेरे पीछे-पीछे आ जाना, अदरवाइज तेरे लिए यहीं काॅफी भेज दूँगी।" कहकर मानसी लाइब्रेरी से बाहर निकल गई।

                           ...................


       "निधि, तुम्हारे मम्मी-पापा छः बजे से पहले तो नहीं आएँगे न ?" जिस वक्त हर्षित ने हाल में मौजूद वाल-क्लाक पर नजर मारकर सवाल किया, उस वक्त के हाल में मौजूद वाल-क्लाॅक का घंटे का काँटा पाँच और मिनट का काँटा बारह को पार करने के लिए प्रयासरत थे। उस वक्त हाल में हर्षित और निधि के अलावा मानसी और इन लोगों की हीं उम्र का एक और नवयुवक पंकज भी मौजूद था।

        "नहीं, मम्मी अपने ऑफिस से शाम के लगभग साढ़े छः बजे और डैड करीब आठ बजे वापस आते हैं।" निधि ने जवाब दिया।

          "ठीक हैं। अब सब लोग उस प्लान एक बार फिर ध्यान से सुन लो, ताकि किसी से कोई मिस्टेक न हो। अब से ठीक पाँच मिनट बाद पंकज फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद जूही के बेडरूम में छुप जाएगा और मैं मानसी के साथ इसी फ्लोर के किसी रूम में छुप जाऊँगा। पंद्रह-बीस मिनट बाद जब चेतन और बबलू यहाँ आएँगे तो निधि, चेतन से कुछ देर तक इन दोनों के प्यार का वास्ता देकर इसे बबलू के साथ फिजिकल बनाने के लिए मजबूर न करने की रिक्वेस्ट करेगी और फिर जब वो इसकी की बात नहीं मानेगा तो ये सरेंडर होने की एक्टिंग करके बबलू को अपने साथ फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद अपने बेडरूम में लेकर जाएगी। उसके बाद मैं और मानसी इस हाल में आकर चेतन को इस नकली रिवाल्वर से डराकर उससे उसका मोबाइल ले लेंगे और ये कहकर पुलिस को काॅल करने का नाटक करेंगे कि पुलिस को बुलाकर चेतन के मोबाइल में मौजूद उसके और निधि के प्राइवेट मोमेंट्स की वीडियो क्लिप्स और हाल में मौजूद हिडन कैमरे में हुई निधि और उसकी बातचीत की रिकार्डिंग पुलिस के हवाले कर देते हैं, ताकि चेतन के साथ-साथ बबलू भी कानून के शिकंजे में फँस जाए और मानसी का प्रेसीडेंट बनने का रास्ता साफ हो जाए।

          इसी बीच निधि अपने बेडरूम से निकलकर यहाँ पहुँचेगी। ये सबसे पहले मानसी और मुझ पर चीटिंग का एलीगेशन लगाकर मुझसे रिवाल्वर छिनेगी और फिर उसी रिवाल्वर से मुझे और मानसी को डराकर हमसे चेतन का मोबाइल ले लगी। इसके बाद ये चेतन से ये कहेगी कि यदि पुलिस के हाथ इन दोनों के प्राइवेट मोमेंट्स की वीडियो क्लिप्स लग गई तो इसकी तो सिर्फ बदनामी होगी, पर चेतन को बदनामी झेलने के साथ-साथ जेल की चक्की भी पिसनी पड़ जाएगी। निधि की बात सुनकर चेतन डर जाएगा और अपने मोबाइल में जिस-जिस फोल्डर्स में उसने वो वीडियो क्लिप्स छिपा रखें होंगे, उसके बारे में बता देगा। फिर निधि वे वीडियो क्लिप्स डिलीट करके उसका मोबाइल तोड़ देगी, ताकि चेतन का उन वीडियो क्लिप्स को दुबारा रिकवर करने का रास्ता भी बंद हो जाए। तुम लोगों को ये बात तो समझ में आयी या नहीं कि बबलू के साथ अपने बेडरूम में जाने के जस्ट बाद उससे छुटकारा पाकर नीचे कैसे आ जाएगी ?"

        "हाँ।" मानसी, निधि और पंकज ने एकसाथ हर्षित के सवाल का जवाब दिया।

        "अब तुम लोगों में से किसी के दिमाग में कोई कोश्चन हो तो पूछ सकता हैं ?"

          "हर्षित, मैं ये पूछना चाह रही हूँ कि ये भाई अकेले बबलू से निपट लेंगे ? एक्चुअली, मैं ये कोश्चन इसलिए पूछ रही हूँ क्योंकि बबलू इनसे काफी हेल्दी हैं।"

          "डोंट वरी मानसी, इसने भी कराटे में ब्राऊन बेल्ट हासिल किया हुआ हैं, इसलिए ये बबलू जैसे पाँच से एकसाथ निपटनेे में कैपेबल हैं।"

           "फिर ठीक हैं, लेकिन इसने भी कराटे में ब्राऊन बेल्ट हासिल किया हुआ हैं, का क्या मतलब हैं ? आई मीन, इनके अलावा और किसके पास ब्राऊन बेल्ट हैं ?"

           "भाई के पास भी ......।"

           "होता, यदि भाई को क्रिकेट खेलने का शौक नहीं तो। पंकज, तू यही कहना चाह रहा था न ?"

           "हाँ भाई।"

           "अब तुम निधि के बेडरूम में जाकर छुप जाओं। निधि, तुम इसे अपना बेडरूम दिखाकर नीचे आ जाओं। हम लोग भी साइड वाले रूम में जा रहे हैं, आओ मानसी।

           "हर्षित, तुम मुझे जितनी बेवकूफ समझते हो, मैं उतनी बेवकूफ हूँ नहीं। मैं ये भी जान गई हूँ कि तुम्हारे पास भी कराटे का ब्राऊन बेल्ट हैं और ये भी जान गई हूँ कि तुम ये बात मुझसे क्यों छुपाना चाह रहे थे। तुम ये बात मुझसे इसलिए छुपाना चाह रहे थे न कि कहीं मैं तुमसे कराटे सीखने के लिए तुम्हारे पीछे न पड़ जाऊँ ?" साइडवाले कमरे में दाखिल होने के बाद मानसी ने कहा।

           "नहीं यार, एक्चुअली ....।" हर्षित ने दाएँ-बाएँ देखते हुए अपनी सफाई पेश करने की कोशिश की।

           "हर्षित, जब मैं तुम्हारा झूठ आसानी से पकड़ लेती हूँ तो फिर तुम झूठ बोलने में अपनी एनर्जी क्यों वेस्ट कर रहे हो ? सीधी तरह से मान क्यों नहीं लेते कि मेरी बात सही हैं ?"

          "तुम सही बोल रही हो। मैं एक्जेक्ट इसी वजह से तुमसे ये बात छुपाता रहा कि तुम्हें ये बात पता चल जाएगी तो तुम मुझसे कराटे सीखने की जिद पकड़ लोगी और तुम्हें मना कर पाना मेरे लिए इम्पाॅसिबल हो जाएगा।"

            "गुड ! इट मीन्स, अब मुझे तुम्हें कराटे सिखाने के लिए कन्वेंस नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि तुम्हें पता हैं कि मुझे मना कर पाना इम्पाॅसिबल हैं, सो आई होप कि तुम मुझे मना कर पाने में अपनी एनर्जी वेस्ट न करके सीधी तरह से कह दोगे कि तुम मुझे कल से कराटे की ट्रेनिंग देना स्टार्ट कर रहे हो।"

           "मै ऐसा कुछ नहीं करने वाला हूँ।"

           "इट मीन्स, तुम काॅलेज के एनुअल फँक्शन की स्पीच में वीमेन इम्पाॅवरमेंट की बात सिर्फ स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स की क्लैप्स और वाहवाही लूटने के लिए करते हो।"

           "नो मैडम, मेरी गर्ल्स एंड वीमेन को पाॅवरफुल बनते देखने की विश रियल हैं।"

           "तो फिर मुझे सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे की ट्रेनिंग क्यों नहीं देना चाहते हो ?"

           "क्योंकि तुम्हारी कराटे सीखने की विश एक्चुअल नहीं हैं।"

           "तुम्हें कैसे पता कि मेरी ये विश एक्चुअल नहीं हैं ?"

           "क्योंकि तुम्हारी ये विश एक्चुअल होती तो तुम इसे अब तक पूरी कर चुकी होती, लेकिन पलभर के लिए मैं मान भी लूँ कि तुम्हारी ये विश रियल हैं तो भी मैं इसे पूरी करने में तुम्हारी हेल्प नहीं करूँगा, क्योंकि तुम्हारे पास इसे पूरी करने के लिए काफी ऑप्शन्स मौजूद हैं। तुम्हारे पास सबसे आसान और कम्फॅर्टेबल ऑप्शन ये हैं कि तुम रागिनी दी की क्लास ज्वाइन कर लो। वे गर्ल्स के लिए सुबह-शाम फ्री आफ काॅस्ट क्लासेस चलाती हैं और वे तुम्हें मुझसे ज्यादा अच्छी तरह से सीखा पाएगी क्योंकि उन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल किया हैं जबकि मेरे पास सिर्फ ब्राॅऊन बेल्ट हीं हैं।"

          "यार, तुमने ऐसा सोच भी कैसे लिया कि मैं उन हिटलर दी के पास कराटे सीखने जाऊँगी ?"

         "क्यों, तुम्हें उनसे क्या प्राॅब्लम हैं ?"

         "मुझे उनसे प्राॅब्लम हीं प्राॅब्लम हैं। जब भी मिलती हैं, कोई न कोई लैक्चर सुनाकर हीं जाती हैं। कभी कहती हैं, 'मानसी, ये तुमने कैसी अजीब-सी हेयर स्टाइल बना रखी हैं' और कभी कहती हैं, 'मानसी, तुमने ये कैसी अजीब-सी ड्रेस पहन रखी हैं।' एक दिन तो उन्होंने मुझे ब्लैक गाॅगल्स लगाने की वजह से ही लैक्चर्स दे डाले। कह रही थी, 'मानसी, तुम यहाँ पढ़ने आती हो या स्टाइल मारने ?' अब तुम खुद हीं सोचो कि जो मुझे कभी-कभी मिलने पर इस टाइप के लैक्चर्स सुनाने से नहीं चुकती हैं तो मेरे रेग्युलरली उनके पास जाने पर वे मेरा क्या हाल करेगी ?"

          "मानसी, मैं भी तुम्हें अक्सर लैक्चर देता रहता हूँ फिर तुम मेरे साथ क्यों रहती हो ?"

          "तुम इस कोश्चन का आन्सर तो न हीं पूछो तो अच्छा होगा, क्योंकि न मेरे लिए इसका आन्सर देना सही होगा और न तुम्हें इसका आन्सर सुनना अच्छा लगेगा।"

          "तुम्हारी बात सुनकर मैं इस कोश्चन का आन्सर भी जान गया हूँ और ये बात भी मेरी समझ में आ गई कि मुझे इस कोश्चन का आन्सर सुनना क्यों अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन मेरी समझ में ये नहीं आया कि तुम्हारे लिए इस कोश्चन का आन्सर देना क्यों सही नहीं होगा ? आई मीन, तुम पर ऐसा कौन-सा बाउंडेशन हैं कि तुम मेरे इस कोश्चन का आन्सर नहीं दे सकती ?"

          "मुझ पर बाउंडेशन की दो-तीन वजह हैं। इसका सबसे मेन रिजन ये हैं कि मैं ऐसी बातें करके तुम्हें टेंशन नहीं देना चाहती हूँ। दूसरा रिजन ये हैं कि मैं ऐसी बातें करूँगी तो तुम मुझसे डिस्टेंस बना लोगे और फिर मैं न तो जी पाऊँगी और न मर पाऊँगी, क्योंकि मेरे लिए तुम्हारा प्यार उतना जरूरी नहीं हैं, जितना जरूरी तुम्हारा साथ हैं। इसका तीसरा रिजन निक्की हैं। वो तुमसे बेइंतहा प्यार करती हैं इसलिए मैं पास्ट बन चुकी हमारी मोहब्बत को दुबारा हवा देकर तुम दोनों के बीच नहीं आना चाहती हूँ।"

          "मानसी, तुम्हारी इतनी मैच्योर और इतनी सुलझी हुई बातें सुनकर मुझे यकीन हीं नहीं हो रहा हैं कि तुम दो माह पहले तक इर्रिस्पांसिबल और अनमैच्योर बिहेव करनेवाली मानसी हो। तुमने उस दिन काॅलेज के कैंटिन में भी मुझे गुड बाय कहने से पहले इसी तरह मैच्योर और सुलझे हुए अंदाज में बातें की थीं, पर तब मुझे लगा था कि तुम अपना दिल टूट जाने की वजह से इमोशंस में बहकर इस टाइप की बातें कर रही हो, पर अब मुझे लग रहा हैं कि तुम वाकई मैच्योर हो चुकी हो। मुझे इस बात का अहसास होते ही तुम्हें खो देने का बेहद दुःख हो रहा हैं।"

          "हर्षित, तुम ये कैसी बातें कर रहे हो ?  तुमने मुझे खोया कहाँ हैं ? मैं तो तुम्हारे साथ हूँ एंड आई प्राॅमिश टू यू कि मैं एक अच्छी दोस्त और हमदर्द बनकर हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगी। मेरा निक्की को सहारा देने का मेन पर्पस भी यही हैं कि तुम्हारे और उसके बीच का डिस्टेंस खत्म होने पर वो हम दोनों की फ्रेंडशीप पर कोई ऑब्जेक्ट न कर सकें। ये भी सच हैं कि मुझे उसकी हालत पर तरस आता हैं, इसलिए मैं तुम लोगों के बीच का डिस्टेंस दूर करने की कोशिश कर रही हूँ बट ये सेकंडरी रिजन हैं। इसका मेन रिजन मैं तुम्हें बता चुकी हूँ।"

          "तुमने जिस ऑनेस्टी के साथ निक्की के साथ फ्रेंडशीप और सिम्पैथी रखने का एक्चुअल रिजन एक्सेप्ट किया, उसकी वजह से मेरी नजरों में तुम्हारी इम्पाॅर्टेंसी और बढ़ गई हैं, बट तुम्हारी मेरे और निक्की के बीच डिस्टेंस खत्म करने के लिए की जा रही कोशिश व्यर्थ जानेवाली हैं, क्योंकि मैं उसे हमेशा-हमेशा के लिए अपने दिल से निकाल चुका हूँ।"

          "हर्षित, प्लीज ऐसा मत कहो। उसे अपनी भूल सुधारने का सिर्फ एक चांस दे दो। यदि इसके बाद वो इस टाइप की कोई मेजर मिस्टेक करती हैं तो मैं तुम दोनों के .....।"

           "मानसी, प्लीज स्टाॅप द कन्वर्सेशन क्योंकि मुझे लगता हैं कि वे लोग आ गए हैं।"

           "हाँ, मुझे भी डोरबेल का साउंड सुनाई दिया था।" धीमे स्वर में इतना कहने के बाद मानसी चुप हो गई।

                               .............

          "तुम लोग यहाँ क्या कर रहे हो ?" हर्षित और मानसी बगलवाले कमरे से निकलकर हाल में बैठे चेतन के पास पहुँचे तो चेतन ने बौखलाकर खड़े होते हुए उनसे सवाल किया।

          "हम लोग यहाँ तुम्हारे इस गंदे खेल को रोकने आएँ हैं जो वो कमीना बबलू के तुम्हारी हेल्प से निधि के साथ खेलना चाहते हैं।" मानसी ने उसके सवाल का जवाब दिया।

          "अरे यार, नाॅनसेंस बात क्यों कर रही हो ? इसे सीधे-सीधे बताओ न कि हम लोग यहाँ बबलू को जेल की हवा खिलाने आएँ हैं, ताकि तुम्हारे प्रेसीडेंट बनने का राह में कोई रोड़ा हीं न रहे।" मानसी की बात खत्म होते हीं हर्षित बोल पड़ा।

          "क्या तुम लोगों को यहाँ निधि ने बुलाया हैं ?"

          "हम लोग इतने कम्फॅर्टेबली निधि के घर के अंदर मौजूद हैं ती इसका तो यही मतलब हुआ न कि हम लोग इस घर में  की परमिशन से हीं मौजूद हैं ?"

          "यानि, वो बंद कमरे के स्केन से लोगों का एंटरटेंट करने का मन बना चुकी हैं ?"

           "नहीं भाई, उसने हमें तुम्हारे पास से वो स्केन डिलीट करवाने के लिए हमें बुलवाया हैं लेकिन हम लोग पुलिस बुलाकर तुम्हें उस स्केन के साथ अरेस्ट कराना चाहते हैं ताकि ये प्रूव हो सके कि बबलू के कहने पर तुम उस स्केन को पब्लिक के साथ शेयर करने की धमकी देकर निधि को उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए मजबूर कर रहें थे। भाई, भागने की कोशिश मत करों, अदरवाइज कुत्ते की मौत मारे जाओगे।" हर्षित ने अपने जेब से रिवाल्वर निकालकर चेतन की ओर तानते हुए उसे चेतावनी दी तो चेतन के बाहरी गेट की तरफ बढ़ते कदमों को ब्रेक लग गया।

           "लाओ, अपना मोबाइल हमें दो, नहीं तो तुम्हारी ऊपर की टिकिट काट दूँगा।" उसके रूकते हीं हर्षित ने उसे ऑर्डर दिया और फिर मानसी कहा- "इससे इसका मोबाइल लो, ताकि ये पुलिस के आने से पहले इसमें से वो वीडियो क्लिप्स डिलीट न कर सकें।"

            "ओके बाॅस। लाओ भाई, अच्छे बच्चे की तरह अपनी स्मार्टनेस दिखाए बिना मुझे अपना मोबाइल दे दो।"

            "नहीं, मैं अपना मोबाइल तुम्हें किसी हाल में नहीं दूँगा क्योंकि मैं जानता हूँ कि हर्षित मुझे गोली नहीं मार सकता।"

            "क्यों, तुम क्या मेरी होनेवाली बीवी के भाई हो जो मैं अपनी शादी टूट जाने के डर से तुम्हें गोली नहीं मारूँगा ?"

             "तुम मानसी को स्टूडेंट यूनियन की प्रेसीडेंटशीप दिलाने जैसे छोटे से मकसद को हासिल करने के लिए मेरा मर्डर करके लाइफ टाइम के लिए जेल नहीं जाना चाहोगे, इसलिए तुम मुझ पर गोली नहीं चला सकते।"

             "तुम गलतफहमी का शिकार हो रहे हो। मुझे तुम्हें मारने के लिए एक दिन के लिए जेल नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि मैं तुम्हें मारने के बाद मैं बबलू को उड़ा दूँगा और ये रिवाल्वर निधि के हाथ में दे दूँगा और मानसी को लेकर यहाँ से निकल जाऊँगा। इसके बाद निधि पुलिस बुलाकर कह देगी कि तुम और बबलू उसके घर में जबरन घुसकर उसके साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था, इसलिए निधि ने तुम लोगों से तुम्हारी ही रिवाल्वर छीनकर उसने तुम लोगों को गोली मार दी। हमने ये रिवाल्वर विदाउट लायसेंस ब्लैक में खरीदा हैं इसलिए इसका ऑनर वही मान लिया जाएगा, जिसका होना बताया जाएगा। अब मैं टेन तक काउंट टेली करूँगा। इस बीच तुमने अपना मोबाइल मानसी को नहीं सौंपा तो तुम्हें ऊपर का टिकट थमा दूँगा। द काउंट स्टार्ट नाऊ, वन .....।" हर्षित के वन बोलते हीं चेतन ने मानसी के हाथ में अपना मोबाइल दे दिया। इसके बाद हर्षित ने गिनती बोलना बंद करके मानसी से कहा- "मानसी, अब तुम अपने मोबाइल से पुलिस को काॅल करके वो सब बताओ जो मैंने तुम्हें बताने के लिए कहा था।"

             "ओके बाॅस।" कहकर मानसी ने अपने मोबाइल से किसी काॅन्टेक्ट नम्बर पर काॅल करके तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया और दो-तीन मिनट तक मोबाइल कान से लगाकर किसी के साथ बातचीत की एक्टिंग करती रही। इसके बाद काॅल डिस्कनेक्ट करने की एक्टिंग करके हर्षित से बोली- "मैंने पुलिस को सारी सिच्युएशन समझा दीं हैं और यहाँ का एड्रेस भी नोट करा दिया हैं, पुलिस पंद्रह मिनट के अंदर यहाँ पहुँच जाएगी।"

             "हर्षित, ये तो चीटिंग हैं।" मानसी की बात खत्म होते ही निधि ने सीढ़ियों से उतरकर उन लोगों के पास आते हुए कहा।

             "ये चीटिंग नहीं हैं। इसको और बबलू को सबक सिखाने के लिए इन्हें पुलिस के हवाले करना जरूरी हैं।" हर्षित ने निधि की बात का जवाब देते हुए कहा।

             "निधि, इसकी बात पर यकीन मत करना। ये मुझे और बबलू को सबक सिखाने के लिए नहीं, बल्कि मानसी को स्टूडेंट यूनियन का प्रेसीडेंट बनवाने के लिए ये सब कर रहा हैं क्योंकि बबलू जेल जाएगा तो काॅलेज के रूल्स के अनुसार उसकी कैंडिडेटशीप इनवैलिड हो जाएँगी और मानसी बिना वोटिंग के ही प्रेसीडेंट डिक्लियर कर दी जाएँगी, इसलिए तुम इस वक्त मेरा साथ देकर इनके इस प्लान को नाकामयाब कर दो। मैं तुमसे प्राॅमिश करता हूँ कि मैं हम दोनों के प्राइवेट मोमेंट्स की वीडियो क्लिप्स डिलीट कर दूँगा। यदि तुमने इस वक्त मेरा साथ नहीं दिया तो मैं और बबलू तो जेल जाएँगे, लेकिन तुम भी बदनामी के छीटे पड़ने से अपने दामन को नहीं बचा पाओगी, इसलिए मौके की नजाकत को देखकर समझदारी से काम लो।" हर्षित की बात पर निधि के रिएक्ट करने से पहले ही चेतन ने उसे अपनी बात समझा दीं। इसके बाद निधि ने हर्षित पर झपट्टा मारकर उसके हाथ से रिवाल्वर छीन लीं और उस पर रिवाल्वर तानकर मानसी से बोली- "लाओ, चेतन का मोबाइल मुझे दो।"

            मानसी ने बिना कुछ कहे निधि को चेतन का मोबाइल दे दिया। इसके बाद निधि ने चेतन से कहा- "मोबाइल का अनलाॅकिंग पासवर्ड बोलो।"

           चेतन ने बिना एक पल गवाए उसे पासवर्ड बता दिया।

          "अब जल्दी से ये बताओ कि वो वीडियो क्लिप्स किस फोल्डर में हैं ?" निधि ने मोबाइल स्क्रीन अनलाॅक करने के बाद पूछा।

           "एक काॅपी एसडी कार्ड के हंटिग बर्ड के नाम से बने फोल्डर में हैं और एक काॅपी गुगल ड्राइव पर अपलोड की हैं।" चेतन के बताने के बाद निधि ने दोनों जगह से उन दोनों के अंतरंग पलों की वीडियो क्लिप्स डिलीट कर दी।

            "तुम्हारे लैपटाप, पेन ड्राइव या कहीं और कोई काॅपी हो तो उसके बारे में भी बता दो, ताकि हम लोग टाइमली उन्हें डिलीट कर सकें, नहीं तो एक बार तुम पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पुलिस ने तुमसे उन वीडियो क्लिप्स की जानकारी ले ली तो मेरी हेल्प के बावजूद न तुम बचोगे और न मैं बदनामी से बच पाऊँगी।" निधि के समझाने पर चेतन ने अपने जेब में एक पेनड्राइव निकालकर उसे दे दिया और कहा- "तुम इसे अपने लैपटाप से कनेक्ट करके इसमें मौजूद क्लिप्स डिलीट कर दो। इसके अलावा कहीं और कोई काॅपी नहीं हैं।"

          "निधि, पेन ड्राइव की क्लिप्स आराम से डिलीट करना, पहले तुमने इसके गुगल ड्राइव से जो क्लिप्स डिलीट की हैं, उसे बीन से भी डिलीट कर दो, अदरवाइज ये कमीना इसे दुबारा रिस्टोर कर लेगा।" हर्षित ने निधि को समझाया।

           "हर्षित, ये तुम्हें हीं करना पड़ेगा, क्योंकि मुझे बीन-वीन के बारे में नहीं पता हैं।" निधि ने अपनी बात कहने के साथ हीं चेतन का मोबाइल हर्षित के हाथ में दिया तो चेतन का चेहरा देखने लायक था।

         "निधि, मैंने वो वीडियो क्लिप्स बीन से भी डिलीट कर दी हैं और इसके मोबाइल का डाटा फैक्ट्री भी रिसेट कर दिया हैं, इसलिए इस मोबाइल या किसी और सोर्सेस से वो वीडियो क्लिप्स रिकवर होने की सारी पाॅसिब्लिटिज खत्म हो गईं हैं, लेकिन एंड्राइड मोबाइल में कुछ ऐसे हिडन टूल्स होते हैं जिनकी हेल्प से साइबर एक्सपर्ट पूरी तरह डिलीट कर चुके कन्टैंड्स को भी रिकवर कर लेते हैं, इसलिए इसमें से सिम कार्ड निकालकर इसे दे दो और मोबाइल तोड़कर फेंक दो।" कहकर हर्षित ने मोबाइल वापस निधि को थमा दिया।

         निधि ने मोबाइल में से दोनों सिम निकालकर चेतन के शर्ट की जेब में डाल दीं और मोबाइल भरपूर ताकत से फर्श पर पटककर पूरी तरह से यूजलेस कर दिया।

       "अब इसे और इसके पार्टनर को जाने दे ?" कुछ पलों की खामोशी के बाद हर्षित ने पूछा।

        "यार, ये कैसी स्ट्रेंज बात कर रहे हो तुम ? ये बेचारा मुझे मेरे प्यार के बदले में बहुत हीं नायाब तोहफ़ा देने आया था और तुम इसे बिना खातिरदारी किए जाने देने की बात कर रहे हो। पहले मुझे इसकी कुछ खातिरदारी करने दो, फिर इसे छोड़ना।" हर्षित की बात का जवाब देने के बाद निधि बरामदे से एक सैंडिल उठाकर ले आईं और गुस्से से उफनती हुई चेतन की ओर बढ़ी।

          निधि का रौद्र रूप देखकर चेतन के हाथों के तोते उड़ गए, लेकिन फिर भी उसने जैसे-तैसे कुछ हिम्मत बटोरकर निधि को डराने की कोशिश करते हुए कहा- "देखो निधि, ये-ये जो तुम मेरे साथ करना चाह रही हो, इसकी तुम्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

          "तुझसे जो बनेगा, कर लेना लेकिन अभी तो मैं तुझे सबक सिखाकर हीं रहूँगी, ताकि तुझे ये हमेशा याद रहे कि किसी लड़की की मासूमियत का मिसयूज करने का अंजाम बहुत बुरा होता हैं।" चेतन की धमकी से विचलित हुए बिना निधि ने पहले उसकी धमकी का मुँह से जवाब दिया और फिर अपनी सैंडिल से देना शुरू कर दिया।

          "हर्षित, अब जाने दो इसे।" चेतन की चीख-चीखकर दी जा रही धमकियों को नजरअंदाज करके उसकी सैंडिल से जमकर धुलाई करने के बाद निधि ने हाँफते हुए हर्षित से कहा।

        "इसके पार्टनर को भी इसके साथ भेजना पड़ेगा। तुम्हें उसकी भी तो खातिरदारी नहीं करनी हैं ?"

        "नहीं, उसकी तुम्हारा दोस्त पहले हीं जमकर खातिरदारी कर चुका हैं।"

         "तो ऊपर जाकर पंकज से कहो कि उसे नीचे ले आए।"

         "ओके।"

        "रूको, पंकज खुद हीं उसे लेकर नीचे आ रहा हैं।" हर्षित की बात पूरी होने के कुछ पलों के बाद पंकज, बबलू की काॅलर पकड़कर उसे खीचता हुआ हाल में ले आया।

                               ...............

       
Images/gifs are from internet & any objection, will remove them.
Like Reply


Messages In This Thread
RE: चक्रव्यहू by Jayprakash Pawar 'The Stranger' - by pastispresent - 10-03-2019, 12:14 AM



Users browsing this thread: 10 Guest(s)