18-06-2020, 04:51 PM
(18-06-2020, 10:43 AM)komaalrani Wrote:
लाकडाउन क्या ख़तम हुआ , आप सभी सखियाँ गायब ,
लगता है या तो लाकडाउन की दिन रात की डबल ड्यूटी की थकान मिटा रही हैं या फिर कहीं और ' ओवरटाइम" शुरू कर दिया
अगर आप नहीं आएँगी तो पोस्ट बंद पक्का
कोमल जी,कुसुम जी,निहारिका जी,विद्या सभी को पूनम त्रिवेदी का ।। नमस्कार ।।
लॉकडाउन ओर कोरोंना ने सब कुुुछ उथल पुथल कर के रख दिया सब तरफ
अच्छी बात ये है कि अब सब कुछ फिर से पटरी पे आ रहा है ।।
कोमल जी कहानी में भी एक अंतराल आया था और सभी सहेलियों की चुहलबाजी भी प्रभावित हुई है पर अब आप फिर से सब को हांक के ले आयीं है तो भला कहाँ मस्ती में कोई कमी रहने वाली है
आप बहुत बेहतरीन लिख रही है
में आशा करती हूं आप की सभी कहानियां इसी गति से आगे बढ़ती रहेगी और हम सभी सहेलियां यूँही मस्ती,अठखेलियां करती हुई मझे लेती रहेगी
ओर रही बात लॉकडाउन में हुई डबल रगड़ाई की तो कोमल जी बहुत सी सीधी सादि संकरी गालियां इन 2 ढाई महीनों में सड़क बन गयी है,जो मेहनत 1 महीने में करवाते थे वो हफ्ते में करवाई है इस बार
कोमल जी मत पूछो 24 घंटे घर मे आखिर उन से क्या ओर कैसे बचाएं ना दिन ना रात जब जहाँ जैसे मन किया ठुकाई शुरू ओर रातें तो जिंदगी में पहली बार इतनी बडी लगी मुझे तो ओर हर रात उन की वोही जिद उफ़्फ़ थकान महीने भर नहीं उतरेगी किसी की भी
मैं माफ़ी चाहूंगी पर आपबीती छुपा ना सकी
