04-04-2020, 01:24 AM
(02-04-2020, 02:11 AM)asha10783 Wrote: बहोत दिनो के बाद आज समय मिल गया है तो स्टोरी पढ़ने आ गई लेकिन यहाँ पर तो बहोत कम update आये हैं। जिससे थोड़ी नाराज हो गई थी लेकिन फिर update पढ़ कर दिल को सुकून मिल गया और मजा भी। बस इतना कहना चाहती हूं कि जरा जल्दी जल्दी स्टोरी लिखे। thanks
हाँ इस वक़्त घर में रह कर अपडेट लिख रहा हूँ और दिन भर घर में पड़े पड़े अपडेट लिख नहीं पाता तो ऐसे में समय नहीं मिल पाता सबके साथ.