08-05-2020, 01:07 PM
(This post was last modified: 08-05-2020, 01:18 PM by komaalrani. Edited 2 times in total. Edited 2 times in total.)
(26-04-2020, 03:10 AM)Niharikasaree Wrote:कोमल जी,
हम सभी आपको याद कर रही हैं, कुसुम जी की तरह.
मैं कई बार ऑनलाइन आती हूँ, आपके लिए, की दर्शन हो जाए. आपको न पाकर मायूस हो जाती हूँ. आपके आते ही एक तरंग सी आ जाती है , एक उमंग, एक ख़ुशी।
हमरी हंसी ख़ुशी सब गायब है, आप आकर लिख दो, "सब ठीक" कहानी तो चलती ही रहेगी।
पूनम जी, विद्या जी सब महिलाये , ध्यान रखे, औरत घर की धुरी होती हैं.
(30-04-2020, 06:37 AM)Poonam_triwedi Wrote: निहारिका जी सुभ प्रभात
आज कल थोड़ी बहुत व्यस्तता हर औरत के जीवन मे है पर 2 हफ्ते से कोमल जी थर्ड पर नहीं आयी है
ये चिंता बढ़ाने वाली बात है
पता नहीं कहाँ है कोमल जी
केसी है,भगवान करे सब ठीक हो,ओर वो जल्दी ही हमारे बीच आये
आप ने सभी औरतों को अपने प्रेमपाश में बांध रखा है निहारिका जी आप को बहुत बहुत धन्यवाद इस प्यार और अपनेपन के लिए
आज कल केसी बीत रही है रतियाँ
कुछ मन की बातें
(02-05-2020, 12:08 PM)@Kusum_Soni Wrote: कोमल जी कहाँ हो
किसी के पास कोमल जी का कोई संपर्क सूत्र हो तो पता लगाओ कहाँ है वो
इतने दिन कभी दूर नहीं रही हम सब से
भगवान उन्हें जल्दी थर्ड पे लाओ ना
बहुत ज्यादा याद आ रही है कोमल जी आप की
लव यू सो मच
जहाँ भी हो जल्दी से आओ
आप सहेलियों के प्यार स्नेह और दुलार से मैं और ' ये ' हम लोग दोनों ठीक हैं ,
बस दो बातों के कारण मैं कुछ दिनों से फोरम से गायब हूँ , आप लोगों की याद आती है , लेकिन,...
पहली बात तो ये है की हम दोनों ( मैं और मेरे ये ) जिस शहर में हैं वहां हालत अच्छी नहीं है ,
आप सब अखबार में रोज पढ़ती होंगी , ... और हम लोगों की सोसायटी भी एकदम रेड जोन में है , ... उससे बढ़कर कन्टेनमेंट जोन भी एकदम पास में हैं , ....
बस उस सब चक्कर में कुछ लिखने का पोस्ट करने का मन नहीं बन रहा था , हाँ मैंने तय कर लिया है जिस दिन लाकडाउन का ये तीसरा फेज़ ख़तम होगा न पक्का , बस उसके बाद से रोज बिना नागा ,... अगर रोज पोस्ट न भी कर पायी तो आकर गप्प तो जरूर मारूंगी , सब से हाल चाल पूछूँगी ,... बस हफ्ते दस दिन की बात है ,
और एक बात और ,...
जिस कारण और ,... लाकडाउन में आप सब समझती हैं न , ' एक काम ' और बढ़ जाता है ,...
और आप ने तो मोहे रंग दे कहानी मेरी पढ़ी है , वो काफी कुछ मेरी ही ,... तो पहले दिन से ये न दिन देखते हैं न रात ,... और जब घबड़ाहट हो परेशानी हो तो 'वो सब और '
कुछ प्राइवेट कम्पनी खुलने लगी हैं , और लाकडाउन हटने के बाद इन्हे भी रोज नहीं हफ्ते में तीन दिन ,... वो भी चार घंटे के लिए ,... बस कहानी का अपडेट भी हो जाएगा और आप लोगों के संग मस्ती भी
आप सब सहेलियों की और दोस्तों के पोस्ट पढ़कर बहुत अच्छा लगा ,
मैं ठीक हूँ , एकदम ठीक हूँ , ... आप लोग का स्नेह प्यार दुलार , मुझे कुछ नहीं होने देगा ,...
बस ये प्यार दुलार बना रहे
और हम सब इस संकट से जल्द से जल्द उबर जाएँ
बस आप सब अपना और ' अपनों ' का ध्यान रखिये