25-05-2020, 08:38 PM
(25-05-2020, 03:06 PM)komaalrani Wrote: कितना काम करवाएंगे मुझसे आप , ... वो भी इस माहौल में
पहले ही आप ने एक काम पकड़ा रखा है छुटकी वाला, मजा लूटा होली में ससुराल का , ... का सीक्वेल लिखने का
अभी तीन कहानियां पोस्ट कर रही हूँ , .... होली के रंग , मोहे रंग दे और जोरू का गुलाम
फिर ये
इसके लिए भी , क्योंकि ज्यादातर लोगों ने ये कहानी नहीं पढ़ी है इसलिए इसे भी शुरू से पोस्ट करना होगा
चलिए आप की रिक्वेस्ट नोट कर लेती हूँ , फिर आगे कभी
कोमल जी सुभसंध्या
हम तो आप से वो ही काम करवाएंगे जो आप जी - जान से करती है हम सब के लिए
जब भी आप ने किसी नई कहानी का जिक्र किया है
हमेशा मैंने शादी सुहागरात ओर हनीमून कहानी की आप से मांग की है ।।
फ़ागुन के दिन चार एक लाजवाब कहानी बल्कि एक उपन्यास है जो पढ़ चुके है जरूर जानतें होंगे
पर इस को एक नए कलेवर में शुरू से लिखने में जरूर समय चाहिए में चाहता हूं आप पहले उस कहानी को शुरू कर दे
जब मोहे रंग दे ,जोरू का गुलाम आदि पूरी होने को आये आप फ़ागुन के दिन भी शुरू कर दे इस से आप
को भी सुविधा होंगी पाठक पाठिकाएँ भी सभी को सुगमता से पढ़ पाएंगे
बस ये गुजारिश थी बाकी तो हम आप को क्या सीखा सकते है जो आप कहेंगी बिल्कुल वही हम सब के लिए शिरोधार्य होगा
आप अपने हिसाब से जो भी उचित लगे लिखें
हम हमेशा आप के साथ जुड़े रहेंगे
।। धन्यवाद ।।