25-03-2020, 09:48 PM
(25-03-2020, 07:11 AM)@Kusum_Soni Wrote: निहारिका जी सब से पहले सुभ प्रभात
कई महीनों से मेरे दिल मे ये कसक थी
काश हम औरतों का ऐसा कोई प्लेटफार्म होता जहां कुछ निजी गुप्तगु कर पाती
अपनी बातें विचार शेयर कर पाती पर ऐसा कोई माध्यम मिला नहीं ओर फिर ऐसी कोई मन की बातें करने समझने वाली सहेली भी हो तो ना
आप को बहुत धन्यवाद, आप ने उचित समय पर ये थर्ड स्टार्ट किया है,यूँ समझ लो पनघट की पनिहारियाँ जिस तरह चटपटी बातें करती है,गांव में हम औरतें जिस तरह हँसी ठिठोली करती है वो ही मस्ती और बातें यहां कर पाएंगी
शादी के बाद तो जीवन अलग हो गया बिल्कुल
वो जिंदगी कहीं खो सी गयी
ओर नई जिंदगी में जो नया पन है उस की बाते हर किसी से कर नहीं सकती हम औरतें
यहाँ वो सब करेगी,मिलेगी गुप्तगु करेंगी
ये हमारा पनघट है,,हम पनिहारीने
कुसुम जी,
धन्यवाद् , आपने मेरी एक दिल मैं दबी हुई कोशिश को सम्मान दिया , मुझे पूरी आशा थी मेरी जैसे और भी महिलाये होंगी जो इस था की चुलबुली बात चित करने की जगह व् वजह तलाश रही होंगी , यह रिप्लाई मैंने बाद मैं देखा पहले JKG थेड पर उत्तर दिया , आपसे विनती है की कुछ टॉपिक सुग्गेस्ट करे जिसे साड़ी , मेकअप , व् अन्य
"ये हमारा पनघट है,,हम पनिहारीने", बहुत सही कहा आपने ,
इंतज़ार मैं ,
निहारिका
इंतज़ार मैं। ........
आपकी निहारिका
सहेलिओं , पाठिकाओं, पनिहारिनों, आओ कुछ अपनी दिल की बातें करें -
लेडीज - गर्ल्स टॉक - निहारिका