30-04-2020, 06:37 AM
(26-04-2020, 03:10 AM)Niharikasaree Wrote:कोमल जी,
हम सभी आपको याद कर रही हैं, कुसुम जी की तरह.
मैं कई बार ऑनलाइन आती हूँ, आपके लिए, की दर्शन हो जाए. आपको न पाकर मायूस हो जाती हूँ. आपके आते ही एक तरंग सी आ जाती है , एक उमंग, एक ख़ुशी।
हमरी हंसी ख़ुशी सब गायब है, आप आकर लिख दो, "सब ठीक" कहानी तो चलती ही रहेगी।
पूनम जी, विद्या जी सब महिलाये , ध्यान रखे, औरत घर की धुरी होती हैं.
निहारिका जी सुभ प्रभात
आज कल थोड़ी बहुत व्यस्तता हर औरत के जीवन मे है पर 2 हफ्ते से कोमल जी थर्ड पर नहीं आयी है
ये चिंता बढ़ाने वाली बात है
पता नहीं कहाँ है कोमल जी
केसी है,भगवान करे सब ठीक हो,ओर वो जल्दी ही हमारे बीच आये
आप ने सभी औरतों को अपने प्रेमपाश में बांध रखा है निहारिका जी आप को बहुत बहुत धन्यवाद इस प्यार और अपनेपन के लिए
आज कल केसी बीत रही है रतियाँ
कुछ मन की बातें :)


![[+]](https://xossipy.com/themes/sharepoint/collapse_collapsed.png)