27-05-2020, 12:45 PM
(26-05-2020, 11:44 AM)@Kusum_Soni Wrote: कोमल जी चासनी का तो पूछो ही मत
दिन भर लसलसी रहती हूं और रात को मूसल जाता है ऊफ़्फ़ कटोरी भर रबड़ी रोज घोटनी पड़ती है
हालांकि रबड़ी मलाई तो सभी जम के घोंट रही है
दिन भर फिर चासनी पोछती फिरती है
ऊफ़्फ़ क्या करें
कोमल जी जब तक साजन आफिस रहे आप आ जाया करें हम सब के बीच
ओर जब आ जाएं एक बढ़िया सी स्वीट-डिश परोस दे नाजुक सी गुलाबी
।। काजू-,कतली ।।
मीठी रस मलाई,ओर थोड़ा सा टेस्ट मुँह अच्छा करने के लिए गोलकुंडा के दरवाजे से खारा-खारा जायका
सब आप को पढ़ के सीखी हूँ, समझ गयी होंगी आप तो
अपडेट के इंतज़ार में आप की
।। कुसुम सोनी ।।
देखिये आ गयी मैंने अभी थोड़ी देर पहले ये गए , उस के बाद दो ढाई घण्टे लग गए काम समेटने में ,... ये साढ़े तीन चार तक आएंगे , तीन चार घंटे का इंटरवल , ... लेकिन निहारिका जी की कहानी से ज्यादा खतरनाक तो आप के कमेंट हो गएँ है , वही पढ़ पढ़ के दो तार की चासनी निकल रही है , एकदम लसलसी होने लगी , सच्ची
और ऊपर से आपने काजू की कतली , ... और गोलकुंडा की बात चला दी , भरतपुर और चितौड़गढ़ दोनों
अब तीन घंटे बाद , लगता है आज ' उन के ' आते ही सब हो ही जाएगा ,...
आप लकी हैं , रात में ही
यहाँ ' लाकडाउन ' में रात का इन्तजार कौन करताहम था , ... गलती कहें बदमाशी कहें मेरी भी थी ,
बैकलेस ब्लाउज , बिना कवच के , और साड़ी भी बस , एकदम ,...
एकदम यही वाला डिजाइन
.... निहारिका जी का सपना सुमन भाभी के साथ जल्द सच हो , ननद भाभी हों , और ' कुछ हो ' नहीं ये तो बहुत नाइंसाफी है ,
मैं तो अपनी ननद से साफ़ साफ़ बोल देती हूँ , " यार तेरे भइया नहीं हैं तो तेरा ही नंबर लगेगा आज , तेरी पढ़ाई ट्रेनिंग सब हो जाएगी '
हम सब रोज यहाँ आके निहारिका जी को तंग करंगे , हाट हाट अपडेट देने के लिए