09-04-2020, 12:34 PM
(09-04-2020, 11:51 AM)komaalrani Wrote:कोई भी शब्द काफी नहीं होंगे
न उन स्थितियों को बयांन करने के लिए जिनके आप चित्र उकेर रही हैं
न आपकी तारीफ़ करने के लिए
आप मेरी पक्की वाली सहेली हैं इसलिए नमन तो नहीं कर सकती हाँ अँकवार में जरूर भर सकती हूँ , खूब कस के , देर तक
"आप मेरी पक्की वाली सहेली हैं इसलिए नमन तो नहीं कर सकती हाँ अँकवार में जरूर भर सकती हूँ , खूब कस के , देर तक "
कोमल जी,
आपने जी जो कुछ अनमोल शंब्द अपनी कर कलम के लिख दिए है,वो मेरे लिए किसी अवार्ड से काम नहीं है, आपकी बांते सावन की फुहार के जैसे आती है, सब गिला हो जाता है, भीग के , आँख के आंसू भी नहीं नज़र आते , , आँख नम हो जाती है आंसू से, प्यार भाई बातो से आये आंसू , ख़ुशी और अपनेपन की निशानी होते हैं.
बस अपना प्यार देते रहिये ,
इंतज़ार मैं। ........
आपकी निहारिका
सहेलिओं , पाठिकाओं, पनिहारिनों, आओ कुछ अपनी दिल की बातें करें -
लेडीज - गर्ल्स टॉक - निहारिका