19-06-2020, 11:42 AM
(18-06-2020, 05:07 PM)Poonam_triwedi Wrote: निहारिका जी लाजवाब अपडेट के लिए धन्यवाद आप भी कहाँ बिजी हो गयी अब
कुसुम बिल्कुल यही हालत मेरी भी है इतना काम काज बिखरा पड़ा है उफ़्फ़ क्या लिखूं
कोमल जी आप के एक बुलावे पे हाज़िर हूँ और बहुत खुश हूं आप तमाम व्यस्तताओं को पार कर नियमित रूप से हम सब से जुड़ रही है पोस्ट कर रही है
JKG बहुत कामुख मोड़ पे है जहां आप का रूप रूतबा रंग देख के बहुत मजा आ रहा है और सच बताऊं जब भी कहानी में स्त्री - स्त्री के बीच मस्ती आती है में खिल सी जाती हूँ
यहां तो आप के साथ कमसिन गुड्डी है उफ़्फ़ जिसने कोमल भाभी को नियम कायदे बताये थे अब आयी है मुट्ठी में साली को छोड़ना मत बिल्कुल भी
इन 2 महीनों में चाल बिगड़ गयी है मेरी तो
मत पूछो क्या हालत हुई है
निहारिका जी पहले पोस्ट करो फिर गुप्तगु करती है सभी मिल के
पूनम जी
आनंद विभोर हो गयी मैं आज तो ..... कुसुम जी , और आप कि पोस्ट आते ही एक उमंग सी जग गयी .....
हम सभी औरतो का एक सा ही हाल है ...... सब खुलने के साथ ... रूटीन चालू ..... क्खाना .... टिफेन .... कपडे तो रोज ही धुल रहे है .... इस कोरोना ने हालत ख़राब कर दी है .... फिर शाम को वो तैयार .... यार आज थक गया ..... आजा ... फिर वो ही औरत होने का कर्त्तव्य निभाना ....
आपने सही कहा ... कोमल जी कि कहानी .... कोमल जी का रुतबा ,,,,, जीत का एहसास ..... और लिखने कि कला ... जितनी तारीफ करो कम ही है ...
पूनम जी .... हम औरते हैं ..... सब झेल जाती है ..... आराम कर के करो ....
इंतज़ार मैं। ........
आपकी निहारिका
सहेलिओं , पाठिकाओं, पनिहारिनों, आओ कुछ अपनी दिल की बातें करें -
लेडीज - गर्ल्स टॉक - निहारिका