Thread Rating:
  • 1 Vote(s) - 2 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Inspector Ajanta sequel 2 - reposted
#10
अजंता - मैं उस भ्रष्टाचारी शैतान सिंह को तो पकड़ कर रहूंगी.
विक्की - उससे पहले आपको दुर्जन और टाइगर को खतम करना होगा बल्कि दुर्जन को तो हर हालत में करना होगा.
अजंता - क्या मतलब
विक्की - दीदी यह दोनों आपकी जान के दुश्मन हैं और कभी आपको सीधे से नहीं मरेंगे.
अजंता - मतलब ?
विक्की - यह दोनों आपको मारने से पहले अपनी हवस का शिकार बनाना चाहते हैं.
अजंता इस पर कुछ मुस्कुरा दी. इसका अर्थ विक्की नहीं समझ सका - दीदी आप हंस रही हैं?
अजंता हंसने लगी - नहीं बस ऐसे ही.
शकेल - आपकी जान को खतरा है. दुर्जन और उस शैतान सिंह का प्लान सुनिए - दो दिन बाद आपको शैतान सिंह बुला कर कहेगा की दुर्जन के मुख्य अड्डे जो की शहर के बाहर पढता है उस पर रेड डालनी है. और वह आपको यह भी कहेगा की अभी यह काम करना है ताकि आपको तैयारी का वक़्त न मिले और आप कम से कम आदमी लेकर जा सको.विक्की ने एक नक्शा निकल लिया.
यह देखिये दीदी - यह आपका सिक्युरिटी हेड क्वार्टर है और यह आपका थाना - इसे कुछ दूर शहर का बIहरी इलाका शुरू हो जाता है और एक गहरी नदी यहाँ से बहती है जिस के उस पार दुर्जन का मुख्य अड्डा है जो अगर उसके आदमियों के साथ तबाह हो गया तो वह भी ख़तम हो जायेगा.
अब आगे सुनिए - शैतान सिंह आपको यह कहेगा की यह नदी ज्यादा गहरी नहीं है और ज़रुरत पड़ी तो इसको यहाँ पर पुल से आराम से पार किया जा सकता है. पर वास्तव में यह पुल टूटा हुआ है और आपकी जीप यह गाडी इसके पार नहीं पहुँच सकेगी. आपको अपने आदमी लेकर कैसे भी यह नदी पार करनी होगी. उसके बाद दुर्जन के अड्डे पर इन दो दिशाओं से पहुंचा जा सकता है - वह नक़्शे की तरफ इशारा करके बोला - शैतान सिंह जिस दिशा में बोलेगा आपको उसकी विपरीत दिशा में जाना है.
क्योंकि यहाँ दुर्जन के आदमी छुपे होंगे आप पर आक्रमण करने के लिए - उन आदमियों को यह सख्त हिदायत दी गयी है की आपको क़ैद किया जाये और आपके सिक्युरिटी कॉन्स्टेबल्स को मार दिया जाये.
अजंता मुस्कुरा उठी - ताकि बाद मैं दुर्जन मेरी इज़्ज़त लूट सके
विक्की - दीदी मुझे चिंता हो रही है और आपको नहीं. कमाल है
अजंता - चिंता मत करो - कुछ नहीं होगा.
विक्की - दीदी टाइगर ने ये प्लान लीक करवाया है और उसके बाद का प्लान यह है की टाइगर वहां पहुँचगा जब दुरजन आपको क़ैद करके आपको अपनी हवस का शिकार बनाने लगेगा. फिर टाइगर वहां आ आकर दुर्जन को मार देगा आपको उठाकर ले जायेगा और उसके बाद अपनी क़ैद में रखेगा.
लेकि हाँ दीदी इसमें एक बहुत ज़रूरी पॉइंट एक और भी है.
अजंता - क्या?
विक्की - आप कोशिश करें की नदी पार काने से पहले मुझसे कांटेक्ट कर लें और हम कोडवर्ड में बात करेंगे जिस से किसी को शक न हो. हो सकता है दुर्जन अपने प्लान में कुछ तब्दीली करे जिसमे आप को और अच्छे से फंसाया जा सके.
अजंता - ठीक है. में कोशिश करुँगी.
विक्की - दीदी क्या आप खुफ़िआ तरीके से कोई अन्य गाडी का इंतज़ाम कर सकती है जो की नदी के किनारे खडी हो और उसका नंबर इत्यादि मुझे पहले बता दें.
अजंता - हाँ कमिश्नर साहब को बोल कर कर दूँगी. पर क्यों.
विक्की - दीदी मेरी कोशिश यह रहेगी की जब टाइगर आपको क़ैद कर ले तो में आपको किसी तरीके उस गाडी में ट्रांसफर कर दूँ. वह गाडी जो की टाइगर की गाडी के आस पास ही रहेगी , मेरी कोशिश रहेगी की आपको उसमे डाल कर उसमे से भागने का काम कर दूँ आप ज़रुरत पड़े तो बेहोशी का नाटक करना.
अजंता - मैं समझ गयी लेकिन तुम्हे इसमें खतरा होगा.
यह करने के बाद हमे उस शैतान सिंह और फल्लू बाई के अड्डे का पर्दफ़ाश करना है और उसे बर्बाद करना है ताकि इस ऐय्याश को सज़ा तो मिले ही साथ ही फॉलो बाई और टाइगर की और भी बर्बादी हो.
पर विक्की एक बात अभी भी समझ नहीं आयी
विक्की - क्या दीदी
अजंता - अगर नदी पार करके ही दुर्जन के अड्डे पर पहुँच जा सकता है ओर वहां कोई गाडी नहीं जा सकती तो टाइगर के पास दुर्जन के अड्डे तक पहुँचने का क्या तरीका है
विक्की - आपने अच्छा सवाल पूछा.यह देखिये. इस अड्डे के दक्षिणी यानि पिछली ओर एक छोटा सा रास्ता है जिस पर से गाड़ियां आ जा सकती है. यह टेढ़ा मेढ़ा रास्ता पीछे से निकलता हुआ वापस नदी की ओर घूमता है (लेकिन एक डायवर्सन की वजह से नदी इसके बीच में नहीं पढ़ती) ओर इस ओर आकर मैं हाईवे से मिल जाता है जिसके कुछ दूर आपकी जीप, वैन और वह गाडी खड़ी होगी जो आपको अपने लिए अरेंज करनी है. मेरी कोशिश यह रहेगी की किसी तरह टाइगर को फुसला कर आपको उस गाड़ी में डलवाऊं जिसमे वह ना हो और बाद में आप ओर में इस गाडी में एस्केप हो जाएं. आपको अपने कुछ कॉन्स्टेबल्स इस वैन और जीप में भी छोड़ने होंगे (याद रहे दीदी यह बहुत ही विश्वास के आदमी होने चाहिए). बाद में हम भाग लेंगे और आप के ही विभाग का कोई आदमी टाइगर को किसी अनजान जगह से फ़ोन करके विक्की यानि मेरी गिरफ्तारी की खबर दे देगा.
अजंता ने मुस्कुरा कर कहा - विक्की यह काम में ही करुँगी. उसके बाद तुम सुरक्षा से पंडितजी के आश्रम में रहोगे.कुछ दिन बेशक अंडरग्राउंड रहना जब तक टाइगर का भी खात्मा नहीं हो जाता.
हमारा काम उसके बाद भी कहता नहीं होगा. टाइगर को पूरी तरह ख़तम करने से पहले हमे उस स्वामी की आश्रम की भी ढून्ढ कर उस स्वामी को ख़तम करना है , जिस से टाइगर की कमर टूट जाये.जब उसके पास कोई नहीं रहेगा.
अजंता - विक्की एक बात बताओ . तुम इस स्वामी को बाद में क्यों बर्बाद करने की बात कर रहे हो. पहले क्यों नहीं.
विक्की - मुझे इसके आश्रम और खुद स्वामी के बारे में अभी पूरी इनफार्मेशन नहीं है. दुर्जन का मामला एक दम सर पर है समझिये इससे जंग शुरू होने वाली है. दुसरे स्वामी ज्यादातर बाहर रहता है और शायद अभी अगले महीने हिंदुस्तान आ रहा है. वह जब देखेगा की दुर्जन और टाइगर जिन्हे वह हथ्यार और लड़कियां सप्लाई करता है तो अवश्य कोई कदम ऐसा उठाएगा जिससे उसके बारे में कुछ और पता चलेगा और हम उस पर वार कर सकेंगे. और एक बात दीदी - उस स्वामी तक पहुँचने की कोई जड़ी या सुराग टाइगर के बंगले में है जिसे में ढूंढ़ने की कोशिश करूँगा.
अगर दुर्जन को ख़तम करने के प्लान के बाद टाइगर का उसी स्वामी को मिलने का प्लान है एक बेहद खुफ़िआ तरीके से. मैं देखता हूँ की क्या हो सकता है.
और हाँ यह खतरा हम सबको उठाना होगा - पर आप चिंता न करें . मैं भी अब जीना चाहता हूँ हूँ दीदी . आपके लिए और आश्रम के उन बच्चों के लिए. ताकि बाद में उनके साथ अपना जीवन बिताऊं.
अजंता - ज़रूर विक्की. तुम ज़िंदा रहोगे. तुमने जो बरसों पहले अपनी बहन खो दी थी आज वह तुम्हे मिल गयी है.तुमने सिर्फ मुखबिर ही नहीं मेरे भाई जैसा काम भी किया है. मैं बाद में तुम्हे सिक्युरिटी से भी इनाम दिलवाऊंगी.
विक्की - मुझे बचने के लिए आज आपको _ __ _
अजंता - एक भाई को बचने के लिए बहन को नंगा भी होना पड़े तो _ _ _बल्कि जुर्म को हटाने के लिए भी अगर मैं नंगी कर दी जाऊं तो ____
विक्की ने उसके मुँह पर हाथ रख दिया - बस दीदी. नंगे तो अब वह दोनों होंगे जो आपको नंगा करना चाहते हैं.
विक्की भावुक हो उठा. अजंता ने उसका चेहरा अपने हाथों में लिया और खड़ी हो गयी. विक्की ने अजंता के सीने में मुँह छुपा लिया जैसे कोई बच्चा अपनी माँ के साथ करता है. विक्की के आंसुओं से अजंता की साड़ी भीगने लगी
अजंता ने उसका हौसला बढ़ाया और कुछ देर बाद उसे ख़ुफ़िया तरीके से जाने को कहा. दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर लिए और विक्की चला गया.
अजंता अपने बैडरूम में आ गयी और बिस्तर पर लेट गयी. वह गहरी सोचों में डूबी थी.
थोड़ी देर बाद वह उठ कर तकिये के सहारे बैठ गयी और कमिशनर को फ़ोन करने लगी.
वह काफी देर उनसे बात करते रही.जब उसने फ़ोन रखा तो उसके चेहरे पर हलकी सी मुस्कान थी. अपने शब्दों पर वह खुद ही हंस पड़ी - में भी अजीब हूँ. अपने नंगे होने का जिक्र ऐसे कर रही थी मानो __
Like Reply


Messages In This Thread
RE: Inspector Ajanta sequel 2 - reposted - by sujitha1976 - 11-04-2020, 02:32 PM



Users browsing this thread: 4 Guest(s)