10-05-2020, 09:23 AM
(This post was last modified: 10-05-2020, 09:31 AM by @Kusum_Soni. Edited 1 time in total. Edited 1 time in total.)
(08-05-2020, 07:57 PM)Niharikasaree Wrote: आप सहेलियों के प्यार स्नेह और दुलार से मैं और ' ये ' हम लोग दोनों ठीक हैं ,
कोमल जी ,
बस एक लाइन ही बहुत है , " जी" खुश हो गया. उपदटेस तो आते ही रहेंगे आप कुशल मंगल हो इतना ही काफी है, रही बात टेंशन की , हम सब एक ही चक्की मैं पीस रहे हैं.
आपके इंतज़ार मैं, ........ एक सूनापन था यहाँ , पूनम जी, कुसुम जी , विद्या जी ने बहुत साथ दिया।
अब आप आ गयी हैं न , जब भी टाइम मिले। ...... बस एक - दो लाइन ही बहुत हैं.
कोमल जी जान निकाल दी आप ने तो
भला इस तरह भी कोई दूर होता है क्या
कल अपडेट की बात कह के अचानक से गायब
बताओ कैसे चिंता ना करें हम सब
शुक्र है भगवान का आप स्वस्थ है,मस्त है
हम सब बेहतरी की कामना करती है कोमल जी
जल्द ये दुःख के बादल छंट जाए,फिर से सब कुछ अच्छा हो जाये
निहारिका जी,पूनम जी,विद्या जी सब की तरफ से बहुत सारा प्यार आप को