02-03-2019, 08:41 PM
माम
ठीक बारह बजे मैंने फोन किया।
"माम का फोन आया है , एक साइट बनायीं है उन्होंने तुम जरा खोल के उन्हें बता देना ,कैसी लगी। हाँ पासवर्ड , मम्मी ने कहा है उस छिनार के पूत से कह देना की खुद दिमाग लगाए , मम्मी के कहने पे और
उनके सामने जो तुझे करना होगा , बस वही है। प्लीज जल्दी , तुम जानते हो मम्मी को वेट करना अच्छा नहीं लगता। "
पांच मिनट के अंदर खुद उनका फोन आ गया , उन्होंने साइट खोल ली और मम्मी से बात भी कर ली है।
" बहुत मम्मी बहुत खुश है और हो सकता है हफ्ते दस दिन में आएं। "
" पासवर्ड तुमने कैसे पता किया इतनी जल्दी। "
मैंने पूछा।
वो खिलखिलाए फिर बोले , बस पता कर लिया।
" क्या था बोलो न "
मैं छोड़ने वाली नहीं थी आसानी से।
" अरे देखो बेबी तुझे अब करना तो पडेगा ही , तुम मम्मी को अच्छी तरह जानते हो , और वो भी मेरे और मम्मी के सामने ,… बोलो न। "
वो फिर खिलखिलाए और बोले ,
" मादरचोद "
और फोन रख दिया।
पीछे से उनकी सेक्रेटरी मिसेज डी मिलो की आवाज आई , मीटिंग के बारे में।
और मुस्कराते हुए मैंने भी फोन रख दिया।