06-02-2019, 09:53 AM
Update 22 (part 2)
राहुल ने किसी तरह बर्फ लगाकर खून का बहना कम किया और फिर अपने हाथ पर पट्टी बांध दी और तनु को उठाकर उसके कमरे में लेटाया । उसके बाद की फटाफट फिर से रसोई में आया और ज़मीन पे गिरा हुआ अपना खून साफ किया । इसके बाद वो तनु के पास बैठकर उसके माथे पे ठंडी पट्टियों को रखकर उसे होश मे लाने लग गया ।
राहुल को तनु की चिंता तो थी ही पर उसके साथ-2 वो सोच रहा था कि तनु के आने से पहले अगर कोई घर पर आ गया तो क्या होगा? पर आज उसकी किस्मत उसके साथ थी तनु होश आ गया । उसे देखते ही तनु चिल्लाने लगी "मैंने तेरा हाथ काट दिया ...मैंने तेरा हाथ काट दिया "
राहुल ने अपना हाथ मुँह पर रखकर तनु की आवाज़ों को रोका और अपना दिखाते हुए बोला" हाथ कटा नहीं है बस चोट लगी है..चिल्लाओ मत कोई सुन लेगा "
तनु-दिखा मुझे।
राहुल-यह ले देख अम्मा कर ले तसल्ली ।
तनु-तुमने मुझे वँहा से क्यों पकड़ा था ?
राहुल-तुने ही कहा था ऊपर से मैं तो कमर से पकड़ रहा था ।
तनु- उफ्फ तुम भी न मेरा मतलब था कि मुझे कंधों से पकड़ ।
राहुल-ज्यादा दर्द हो रहा है वँहा ।
तनु(टॉप के ऊपरहो जाने से उसके मम्में काफी ज्यादा दिख रहे थे , अपनी हालत देख वो शर्मा जाती है वो झटपट टॉप को नीचे करती है)- होगा नहीं क्या इतने ज़ोर से पकड़ता है क्या कोई ?
राहुल-सॉरी तनु ।
तनु-राहुल मुझे भी माफ कर दे मेरी वजह से तेरा हाथ कट गया । तू मम्मी को बता देना और डॉक्टर के पास चले जाना ।
राहुल-पागल है क्या मम्मी को बताऊंगा तो पता है कितनी डांट पड़ेगी दोनों को ,मैं अकेले ही चला जाऊँगा डॉक्टर के पास ।
तनु- मैं भी चलूँगी तेरे साथ शाम में मुझे मार्किट जाना है एक किताब लेने तब तू भी चलना ।
राहुल-ठीक है, अब तुम रेस्ट करो मेरी ट्यूशन का टाइम हो रहा है 6.30 के आसपास आऊँगा तब चलेंगे ।
राहुल और तनु पहली बार आपस में इतने प्यार से बात कर रहे थे । एक तरफ राहुल इतना सब होने के बाद भी खुश था तो दूसरी तरफ तनु एक उलझन थी । वो समझ नहीं पा रही थी कि वो क्यों राहुल के इतने करीब जा रही है जबकि वो मनोज के साथ रिलेशनशिप में है ।
दोस्तों आपको यह अपडेट कैसा लगा ज़रूर बताएँ।
राहुल ने किसी तरह बर्फ लगाकर खून का बहना कम किया और फिर अपने हाथ पर पट्टी बांध दी और तनु को उठाकर उसके कमरे में लेटाया । उसके बाद की फटाफट फिर से रसोई में आया और ज़मीन पे गिरा हुआ अपना खून साफ किया । इसके बाद वो तनु के पास बैठकर उसके माथे पे ठंडी पट्टियों को रखकर उसे होश मे लाने लग गया ।
राहुल को तनु की चिंता तो थी ही पर उसके साथ-2 वो सोच रहा था कि तनु के आने से पहले अगर कोई घर पर आ गया तो क्या होगा? पर आज उसकी किस्मत उसके साथ थी तनु होश आ गया । उसे देखते ही तनु चिल्लाने लगी "मैंने तेरा हाथ काट दिया ...मैंने तेरा हाथ काट दिया "
राहुल ने अपना हाथ मुँह पर रखकर तनु की आवाज़ों को रोका और अपना दिखाते हुए बोला" हाथ कटा नहीं है बस चोट लगी है..चिल्लाओ मत कोई सुन लेगा "
तनु-दिखा मुझे।
राहुल-यह ले देख अम्मा कर ले तसल्ली ।
तनु-तुमने मुझे वँहा से क्यों पकड़ा था ?
राहुल-तुने ही कहा था ऊपर से मैं तो कमर से पकड़ रहा था ।
तनु- उफ्फ तुम भी न मेरा मतलब था कि मुझे कंधों से पकड़ ।
राहुल-ज्यादा दर्द हो रहा है वँहा ।
तनु(टॉप के ऊपरहो जाने से उसके मम्में काफी ज्यादा दिख रहे थे , अपनी हालत देख वो शर्मा जाती है वो झटपट टॉप को नीचे करती है)- होगा नहीं क्या इतने ज़ोर से पकड़ता है क्या कोई ?
राहुल-सॉरी तनु ।
तनु-राहुल मुझे भी माफ कर दे मेरी वजह से तेरा हाथ कट गया । तू मम्मी को बता देना और डॉक्टर के पास चले जाना ।
राहुल-पागल है क्या मम्मी को बताऊंगा तो पता है कितनी डांट पड़ेगी दोनों को ,मैं अकेले ही चला जाऊँगा डॉक्टर के पास ।
तनु- मैं भी चलूँगी तेरे साथ शाम में मुझे मार्किट जाना है एक किताब लेने तब तू भी चलना ।
राहुल-ठीक है, अब तुम रेस्ट करो मेरी ट्यूशन का टाइम हो रहा है 6.30 के आसपास आऊँगा तब चलेंगे ।
राहुल और तनु पहली बार आपस में इतने प्यार से बात कर रहे थे । एक तरफ राहुल इतना सब होने के बाद भी खुश था तो दूसरी तरफ तनु एक उलझन थी । वो समझ नहीं पा रही थी कि वो क्यों राहुल के इतने करीब जा रही है जबकि वो मनोज के साथ रिलेशनशिप में है ।
दोस्तों आपको यह अपडेट कैसा लगा ज़रूर बताएँ।
Visit my story thread-:https://xossipy.com/thread-609.html